About Book
इनमें से आप क्या चुनेंगे? मौत की सजा या जेल में पूरा जीवन ? एक बार एक बैंकर और एक वकील था जिन्होंने एक बेट लगाई कि उनमें से एक को 15 साल के लिए एक कमरे के अंदर बंद कर दिया जाएगा. कौन जीतेगा 2 मिलियन रूबल? अगर आपको लिटरेचर पसंद है, तो आपको ये बुक ज़रूर पढ़नी चाहिए. द बेट एन्टॉन चेखोव की सबसे बेस्ट नॉवेल में से एक है.
यह बुक किसे पढनी चाहिये
स्टूडेंट्स, टीचर्स, जो राइटर बनना चाहते हैं, ड्रामा /प्ले
लिखने वाले या कवि
आँथर के बारे में
एंटोन चेखोव एक रस्सियन डॉक्टर, प्ले राइटर और शार्ट स्टोरी राइटर हैं. उन्होंने एक बार कहा था कि दवा उनकी पत्नी और लिटरेचर उनकी मिस्ट्रेस है.चेखोव के प्ले और शार्ट स्टोरीज़ को मास्टरपीस मना जाता है .
“द बेट”
पतझड़ की एक काली रात थी. ओल्ड बैंकर अपनी स्टडी के एक कोने से दुसरे कोने तक बेसब्री से चक्कर काट रहा था. उसके माईड में उस पार्टी की यादे घूम रही थी जो उसने आज से पन्द्रह साल पहले दी थी. उस पार्टी में एक से बढ़कर एक क्लेवर लोग आये थे और बड़ी इंट्रेस्टिंग सी बाते हो रही भी. और टॉपिक्स के अलावा केपिटल पनिशमेंट पर भी डिस्कसन चल रहा था. गेस्ट में कुछ स्कोलार्स और जर्नलिस्ट भी शामिल थे. पार्टी में मौजूद ज़्यादातर लोगो ने केपिटल पनिशमेंट को डिसअपूच ही किया था क्योंकि कई सारे लोगो को लगता था कि केपिटल पनिशमेंट सजा देने का एक बेहद आउटडेटेड तरीका हो गया है जोकि एक क्रीशीचियन (Christian) स्टेट में अनफिट और इमोरल (immoral है. कुछ लोगो का तो ये भी मानना था कि पूरी दुनिया में केपिटल पनिशमेंट को लाइफ इप्रिज़मेंट से रिप्लेस कर दिया जाए.
‘मै आपकी बात से एगी नहीं करता” होस्ट ने कहा, “मेरे हिसाब से ना तो केपिटल पनिशमेंट और ना ही लाइफ इम्प्रिज्मेंट (lfe- Iimprisonment) बल्कि अगर कोई जज करे…और खुद के एक्सपीरियेंस से मेरा ये ओपिनियन है कि केपिटल पनिशमेंट लाइफ इम्प्रिज्मेंट से ज्यादा मोरल और हुयूमेन (humane) तरीका है. क्योंकि एक्जीक्यूशन (Execution) में तो इंसान तुरंत मर जाता है लेकिन लाइफ इम्प्रिज्मेंट उसे घुट-घुट कर मरने पर मजबूर कर देती है. तो ज्यादा हुयूमेन एक्जीक्यूशनर (humane executioner) कौन हुआ? जो आपको एक झटके में मार दे या वो जो तड़पा तड़पा कर आपकी जान ले वो भी सालो तक ?
दोनों ही तरीके एक जैसे इमोरल है (immoral) एक गेस्ट बोला” क्योंकि दोनों का पर्पज सेम है, इंसान की जान लेना. स्टेट कोई गॉंड नहीं है जो लोगो की जान लेता फिरे, जो चीज़ ये दे नहीं सकता वो ले कैसे सकता है ? इस ग्रुप में एक साल का यंग लॉयर भी जब उसका ओपिनियन पुछा गया तो वो बोला” केपिटल पनिशमेंट और लाइफ इम्प्रिज्मेंट दोनों ही इमोरल है (immoral), लेकिन अगर मुझे किसी एक को चूज़ करना पड़े तो तो में सनली (certainly) सेकंड वाले को ही चूज़ करूंगा. जिंदा रहना मर जाने से तो लाख गुना बैटर है.
वहां इस टॉपिक पर एक लाइवली डिस्कसन (lively discussion) चल पड़ा. बैंकर जो तब यंग और ज्यादा नर्वस था अचानक उसने अपना टेम्पर खो दिया. जोर से टेबल पर मुक्का मारते हुए वो यंग लॉयर की तरफ मुड़ा और उस पर चिल्लाया: ये झूठ है, मै तुमसे 2 मिलियन की बेट (bet) लगाता हूँ कि तुम जेल में मुश्किल से 5 साल भी नहीं टिकोगे”, “अगर बात इतनी सीरियस है तो ठीक है, मै भी बेट लगाता हूँ कि मै 5 नहीं बल्कि 15 साल जेल में गुजार सकता हूँ””15 साल! ओके डन (Done) बैंकर जोर से बोला” जेंटलमेन (Centlemen) मै 2 मिलियन की शर्त लगाता हूँ” “मै एग्री हूँ, तुम 2 मिलियन दांव पे लगा रहे हो और में अपनी फ्रीडम: लॉयर ने कहा. और इस तरह बहस की गर्मा-गर्मी में एक बै सिर-पैर की बेट लग गयी.
वो बिगड़ा और बदमिजाज़ बैंकर जिसके पास उस टाइम कई मिलियन डॉलर थे, बड़ी खुशी से बैठ गया और सपर के टाइम वो लॉयर से मज़ाक में बोला” इससे पहले कि देर हो जाए, होश में आ जाओ यंग मेन, दो मिलियन डॉलर मेरे लिए कुछ भी नहीं है लेकिन तुम्हारी लाइफ के 3-4 बेस्ट इयर बर्बाद हो जायेंगे. हां, मै 5-4 साल ही बोल रहा हूँ क्योंकि उससे ज्यादा तो तुम टिक भी नहीं पाओगे. और ये भी मत भूलो, दुखी आदमी कि वोलंटरी (voluntary एन्फोस्स्ड इम्प्रिज्मेंट (enforced imprisonment) से कही ज्यादा भारी होती है. तुम कभी भी खुद को जेल से आज़ाद कर सकते हो, ये आईडिया ही तुम्हारी सारी लाइफ बर्बाद कर देगा. मुझे तो तुम पर तरस आता है, और आज फिर से वही पुरानी यादे ताज़ा हो गयी थी.
अपने स्टडीरूम के एक कोने से दुसरे कोने तक चक्कर काटते हुए उस बैंकर को सारी बाते याद आने लगी और उसने खुद से पुछा” “क्यों मैंने वो बेट लगाई? इससे मुझे क्या मिला? उस बेचारे लॉयर ने अपनी लाइफ के 15 साल खो दिए और मैंने 2 मिलियन डॉलर. क्या इससे ये प्रुव हो सकेगा कि केपिअल पनिशमेंट लाइफ इम्प्रिज्मेंट से बैटर है या बुरी है? नहीं, कभी भी नहीं, ये सब एक बकवास है. मेरे जैसे अमीर आदमी के लिए ये बस टाइम पास था और उस लॉयर को पैसो का लालच! बस और कुछ नहीं.
एक बार फिर वो बीती बातों में खो गया, उसे याद आया कि उस शाम पार्टी के बाद क्या हुआ था. ये डिसाइड किया गया कि वो लॉयर बैंकर के घर के गार्डेन विंग में स्ट्रिक (strict) ऑब्जरवेशन (observation में रहेगा. जेल की टाइम पीरियड के दौरान उसे किसी से मिलने जुलने नहीं दिया जाएगा और ना ही वो किसी से बात कर सकेगा. उसे न्यूज़ पेपर और लैटर्स भी नहीं दिए जायेगे. बस उसे एक म्यूज़िकल इंस्ट्रमेंट (musicallnstrument) रखने, बुक्स पढ़ने, लैटर लिखने, वाइन पीने और स्मोक करने की परमिशान मिलेगी. और एग्रीमेंट के हिसाब से उसे सिर्फ साइलेंट कम्यूनिकेशन यानी सिर्फ इशारों में ही बात करनी होगी. और उसकी कोठरी में एक छोटी सी विंडो बनाई गयी ताकि बाहर की दुनिया देख सके.
और उसे जो भी जरूरत की चीज़ उसे चाहिए हो जैसे बुक्स, म्यूजिक और वाइन वगैरह वो उस विंडो के धरू नोट भेजकर मंगा सकता था, और एग्रीमेंट (agreement) के हिसाब से उसके हर मिनट की डिटेल्स रखी जाएगी ताकि उस पर कड़ी नजर रखी जा सके और उस लॉयर को नवम्बर 14, 1870, एक्जेक्ट 12 बजे से लेकर 14 नवंबर, 1885, 12 बजे तक नज़रबंद रहना था. और इस बेट में ये भी कंडीशन थी कि अगर वो इस टाइम पीरियड में कैद से सिर्फ दो मिनट पहले भी बाहर निकला तो बैंकर उसे 2 मिलियन नहीं देगा. उस लॉयर के शोर्ट नोट्स से पता चलता था कि अपने इम्प्रिज्मेंट के फर्स्ट इयर में उसे बहुत ज्यादा बोरियत और लोनलीनेस फील हुई. उसके विंग से रात दिन पियानो की आवाज़े आतीं थी. उसने वाइन और टोबेको भी नहीं ली.
उसने लिखा था” वाइन, डिजायर्स (desires) जगाती है और डिजायर्स एक प्रिजनर की सबसे बड़ी दुश्मन है. और सबसे बड़ी बात कि अकेले बैठकर बढ़िया वाइन पीना बहुत बोरिंग लगता है और टोबेको की बू पूरे कमरे में फ़ैल जाती है. पहले साल में लॉयर को पढने के लिए ह्ल्की-फुलकी बुक्स प्रोवाइड की गयी जैसे लव स्टोरीज़, क्राइम और फैंटेसीज, कॉमेडी टाइप की स्टोरीज़ सेकंड इयर में पियानो का साउंड आना कम हो गया था और लॉयर पढ़ने के लिए सिर्फ क्लासिक बुक्स ही मांगता था. फिर फिफ्थ इयर में म्यूजिक फिर से चालू हो गया और प्रिजनर वाइन भी डिमांड करता था,
जो लोग उस पर नजर रख रहे थे उन्होंने बताया कि इस दौरान उसने बस खाया, पीया और बेड पे पड़ा रहा वो जम्हाईयां लेता था और गुस्से में खुद से बडबड करता था, उसने बुवस पढना छोड़ दिया था. कभी-कभी रात में उठकर वो लिखने बैठ जाता था. दो खूब देर तक लिखता रहता लेकिन मोर्निंग में सब फाड़ देता था. और कई बार तो उसके रोने की आवाज़े भी आती थी. फिर सिव्स्थ इयर के सेकंड हाफ आते आते प्रिजनर ने खूब दिल लगाकर स्टडी करना शुरू कर दिया. वो लेंगुयेजेस (languages), फिलोसफी ( philosophy) और हिस्ट्री पढने लगा था. ये सारे सब्जेक्ट्स पढने में वो इतनी बुरी तरह डूब गया कि बैंकर के पास उसे देने के लिए बुक्स कम पड गयी थी. और उसकी रिक्वेस्ट (request) पर चार साल के टाइम में ही उसे सिक्स हंड्रेड वोल्यूम्स प्रोवाइड कराई गयी.
अभी उसका ये पैसन चल ही रहा था कि बैंकर को प्रिजनर से एक लैटर मिला जिसमें लिखा था” माई डियर गेलर (gaoler) मै ये लाइस सिक्स लंगुयेज़ (languages) में लिख रहा हूँ, तुम इन्हें एक्सपर्ट्स (experts) को दिखाना और अगर उन्हें इसमें एक भी मिस्टेक नहीं मिली तो प्लीज़ गार्डन में एक गन फायर करने का आर्डर दे देना ताकि मुझे पता चल जाये कि मेरी मेहनत पानी में नही गयी है. हर ऐज और हर कंट्री के जीनियस डिफरेंट लेंगुयेज़ बोलते है लेकिन सबके अंदर वही सेम फ्लेम जलती है. ओह, काश तुम्हे मेरी इस हेवनली हेप्पीनेस (heavenly happiness) का पता चलता जो मै अब फील करता हूँ”” बाद में फ्रिजनर की विश पूरी करने के लिए बैंकर ने गार्डन में दो गन शॉट फायर करने के आर्डर दिए.
और फिर दस साल गुजर गए. अब लॉयर अपनी टेबल पर बैठकर न्यू टेस्टामेंट पढ़ता रहता था. बैंकर कों ये बात बड़ी अजीब लगी क्योंकि जो आदमी चार साल में सिक्स हंड्रेड वोल्यूम्स खत्म कर चूका था वो एक पतली और ईजी सी बुक पढ़ने में इतना टाइम क्यों लगा रहा था. न्यू टेस्टामेंट पढ़ने के बाद अब हिस्ट्री ऑफ रिलिजन और थियोलोजी (theology) की बुक्स आ गयी थी. अपने कनफाइनमेंट (confinement) के लास्ट दो सालो में प्रिजनर ने काफी सारी बुक्स पढ़ी और भी धडाधड एक के बाद एक. और अब वो नेचुरल साइंस पढ़ रहा था,
फिर बाईरन (Eyron) या शेक्सपियर (Shakespeare). फिर वो नोट्स भेजकर एक साथ केमिस्ट्री और मेडिसीन की बुक्स और कोई नावेल और फिलोसफी(philosophy या थियोलोजी (theology पर ट्रीटीज़ (treatise) मंगावाता था. वो बुक्स पढ़ने में ऐसे बिजी था जैसे कि किसी समुद्र में गोते खा रहा हो और अपनी लाइफ सेव करने के लिए एक के बाद एक बुक का सहारा ले रहा हो.
बैंकर को ये सब कुछ रह-रह कर याद आ रहा था, उसने अपने दिल में सोचा: कल ठीक बारह बजे उसे अपनी फ्रीडम मिल जायेगी. और एग्रीमेंट के हिसाब से मुझे उसे 2 मिलियन देने होंगे. अगर मै पैसे देता हूँ तो मेरे पास कुछ नहीं बचेगा, मैं बर्बाँद हो जाऊँगा…हमेशा के लिए…पंद्रह साल पहले बात दूसरी थी. तब उसके पास बहुत पैसा था लेकिन आज वो खुद से पूछने से डरता है कि उसके पास पैसा ज्यादा है या कर्जा, स्टोक एक्सचेंज में रिस्क लेकर, गेम्ब्लिग में पैसा लगाकर और अपनी फिजूलखर्ची की वजह से वो आज इस हालत में पहुँच गया था. बुढापे में भी उसके शौक कम नहीं हुए थे इसीलिए उसका ये कारोबर धीरे-धीरे टप्प होता गया. दो कभी फियरलेस, सेल्फ कॉफिडेंट और प्राउड मेन हुआ करता था मगर आज सिर्फ एक ऑर्डिनरी बैंकर बनके रह गया था जो मार्किट के हर राइज़ और फाल से खुद भी हिल जाता था,
‘ये मनहूस बेट (bet) ओल्ड बैंकर खुद से बडबडाया, दुखी होकर उसने अपना सर पकड़ लिया, “ये आदमी मर क्यों नहीं गया? वो अभी सिर्फ चालीस साल का है. अब ये मेरा बचा-खुचा पैसा भी हडप जाएगा, शादी करेगा, लाइफ एन्जॉय करेगा, स्टोक एक्सचेंज में पैसा लगाएगा, मज़े की लाइफ जियेगा, और मै? मै एक बैगर की तरह देखता रहूँगा और चिढ़ता रहूँगा और ये इंसान हर रोज़ मुझे एक ही बात सुनाएगा; “आपकी वजह से मुझे लाइफ की हर खुशी मिली है, इसलिए अब मेरी बारी है आपकी हेल्प करने की नहीं! ऐसा नहीं हो सकता. बहुत हो गया अब! अब बस एक रास्ता बचा है बैंकरप्सी (bankruptcy) और बेइज्जती से बचने का- और वो ये कि इस आदमी को मरना होगा. तभी क्लोकघड़ी की आवाज़ आई, तीन बज चुके थे. घर में सब गहरी नींद सो रहे थे. चारो तरफ खामोशी थी,
विंडो के बाहर पेड़ों के सरसराने की आवाज़े आ रही थी. बड़ी खामोशी से उसने अपने सेफ(5afe) से उस दरवाजे की चाबी निकाल जो पन्द्रह सालो से बंद था. उसने चाबी अपनी ओवरकोट की पॉकेट में रखी और घर से बाहर निकल बारिश हो रही थी और पूरा गार्डन अँधेरे में डूबा हुआ था.बर्फ जैसी ठंडी हवा में सायं-सायं करते पेड़ हिल रहे थे. उस डार्क अँचेरी रात में बैंकर को ना तो ग्राउंड दिखा, ना व्हाईट स्टेच्यूज (white statues} और ना ही गार्डन विंग या पेड़, वो बड़ी मुश्किल से चलकर गार्डन विंग के पास पहुंचा और वाचमेन को दो बार आवाज़ दी, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला. खराब मौसम के चलते वाचमेन भी शायद किचेन या ग्रीनहाउस में जाकर सो चूका था.
“अगर मुझमे अपनी इंटेशन पूरी करने की हिम्मत है तो पहला शक वाचमेन पर ही जाएगा” ओल्ड मेन ने सोचा.वो अँचेरे में सीढ़ीयों को पकड़कर अपना रास्ता टटोलता हुआ दरवाजे तक पहुंचा और गार्डेनविंग के हाल में घुस गया. फिर वो एक नेरो पैसेज (narrow passage) में धुस गया, उसने मैचबोक्स निकाला और एक माचिस जलाई. चारों ओर सुनसान था. वहां बगैर किसी बेड-क्लोध के एक बेड पड़ा था. एक डार्क कोने में एक आइरन स्टोव (Iron stove) रखा था. प्रिजनर के रूम में खुलने वाले डोर में सील लगी हुई थी. ओल्ड मेन के हाथ की माचिस अब बुझ चुकी थी, टेशन से काँपते हुए उसने छोटी सी विंडो से अंदर झांक कर देखा. प्रिजनर के रूम में एक कैंडल की फेड सी लाईट फैली थी.
जबकि वो खुद एक टेबल पर बैठा था. बस उसकी बैक, सर के बाल और हाथ दिख रहे थे. रूम में बस एक कारपेट, एक टेबल और दो चैयर्स थी और कुछ ओपन बुक्स इधर-उधर फैली हुई पड़ी थी. बैंकर उसे पांच मिनट से एकटक देख रहा था लेकिन प्रिजनर अपनी पोजीशन से एक बार भी नहीं हिला. फिफ्टीन इयर्स के कनफाइनमेंट (confinement) ने उसे एक चुपचाप एक जगह पर बैठना सिखा दिया था.
बैंकर ने फिंगर से विंडो पर टेप किया लेकिन प्रिजनर ने फिर भी कोई रिस्पोंस नहीं दिया, अब बैंकर ने बड़ी केयरफुली डोर की सील तोड़ी और लॉक में चाबी घुमाई. जंग लगे लॉक से एक भारी आवाज़ आई और खट से दरवाज़ा खुल गया. बैंकर एक्स्पेक्ट कर रहा था कि दरवाज़ा खुलने पर लॉयर हैरानी से रिएक्ट करेगा, खुशी से चीखेगा या पलट कर देखेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, तीन मिनट यूँ ही गुजर गए. रूम में अभी भी उतना ही सन्नाटा था जितना डोर ओपन होने से पहले था. टेबल के सामने एक आदमी बैठा था लेकिन किसी ऑर्डिनेरी हयूमन से एकदम अलग खिची हुई स्किन वाला बस एक स्केलेटन था, बाल औरतों की तरह लम्बे और कली, उसकी बेतरतीब दाड़ी फैली हुई थी उसके फेस का कलर येल्लो पड़ चुका, गाल अंदर की तरफ धंसे हुए, पीठ एकदम पतली और लम्बी. दोनों हाथो में उसने अपना बालो वाला सर पकड़ा हुआ था और उसके हाथ इतने स्किनी और हड्डी जैसे थे कि देखते हुए भी डर लग रहा था. कुल मिलाकर अगर कोई उसका झुरीदार फेस देखता तो मान ही नहीं सकता था कि वो अभी सिर्फ चालीस साल का है. वो टेबल पर सर झुकाए बैठा था. उसके सामने एक पेपर की शीट रखी थी जिसपर स्माल हैण्ड राइटिंग में कुछ लिखा था, “पूअर डेविल (Poor devil) बैंकर ने अपने दिल में कहा” बेचारा शायद मिलियन डॉलर के सपने ले रहा बस एक हल्का सा धक्का देकर इसे बेड में पटकना है.
और फिर मैं एक चुटकी में पिलो (pillow) से इसका गला घोंट डालूँगा, लोगों को जरा सा भी शक नहीं होगा कि ये अननेचुरल डेथ (unnatural death.) है. चाहे कितनी भी केयरफुल एक्जामिनेशन हो किसी को कोई सबूत नहीं मिलेगा. लेकिन पहले पढ़ तो लूँ कि इसने इस कागज़ में लिखा क्या है? बैंकर ने टेबल से वो शीट उठाई और पढ़ने लगा: “कल रात ठीक बराह बजे मुझे फ्रीडम मिल जाएगा. मैं भी कॉमन लोगों की तरह एक आजाद लाइफ जी सकूँगा. लेकिन ये रूम छोड़ने से पहले और सुबह का सूरज देखने से पहले मैं तुम्हें कुछ कहना चाहूँगा. मैं अपने पूरे होशो-हवास में और गॉड की कसम खाकर ये डीक्लेयर (declare) करता हूँ कि मुझे इस फ्रीडम, लाइफ, हेल्थ और दुनिया की सारी खुशियाँ जो किताबो में बताई गयी है, मुझे इन सब की कोई चाहत नहीं है.
पन्द्रह सालो तक मैंने दिल लगाकर किताबें पढ़ी और दुनिया की हर खुशी को जीया है. इन किताबों के ज़रिये मैंने सब कुछ एक्स्पिरियेश कर लिया है. मैंने बढ़िया से बढ़िया वाइन पी, गाने गाये, जंगली सुवर और हिरनों का शिकार किया, और जन्नत की हुरों से प्यार किया है. हसीन औरते रोज़ मेरे सपनों में आकर मुखे परियों की मदहोश दुनिया में ले जाती थी. तुम्हारी इन किताबों के जरिये में ऊँचे-ऊँचे पहाड़ो पर चढ़ा हूँ, माउंट ब्लांक (Mont Blanc) और एल्ब्ुज़ (EIbruz) पर चढकर मैंने वहां से सूरज को उगते हुए देखा है और शाम ढलती हुई देखी है.
मैंने उन पहाड़ो और समुद्र को पर्पल गोल्ड कलर में बदलते देखा है. मैंने अपने सर के उपर आसमान में बादलो के बीच चमकती बिजली देखी है और हरे भरे जगलो, नदियों, झीलों को और शहरों को देखा है. मैंने जलपरियों को गाते हुए सुना है और मुरली की मीठी तान सुनी है. मैंने खूबसूरत डेविल के पखो को छुआ है जो मुझे गॉड की बाते बताने आया था… तुम्हारी इन किताबो के ज़रिये मै जन्नत की गहराई तक पहुंचा हूँ, मैंने जादू देखा है, मैंने शहरों को जलाकर खाक कर दिया है, मैंने नए-नए रिलिजन (relig ion) बनाये और सारी दुनिया को अपनी मुट्ठी में कर लिया है,
तुम्हारी बुक्स ने मुझे एक विजडम दी है. सदियों से जो कुछ इंसान ने जाना समझा है वो सब मेरी छोटी सी खोपड़ी में केद है. और मै ये भी जानता हूँ कि अब मैं तुम सबसे कहीं ज्यादा अक्लमंद हूँ. “और अब मै तुम्हारी इन किताबो, दुनिया के हर सुख को और हर तमन्ना को ठुकराता हूँ. हर चीज़ बेमतलब है, आँखों का धोखा है. ये दुनिया बस एक मिराज़ (mirage) है और इसके सिवा कुछ भी नहीं है. बेशक तुम्हे खुद पे प्राउड होगा, बेशक तुम अक्लमंद और खूबसूरत होगे मगर ये मत भूलो कि मौत एक दिन तुम्हे मिटा देगी. तुम्हारा नामो-निशो भी नहीं बचेगा और तुम्हारा बीता हुआ कल और आने वाला कल सब मिट जाएगा, तुम्हारी सारी अक्ल और अकड एक दिन मिट्टी में मिल जायेगी.
तुम पागल हो जो तुमने एक गलत रास्ता पकड़ा है, तुमने झूठ को हमेशा सच समझा और बदसूरती को खूबसूरती समझ लिया, जैसे तुम हैरत में पड़ जाओगे अगर कभी अचानक पेड़ो पे एप्पल और ओरेंज के बदले छिपकलियाँ या मेंदक उग जाये और गुलाबो से घोड़े के पसीने की बदबू आने लगे, ठीक ऐसे ही में भी तुम्हे देखकर हैरान हूँ कि तुमने हेवन के बदले इस धरती को चुना. तुम जैसे हो जो भी मैं तुम्हे जानना नहीं चाहता. इसलिए आज में तुमको दिखा देना चाहता हूँ कि जिस चीज़ के पीछे तुम मरते हो, मुझे उसकी ज़रा भी परवाह नहीं है. मैं उन दो मिलियंस पर लात मारता हूँ जो कभी मुझे जन्नत का सपना दिखाते थे. मुझे इस पैसे से नफरत है. इस पर मेरा जो राइट बनता था आज मै उसे खुद ही छोड़ रहा हूँ, और मैं अपने फिक्स टाइम से 5 मिनट पहले बाहर निकल जाऊँगा ताकिये एग्रीमेंट ऑटोमेटिकली टूट जाए.”
बैंकर ने ये सब कुछ पढ़ा और पेपर की शीट वहीं टेबल पे रख दी. उसने प्रिजनर के माथे पर एक किस दिया और रोने लगा. फिर वो विंग से बाहर निकल आया, उसे लाइफ में बड़े-बड़े लोस हुए थे लेकिन खुद को कभी भी इतना हारा हुआ फील नहीं किया जितना कि वो आज कर रहा था. घर आकर वो अपने बेड पे लेट गया मगर बेशुमार दर्द और आंसूओं ने उसे सोने नहीं दिया. नेक्स्ट मोर्निंग बेचारा वाचमेन भागता हुआ उसके पास आया और बताया कि उसने प्रिजनर को विंडो के रास्ते गार्डन में जाते हुए देखा था. वो गेट तक पहुंचा और वहां से जाने कहाँ गायब हो गया, अपने सर्वेन्ट्स के साथ बैंकर तुरंत से विंग में पहुंचा तो देखा कि प्रिज़नर के एस्केप (escape की खबर एकदम सच बेकार की अफवाहों से बचने के लिए उसने चुपके दो पेपर टेबल से उठा लिया और वापस आकर अपने सेफ के लॉकर में बंद कर दिया.