THE TAMING OF THE SHREW by William Shakespeare.

Readreviewtalk.com

About

कैथरीन,एक झगड़ालू औरत, पैडुआ के एक अमीर आदमी बैप्टिस्टा (Baptistal की सबसे बड़ी बेटी थी. वो एक बेकाबू, गुस्सैल नेचर की और बहुत ही तेज़ ज़बान वाली औरत थी जो अपने शहर पडुआ में और किसी नाम से नहीं बल्कि झगड़ालू कैथरीन “द श्रू के नाम से जानी जाती थी. ये लगता नहीं था, असल में असंभव सा था, कि कोई भी जेंटलमैन इस औरत से शादी के लिए आगे आएगा. इसलिए बपतिस्ता को इस बात के लिए दोष दिया गया कि दे कैथरीन की बहन, प्यारी बियांका के लिए आए हुए बढ़िया ऑफर को टालता हैं. वे बियांका के लिए आए लड़कों को बहाने से मना कर देते थे और कहते थे कि जैसे ही वे अपनी बड़ी बेटी के जिम्मेदारी को

पर एक बार ऐसा हुआ कि एक जेंटलमैन जिनका नाम पेट्रोकि त्म करेंगे, तभी अपनी छोटी बेटी के बारे में सोचेंगे, भी पीछे नहीं हटा और जब ये भरी तो 7 कि था, एक पत्नी की खोज में पौड़ी शहर आया. वो कैथरीन के गुस्से के बारे सुनकर वो अमीर और सुन्दर थी, उसने उस झगड़ालू औरत से शादी करने का सोचा और उसे एक नरमदिल पत्नी में में की ठान ली. असल में इस मुश्किल काम के लिए पेट्रोकियो के अलावा कोई भी लायक नहीं था जो कैथरीन की एनर्जी की बराबरी कर पाता. मिजाज़ और मज़ाकिया होने के सा के साथ साथ समझदार और सही जजमेंट करने वाला आदमी था. उसे अच्छी तरह पता था कि कैसे एक दो हसमुख, खुरा पास आदमी का दिखावा करना है जबकि वो अंदर से शांत था, वो गुस्से के नाटक को देखकर खुद पर पैशन और तेज़ से भरे हुए ही हंस सकता था, क्योंकि उसका अपना स्वभाव लापरवाह और सीधे-सादे आदमी जैसा था, उसने उस माहौल के बारे में इमेजिन किया जब उसकी शादी कैथरीन से होगी, अपने फैसले को सही मानते हुए उसने सोचा कि गुस्सैल कैथरीन को हासिल करने के लि पेट्रोकियो कैथरीन के पास गया पर उसे कैथरीन के तरीकों व को ही अपनाना होगा।

पर उससे पहले वो बैप्टिस्टा के पास जाकर उनके कोमल सी बेटी कैथरीन को शादी के लिए मनाने कि इज़ाज़त मांगी.

हाँ उसने जान बूझकर कैथरीन को कोमल कहा था और बड़े ही चतुराई से कहा कि वो वेरोना से इतनी दूर कैथरीन की अच्छी आदतों और नरमदिल स्वभाव के बारे में सुनकर उसका प्यार पाने आए है. कैथरीन के पिता, बैप्टिस्टा चाहते तो थे कि उनके बेटी की शादी हो पर उनको पेट्रोकियो को सच बताना पड़ा कि कैथरीन उसके ऑफर को बुरे तरीके से डुकरा देगी. जल्दी ही उनके सामने कैथरीन के कोमल नेचर का भी नमूना सामने आ गया जब कैथरीन के म्यूजिक टीचर भागते हुए कमरे में आए और शिकायत की कि कैथरीन ने उनका सर फोड़ क्योकि उन्होंने उसके परफॉरमेंस में कुछ गलती निकाली थी. बात को सुनते ही पेट्रोकियो ने कहा-” ये तो बहादुर लड़की है और मुझे इससे और भी ज्यादा प्यार हो गया है, मुझे इससे बात करने का इंतजार है”

जान बचाकर

पेट्रोकियो ने बेप्टिस्टा से कहा -” मुझे अपने काम की जल्दी है और में रोज़ कैथरीन को मनाने नहीं आ सकता. आपको पता ही है कि मेरे पिता नहीं है और उन्होंने मुझे ही अपने सारी जायदाद दी है. तो, बताइये कि अगर में आपकी बेटी से शादी कर लूँ तो आप मुझे दहेज़ में क्या देंगे?” बैप्टिस्टा ने सोचा कि उसका तरीका कुछ हद तक मुँहफट था पर कैथरीन से शादी के ऑफर से खुश होकर, उन्होंने कहा कि वे दहेज में बीस हज़ार काउन देंगे और मरने के बाद अपनी आधी जायदाद भी, इसके बाद, इस अजीब सी जोड़ी को इज़ाज़त मिल गई और बैप्टिस्टा ने जाकर अपनी बेटी को इस बारे में बताया

ताकि वो आकर , पेट्रोकियो के ऑफर को सुने,

पेट्रोकियो खुद को सेटल करते हुए सोच रहे थे कि कैसे उन्हें कैथरीन से अपने प्यार का इज़हार करना चाहिए. उसने सोचा कि जब वो आएगी तो मैं उसे अपनी बातों से लुभाऊँगा. अगर वो मुझे गलत कहेगी तो में उसे कहूँगा कि वो एक कोयल की तरह गाती है, अगर वो मुझ पर गुस्सा होगी तो मैं कहूंगा कि वो ओस कि बूंदों से भीगे गुलाब की तरह दिखती है, अगर वो मुझसे कुछ नहीं बोलेगी तो में उसके बात करने के तरीको की तारीफ़ करूँगा और अगर उसने मुझे चले जाने को कहा तो में उसे इस तरह से थैंक यू कहूंगा जैसे उसने मुझे वहाँ रुकने के लिए कहा हो.

फिर शाही तरीके से कैथरीन कमरे के अंदर आई. पेट्रोकियो ने उसे कहा- ” गुड मॉर्निंग कैट, मैंने सुना कि यही आपका नाम है कैथरीन को ये बात

पसंद नहीं आई और उसने कहा-” मेरे जानने वाले मुझे कैथरीन के नाम से बुलाते है.” पेट्रोकियो ने कहा- तुम झुूठी हो क्योंकि तुम्हारा नाम सिर्फ कैट

ही है , सुन्दर कैट और कभी- अपनी पली बनाने के ि कभी झगड़ालू कैट भी, लेकिन तुम इस पुरे शहर में सबसे सुन्दर हो और सब शहरों में तुम्हारी तारीफ़ सुनकर ही मैं तुम्हें मनाने आया है प अजीब हो चला था. कैथरीन अपने गुस्से से जता रही थी कि वाकई में उसे “श्रू नाम सही में मिला है जबकि पेट्रोकियो उसकी बातों ये कोर्टशिप बड़ा को प्यारा और विनम्र कहकर तारीफ़ करता रहा जब उसने उसके पिता को वहाँ आते सुना. पेट्रोकिओ ने जल्दी से कैथरीन का दिल जितने के लिए कहा चानेकार की बातों को छोड़ देना चाहिए, तुम्हारे पिता ने हम दोनों की शादी के लिए इज़ाज़त दे दी है, तुम्हारे दहेज़ के लिए भी

-” प्यारी कैथरीन, हमें इस

मान गए हैं, और तुम जब बैप्टिस्ट कमरे में घुसे, पेट्रोकियो ने उनसे कहा कि उनकी बेटी उससे बड़े ही अच्छे से मिली और उसने अगले संडे तक शादी का वादा किया है. शादी की बात से कैथरीन ने इंकार किया और कहा कि शादी से बेहतर है कि वो संडे को पेट्रोकियो को फांसी से झूलते हुए देखना चाहेगी. कैथरीन ने से । अपने पिता को डांटा कि वे उसकी शादी पेट्रोकियों जैसे पागल और हिंसक आदमी से करवाने की सोच रहे है,

में

पेट्रोकियों ने उसके पिता से कहा कि वे कैथरीन की बातों पर ध्यान न दें क्योंकि वो अपने पिता के सामने कबूलने में हिचकिचा रही है पर जब वे दोनों अकेले थे, उसे कैथरीन बहुत ही प्यारी लगी और उसने कैथरीन से कहा कैट, मुझे अपना हाथ दो, मैं वेनिस शहर जाकर तुम्हारे लिए शादी के कीमती कपडे लाऊंगा. शादी की दावत देंगे, और शादी में आए मेहमानों को अलविदा कहेंगे, मैं अंगूठियां ज़रूर लाऊंगा और साथ ही महंगे कपडे भी जो मेरी कैथरीन को पसंद आएंगे, मुझे किस करो कैट क्योंकि हम संडे को शादी करने वाले है, “

सडे को, शादी में आए सारे मेहमानों की भीड़ इकठ्ठा हो गई थी, पर पेट्रोकियो के पहुँचने तक उनको काफी इंतज़ार करना पड़ा. कैथरीन निराश होकर से पड़ी और उसने सोचा कि पेटोकियो अभी तक उसका मज़ाक ही बना रहे थे. आखिर में, पेटरोकियो पहुंच ही गया लेकिन वो अपने साथ कैथरीन से वादा किया हुआ कोई भी कीमती सामान नहीं लाया और न ही उसने दूल्हे के के कपड़े पहने थे, बल्कि अजीब अतरंगी कपड़े पहने हुए थे जिससे लगता था कि वो इतने ज़रूरी काम का मज़ाक बनाने आया है. पेट्रोकियो के नौकर और घोड़े जिसपर वे पेट्रोकियो को कपड़े बदलने के लिए कोई मना नहीं पाया, उसने कहा-” ‘कैथरीन वे चढ़कर आए थे, वे अच्छे कपड़े पहने हुए थे. किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं था, दे चर्च की तरफ चल पड़े पर पेटोकियो शादी करना है, मेरे कपड़ों से नहीं ये देखकर कि पेट्रोकियो को मुझसे – bf uura पूछा कि क्या वो कैथरीन को अपनी पत्नी मानते है, इसपर वो बहुत ज़ोर से चिल्लाया जिससे वहाँ सभी चकित हो गए, farher के हाथ से किताब भी अब भी पागल जैसा बना কनা हुआ था. जब चर्च के father ने उससे से मारा जिससे father और उनकी किताब दोनों ही नीचे गिर है यार तो गिर गई थी और जैसे ही father किताब उठाने के लिए झुके, पागल दूल्हे ने उन्हें ज़ोर पड़े. पूरी शादी के दौरान पेट्रोकियो अपने पैरों को पटकता रहा और बकता ही रहा जिससे केथरीन जैसी औरत भी डर और घबरा गई थी. जसी ही रहा शादी की रसम खत्म होने के बाद जब वे चर्च में ही थे, उसने वाइन मंगवाई और सबके हेल्थ के नाम पर पिया, फिर एक भरी हुए गिलास के अंदर पड़ी दिन सोप को चर्च हुए में काम करने वाले ऑफिसर के मुंह पर दे मारा. इस अजीब से ब्ताव का जवाब देते हुए पेट्रोकियो ने कहा कि जिस तरह से ऑफिसर की दाढ़ी हिली उससे लगा वो भूखा है और वो सोप मांग रहा है. ये तो ज़ाहिर था कि ऐसे पागलपन से भरी शादी पहले कभी नहीं हुई थी पर पेट्रोकियो लगा जैसे बो ने इस जंगलीपन को इसलिए अपनाया था क्योंकि ये अपनी झगड़ालू बीवी कैथरीन को काबू करने की चाल थी. যदा की एक:

उसका श्री. था. बैप्टिस्ट से शादी की एक शानदार दावत दी थी, लेकिन जब वे सब चर्च से वापस आयें, तब पेट्रोकियो ने कैथरीन को पकड़कर अपने इरादे की घोषणा करते हुए कहा कि वो अपनी पत्नी को तुरंत घर ले जाना चाहता है. उसके ससुर बैप्टिस्टा की कोई भी आपत्ति या रोक-टोक, या फिर कैथरीन के गुस्से से भरी बातें उसके इरादों को बदल नहीं सकती थी. अपने पति होने के अधिकार का दावा करते हुए वो अपनी पत्नी को अपनी इच्छा से ले जाना चाहता था और जल्दी-जल्दी कैथरीन को लेकर चल पड़ा. उसकी अटलता और हिम्मत के कारण किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की, पेट्रोकियो ने अपनी पत्नी को एक दुबले पतले बेचारे घोड़े पर चढ़ाया जिसे उसने जानबूझकर इस काम के लिए चुना था. वो और उसका नौकर भी ढंग से सवारी नहीं कर पाए और उबड़-खाबड़ रास्तों से होते हुए सफर किया. जब कैथरीन का घोड़ा लड़खड़ाकर गिरा तो पेट्रोकियो भागता हुआ जाता और बेचारे धके जानवर चिल्लाता जिससे वो जानवर और भी अपने बोझ के निचे डरकर खुद को घसीटने लगता. ऐसा लगता मानो वो दुनिया का सबसे प्यार करने वाला पत्ति है.

काफी देर तक एक धका देने वाली लम्बी सी यात्रा के बाद, जिसके दौरान कैथरीन ने बस पेट्रोकियो को अपने घोड़ों और नौकर पर चिल्लाते ही सुना था, अब वे पेट्रोकियों के घर पहुंच गए थे, पेट्रोकियो ने कैथरीन का स्वागत किया पर उसने ठाना कि उस रात कैथरीन को न ही आराम मिलेगा और न कोई खाना. वहाँ टेबल पर खाना परोसा गया पर पेट्रकियो ने उन सत्ता में नुक्स निकालने का नाटक किया, मीट को नीचे फेंका और अपने नौकरों से सबकुछ देने के लिए कहा. उसने ये कहा कि ये सब उसने कैथरीन के प्यार में किया क्योंकि उसे लगा कि कैथरीन इस तरह का बना हुआ मीट नहीं खा सकती जो अच्छे से ना माना हो.

इसके बाद जब थकी हारी और भूखी कैथरीन आराम करने गई तो पेट्रोकियो ने बिस्तर में भी नुक्स निकाला, चद्दर और तकिये को कमरे में बिखेर दिया ताकि कैथरीन मजबूर होकर कुर्सी पर बैठ जाए. इस कुर्सी पर अगर कैथरीन सो भी जाती तो पति पेट्रोकियो की ऊँची आवाज में चिल्लाने की आवाज सुनकर उठ जाती. वो अपने नौकरों पर सही बिस्तर न बनाने के कारण चिल्ला रहा था.

अगले दिन भी पेट्रोकियो ने वही बात दोहराई. वो कैथरीन से प्यार से बात तो करता था पर जैसे ही केथरीन कुछ खाने की कोशिश करती, वो खाने नुक्स निकाल कर उसे फिकवा देता. घमंडी कैथरीन ने ऐसे माहौल से मजबूर होकर नौकरों से चुपके से खाना लाने को कहा पर नौकरों ने कहा कि मालिक ने उन्हें बिना पूछे कैथरीन को भी देने से मना किया है. ये सुनकर कैथरीन बोली- “क्या उसने मुझे भूखा मारने के लिए शादी की है? मेरे पिता के घर में भिखारियों को खाना मिलता है, मैंने कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया और यहाँ मैं खाने के लिए भूखी हूँ, न सोने के कारण मेरा सर चकरा रहा क्योंकि मैं झगड़ो कारण उठ जाती हूँ और सबसे बड़ी बात जिसने मुझे ज्यादा तंग किया है वो ये हैं कि वो कहता है कि ये सत हो मेरे पार में कर रहा है जैसे अगर में रखाना खा लंगी और सो जाउंगी तो मैं मर जाउंगी, “इसी दौरान पेटरोकियों वहाँ आता है और ये साबित करने के लिए कि वो उसे भूखा नहीं रखना चाहत भूखा नहीं रखना चाहता था, थोड़ा सा खाना लाता है और सबसे जया कहता है-” प्यारी कैट कैसी हो? देखो मैं तुम्हारा कितना खयाल रखता हूँ, मैंने खुद तुम्हारे लिए मीट तैयार किया है. मुझे यकीन है कि मेरे इस काम को तुम धन्यवाद कहोगी. क्या हुआ? क्यों कुछ नहीं कह रही. अच्छा, तुम्हें मीट नहीं पसंद, मेरी सारी मेहनत बेकार चली गई.” ये कहते हुए उसने अपने नौकर से खाना वापस ले जाने को कहा, बहुत ज्यादा भूख ने कैधरीन के घमंड को कुछ कम कर दिया था गुस्से को दबाते हुए बोली- में हाथ जोड़ती हैं कि खाने को यहीं रहने दीजिये, पेट्रोकियो कैथरीन और भी इस और वो मन में ही । झुकाना चाहता था, उसने कहा- “एक बेकार सर्विस को भी धैक्स मिलता है तो इस मीट को हाथ लगाने से पहले मुझे भी थैंक्स मिलना चाहिए. इसको सुनकर, कैथरीन ने हिचकिचाते हुए कहा- “धैंक यू सर.” अब, पेट्रोकियों ने उसे तंग करने के लिए ज्यादा देर खाने नहीं दिया और कहा- “इस खाने को खाकर तुम्हारे कोमल से दिल को तसल्ली मिले कैट, जल्दी से खाओ, हमें तुम्हारे पिता के घर वापस जाना है, कीमती कपड़े और गहनों के साथ जश्न मनाएंगे. इस बात का भरोसा दिलाने के लिए कि वो ये सारी चीज़ें कैथरीन को देना चाहता है, उसने एक टेलर और व्यापारी को बुलाया जो अपने साथ कैथरीन के लिए मंगाए गए कुछ कपड़े लाये थे.

इससे पहले कि कैथरीन अपनी सारी भूख मिटाती, पेट्रोकियों ने उसके हाथ से खाने की प्लेट ली और अपने नौकर से वापस ले जाने के लिए कहा. उसने कहा- “क्या तुमने खाना खा लिया? इसी बीच व्यापारी ने एक टोपी देते हुए कहा -” ये रही आपके लिए खास बनाई गयी टोपी.” इस पर पेट्रोकियो ने गुस्से से कहा कि ये टोपी तो किसी छोटे से बर्तन में रखकर बनाई गयी है और ये किसी छोटे अखरोट के छिलके से बड़ी नहीं है जिसे सुनकर व्यापारी ने अपनी टोपी को वापस ले जाना चाहा.

तभी केथरीन बोली- में ये टोपी रखूंगी, सारी अच्छी औरतें ऐसी ही टोपी पहनती है.” पेट्रोकियो बोला- “तुम भी अच्छी बन जाओगी तो तुम्हें भी एक ऐसी ही टोपी मिलेगी पर तब तक नहीं.” जो भी थोड़ा खाना केथरीन ने खाया था, उससे उसका जोश थोड़ा बढ़ गया था और उसने कहा ” ऐसा क्यों यकीन है कि मुझे बोलने की आज़ादी है और में बोलूगी, मैं कोई छोटी बच्ची नहीं हूँ, तुम से बेहतर लोगों ने भी मुझे अपनी बात कहते हुए सुना सर ? मुझे य है और अगर तुम नहीं सुनना चाहते तो अपने कान बंद कर लो.” पेट्रोकियो इन कड़वी बातों को सुनना नहीं चाहता था क्योंकि अब उसे पता चल गया था कि वो अपनी पत्नी को कैसे काबू कर सकता है बजाय इसके कि वो उससे झगड़ा करें. इसलिए उसने कहा-” तुम सही कह रही हो. ये वाकई में एक बेकार टोपी है. इसे तुमने पसंद नहीं की इस बात पर मुझे तुमसे प्यार है.” कैथरीन ने कहा- ” तुम मुझसे प्यार करो या न करो, मैं तो कोई दूसरी नहीं , इसी टोपी को लूगी.” पेट्रोकियो ने उसकी बातों को सुनकर भी नासमझ बनते हुए कहा- ” तुम तो अपना गाउन देखना चाहती थी,”

टेलर ने आगे बढ़कर एक बढ़िया सी गाउन दिखाई जो उसने खुद बनाई थी. पेट्रोकियो चाहता था कि उसकी पत्नी को न गाउन मिले न ही टोपी, वो जानबूझकर दोनों चीजों में खामियां निकालता रहा और कहा- ” हे भगवान्! ये क्या चीज़ है , क्या तुम इसको गाउन की बाजू कहते हो? ये तो आधी लट्टू की तरह दिखता है, लगता है किसी ने apple – tart की तरह इसके कुरेदा है.” इस पर टेलर ने कहा- आप ही ने तो मुझे आजकल के फैशन के हिसाब से इस गाउन को बनाने के लिए कहा था”.

कैथरीन बोली- ” मैंने इससे बेहतर फैशन वाला गाउन कहीं नहीं देखा . पेट्रोकियो ने बस करते हुए , मन में सोचा कि इन लोगों को उनके सामान के लिए पैसे मिलने चाहिए, वो ऐसा इसलिए भी चाहता था क्योंकि उसने उन लोगों से बड़े ही अजीब बहाने बनाये थे और उनके साथ अजीब बर्ताव भी किया था वो गुस्सा दिखाते हुए और बुरा बोलते हुए उन दोनों का हाथ पकड़ कर बाहर ले गया. फिर पीछे मुड़कर उसने कैथरीन से कहा- ‘मेरी कैट, चलो हम बेकार कपड़ों में तुम्हारे पिता चलते है.” उसने घोड़े मंगाए और ये पक्का कर लिया कि वे सब डिनर तक अपने ससुर के पहुंच जायेंगे, जब उसने वहाँ जाने का तय किया तब वो सुबह चक्त नहीं दोपहर का था पेट्रोकियो की आदतों को बेहतर झेलते हुए कैथरीन ने नरमी से कहा- ” अभी दोपहर हो चुकि है और मैं आपके सामने हिम्मत करके दावा कर रही हूँ कि जब तक हम वहाँ देर रात पहुंचेंगे, डिनर का वक़्त हो चुका होगा.” पर, पेट्रोकियो को तो चाहिए था कि उसके पिता के घर लेकर जाने से पहले कैथरीन चुपचाप रहती और वही करती जो वो कह रहा हैं. जैसे वो सूर्य देव था जो समय को हुवम दे सकता था, उसने कहा कि वो उसी समय जाएगा जब वो चाहेगा.

पेट्रोकियो ने कहा- “लेकिन मैं जो भी कहता हूँ, तुम उसे मना कर देती हो इसलिए मैं आज नहीं जाऊंगा पर में अब जब भी जाऊँगा, उसी समय जाऊँगा जिस समय में कहूंगा.” दूसरा दिन बीता जब कैथरीन ने किसी की बात मानने की मज़बूरन प्रेक्टिस की. जब तक पेट्रोकियो कैथरीन के घमंड को नीचे नहीं लाया और जब वह किसी की बात को काटना नहीं भूल गई, तभी पेट्रोकिओ उसे उसके पिता के घर जाने दिया. इसलिए, जब वे सफर के लिए निकले तो रास्ते से ही वापस लौटने का डर था क्योंकि कैथरीन कहती कि पूप बड़ी तेज़ हैं जबकि पेट्रोकियों कहता कि दोपहर में ही चाँद निकल आया हैं.

पेट्रोकियो कहता हैं -” मैं अपने माँ का बेटा हूँ और तुम्हारे पिता के घर जाने से पहले अगर मैं कहता हूँ कि चाँद होगा तो चाँद ही निकला होगा और पेट्रोकियो ने ऐसा दिखाया जैसे वो वापस लौटना चाह रहा हैं, कैथरीन , जो झगड़ालू नहीं रह गई थी बल्कि एक आज्ञाकारी पत्नी बन चुकी थी, ने कहा मैं हाथ जोड़ती हूँ, चलो आगे बढ़ते हैं, अब तो हम काफी दूर आ गए हैं ये चाहे चाँद हो या सूरज हो, या जो तुम चाहो वही हैं, या तुम चाहो तो इसे सूरज कहूंगा तो सूरज .”

आहिदा से मोमबत्ती बना सकते हो, में बादा करता मैं भी इसे वही बलाऊंगी”

यही तो पेट्रोकियो ने साबित करने की ठानी थी इसलिए वो फिर से बोला- ” मैं कह रहा हूँ कि ये चाँद हैं.” तो कैधरीन झट से बोली- “हाँ, मुझे भी पता हैं। ये चाँद ही हैं.” पेट्रोकियो बोला- तुम झूठी हो, ये तो सूरज हैं.” “फिर तो ये सूरज ही हैं.”- कैथरीन ने जवाब दिया. “ये सूरज नहीं हैं अगर तुम कहते हो कि ये नहीं. तुम जो नाम इसे दोगे ये वही हैं और कैथरीन के लिए भी बही रहेगा”-केथरीन ने कहा. न को अब जबकि पेट्रोकियो ने सफर जारी रखने के लिए कैथरीन को काफी तरसाया था, पर ये देखने के लिए कि कैथरीन का ये नया मज़ाकिया अंदाज़ जैसे एक लम्बा चलने वाला हैं कि नहीं, वो रास्ते में एक बूढ़े आदमी से इस तरह मिला जैसे वो जवान लड़की हैं, और बुढ़े से कहा- ” गुड मॉर्निंग, सुन्दर से हस लड़की.” ये कहते हुए उसने कैथरीन से पूछा कि क्या उसने कभी इतनी गोरी लड़की देखी थी, वो ऐसा उस बूढ़े आदमी के गोरे गालों की तारीफ करते हुए कह रहा था, और उसके ऑँखों की तुलना उसने दो चमकते हुए तारों से की; और फिर बुढ़े से बोला- ” गोरी और प्यारी लड़की, गुड डे.” रहा था। पेट्रोकियो कैथरीन ा से कहा- प्यारी कैट ये इतनी सुंदर है कि तुम्हें इसकी सुंदरता के लिए इसे अपनाना चाहिए.” अब कैथरीन जो पेट्रोकियो के आगे बिलकुल हार चुकी थी, उसने फ़ौरन अपने पति की बात मान ली और उस बूढ़े आदमी से बोली- “सुन्दर जवान लड़की, तुम बहुत ही गोरी और प्यारी हो, तुम कहाँ जा रही हो? तुम्हारा घर कहाँ हैं? तुम्हारे माता-पिता तुम्हारे जैसे सुन्दर बेटी पाकर बहुत खुश होते होंगे.”

क्यों, अब क्या हुआ कैट पेट्रोकियों ने कहा, “तुम पागल तो नहीं हो गई. ये तो एक आदमी हैं, बूढ़ा और झुर्रियों वाला , कमजोर और मुरझाया हुआ, ये लड़की नहीं हैं जैसा तुम कह रही हो – वो फिर बोला.

इस पर कैथरीन ने कहा-” मुझे माफ़ कीजिये जेंटलमैन मेरी आँखे तेज़ धूप के कारण चौंधिया गई हैं, मुझे सब कुछ हरा ही दिख रहा हैं. आप मुझे अभी फादर जैसे दिख रहे हैं: आशा हैं आप मुझे इस गलती के लिए माफ़ करेंगे.”” ज़रूर कीजिये, अच्छे दादाजी “- पेटोकियो ने कहा, ” और ये बताओ कि आप किस तरफ जा रहे हैं, हमें खुशी होगी अगर हमें आपका साथ मिले, अगर आप हमारे तरफ ही जा रहे हो तो. बूढ़े जेंटलमैन ने कहा- ठीक हैं सर, और तुम खुशमिजाज़ लेडी, तुम्हारे साथ ये अजीब मुलाकात ने मुझे बड़ा हैरान किया हैं. मेरा नाम बीन्सेन्शिओ हैं। और में अपने बेटे से मिलने जा रहा हूँ जो मैडुआ शहर में रहता हैं. तब, पेट्रोकियो को पता चल गया कि ये बूढे जेंटलमैन, लुसेनशिओ, जिसकी शादी बेप्टिस्टा की छोटी बेटी बियांका से होने वाली थी, के पिता थे. पेट्रोकियो ने उस बूढ़े आदमी वीन्सेन्शिओ को ये बताकर खुश कर दिया कि उनका बेटा एक दौलतमंद की बेटी से शादी करने वाला हैं और वे सब खुशी-खुशी बैप्टिस्टा के घर पहुँच गए.

वहाँ घर के बाहर बहुत भीड़ लगी हुई थी जो लुसेनशिओ और बियांका की शादी मनाने आए हुए थे. बैप्टिस्टा ने कैथरीन की शादी के बाद, बियांका की शादी के लिए खुशी से सहमति दी थी. जब वे अंदर गए तो बैप्टिस्टा ने उन्हें शादी के दावत में वेलकम किया. वहाँ एक और नई शादी-शुदा जोड़ी बैठी थी- लुसेनशिओ, बियांका के पति और होरसेनशिओ, जो एक और नया शादी- शुदा आदमी धा. हौरसेनशिओ मज़ाक कर रहा था जो कि लगता था कि पेट्रोकियों की झगड़ालू पत्नी कैथरीन की तरफ इशारा था, और लगता था कि ये नए टूल्हे अपनी -अपनी पत्नियों के अच्छे स्वभाव से बड़े ही खुश धे. वे पेट्रोकियो की पसंद का मज़ाक बना रहे थे. पेट्रोकियों ने उनके मज़ाक पर तब तक ध्यान नहीं दिया जब तक सारी औरतें खाना खाकर आराम करने चले गई. फिर उसने देखा कि बैप्टिस्टा भी खुद वहाँ उस मजाक में शामिल होकर उसके खिलाफ हंस रहे थे.

पेट्रोकियो ने दावा किया कि उसकी पत्नी उन सबकी पलियों में सबसे ज्यादा आज्ञाकारी हैं. इस पर कैथरीन के पिता बैप्टिस्टा ने कहा- “दुःख की बात ये हैं कि तुमने सबसे ज़्यादा झगड़ालू लड़की से शादी की हैं.” “मैं कहता हूँ नहीं, ये सही नहीं है, “- पेट्रोकियो ने कहा. “ये भरोसा दिलाने के लिए कि मेरी बात सच क्यों न हम सब अपनी-अपनी पत्नियों को बुलावा भेजे और जिसकी पत्नी सबसे पहले आएगी वो ही शर्त को जीतेगा.” हैं, । इस शर्त र्स को बाकी के दोनों पति मान गए क्योंकि उनको भरोसा था कि उनकी अच्छी पत्निया, जिद्दी कैथरीन से ज्यादा आज्ञाकारी साबित होंगी, इसलिए उन्होंने 20 क्राउन की शर्त लगाई. इस पर पेट्रोकियो ने मस्ती में कहा कि इतने की शर्त तो मैं अपने बाज़ या फिर शिकारी कुत्ते के लिए लगाऊंगा पर अपनी पत्नी के लिए तो मैं इससे बीस गुना ज्यादा क्राउन की शर्त रख सकता हूँ. लूसेन्सिओ और और होरसेंसिओ ने सौ क्राउन की शर्त लगा ली और सबसे पहले लूसेन्सिओ ने अपने नौकर से बियांका को बुलावा भेजा, नौकर वापस आकर बोला -“सर, मालकिन ने कहलवाया है कि वे अभी बिजी हैं और नहीं आ सकती.” इस पर पेट्रोकियो ने कहा-“उसने कैसे कह दिया कि वो बिजी हैं,

और आ नहीं सकती. पत्नी के क्या ऐसे जवाब होते हैं? ये सुनकर सब पेट्रोकियों पर हंस पड़े और कहा कि अच्छा होगा अगर कहीं कैथरीन इससे भी बुरा बहाना न बना ले. बनाल.

अब, होरसेंसिओ बारी थी अपनी पत्नी को बुलवा भेजने की. उसने अपने नौकर से कहा- “जाओ, मेरी पत्नी से यहां आने का request करो.” “ओह हो, request करो “- पेट्रोकियो बोला, ” उसे आना ही पड़ेगा, सर “- होरसेंसिओ बोला, जब उसका नौकर उसकी पत्नी को लिए बिना ही वापस आया तो होरसेंसिओ हैरान रह गया और नौकर से पूछा ” मेरी पत्नी कहाँ हैं?” नौकर ने कहा- ” मालकिन ने कहा की आप अभी हंसी मज़ाक कर रहे इसलिए अभी नहीं आ सकती

पेट्रोकियो ने कहा-“ये तो बुरी है और फिर अपने नौकर से कहा- “जाओ अपनी मालकिन से कहो कि मैंने यहाँ आने की आज्ञा दी हैं, इससे पहले कि वहाँ बैठे लोग सोच पाते कि कैथरीन वहाँ नहीं पहुंचेगी, बेप्टिस्टा बोल पड़ा- ये रही कैथरीन.” कैथरीन वहाँ पहुँच कर धीरे से पेट्रोकियो से बोली- ” आप क्या चाहते हैं सर? आपने क्यों बुलावा भेजा हैं? पेट्रोकियो बोला- “तुम्हारी बहन और होरसेंसिओं के पत्नी कहाँ हैं? कैथरीन ने जवाब दिया-” वे आग के पास बैठकर बातें कर रही हैं.”” जाओ, उनको यहाँ ले आओ ” पेट्रोकियो ने कहा. कैथरीन बिना कुछ बोले अपने पति की बात को मानकर वहाँ से चली गई, ” ये तो अजूबा हैं “- लूसेन्सिओ ने कहा. ये वाकई में अजूबा हैं , इस अजूबे का क्या भविष्य हैं ?”- होरसेंसिओ ने कहा. “” इसका भविष्य खुशी और शान्ति हैं”- पेट्रोकियों ने जवाब दिया.

और प्यार हैं, शांत जिंदगी और सबकुछ अच्छा और खुशहाल हैं.” कैथरीन के पिता अपनी बेटी में ऐसा सुधार देखकर बहुत खुश हुए और कहा – ” पेट्रोकियो बेटा, तुमने ही ये शर्त जीती हैं और मैं भी बीस हजार क्राउन दहेज़ में दूंगा. ऐसा लग रहा है जैसे वो किसी और की ही बेटी हैं, वो ऐसे बदल गयी हैं जैसे वो कभी नहीं थी, “नहीं”- पेट्रोकियो बोला, ” मैं शर्त जीतूंगा पर पहले कैथरीन के और भी नए गुण और उसके आज्ञाकारी होने का सबूत दिखाना हैं.” तभी कैथरीन वहाँ उन दो पत्नियों को लेकर पहुंची, पेट्रोकियो बोला- “ये लो, तुम्हारी जिद्दी पत्नियों को कैदियों की तरह अपनी बातों से मनवाकर ले ये टोपी आई.” “कैथरीन, नीचे फेंक दी.

तुम्हारे लिए नहीं हैं, अपने इस बेकार सी टोपी को अपने पैरों के नीचे फेंक दो”- पेटोशियो बोला, कैथरीन ने फ़ौरन अपनी टोपी होरससिओ की पत्नी ने कहा- “क्या आपको मुझे यहाँ इस बेकार वजह से बुलाये बिना तसल्ली नहीं मिलती ?” बियांका ने भी कहा-” क्या इस मुर्ख काम के लिए बुलाया था? इसको सुनकर बियांका के पति ने कहा- “काश तुम्हारा भी मुर्ख काम होता. तुम्हारे इस काम के कारण मुझे हज़ारों क्राउन हारने पड़े.” ” ये तो तुम्हारी और भी बड़ी मुर्खता हैं”- बियांका बोली.

पेट्रोकियो ने कैथरीन से कहा-” तुम इन सब ज़िद्दी औरतों को सिखाओ कि इनके अपने पतियों के लिए क्या-क्या ज़िम्मेदारियाँ हैं.” और, वहाँ बैठे सब लोग को हैरान करने के लिए, इस बदले हुए झगड़ालू औरत ने पत्नी होने की ज़िम्मेदारी जैसे की आज्ञाकारी होने की बड़ी तारीफ की, उसने बिना जाने ही पेट्रोकियो की इच्छाओं को मानते हुए इसकी बड़ी प्रैक्टिस की थी. अब फिर से कैथरीन पैडुआ में मशहूर हो गई थी मगर पहले जैसे झगड़ालू यानी कैथरीन “द श्रु” की तरह नहीं, बल्कि पेडुआ शहर की सबसे आज्ञाकारी और ज़िम्मेदारी पत्नी कैथरीन के नाम से,

One Comment on “THE TAMING OF THE SHREW by William Shakespeare.”

  1. We are a group of volunteers and starting a new
    scheme in our community. Your website provided us with valuable information
    to work on. You have done an impressive job and our whole community will
    be grateful to you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *