Book Summary
क्या आपको नहीं लगता कि इन्सान की लाइफ में कई सारी मिस्ट्रीज़ है? और सबसे बड़ी मिस्ट्री तो ये है कि आखिर हम इस दुनिया में आये क्यों है? हमारे पैदा होने का मकसद क्या है? ये क्वेश्चन बड़ा डिफिकल्ट है पर जिस दिन आपको इसका आंसर मिल जायेगा उस दिन आपकी आँखे खुल जायेंगी. तो अगर आपको भी जवाब जानना है तो ये बुक एक बार पढ़के देखिए.
ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए?
Is summary ko kaun padhega?
- ये बुक हर किसी के लिए है चाहे वो किसी भी फील्ड का हो
- हर वो इंसान जिसे लाइफ में इंस्पिरेशन चाहिए
ऑथर के बारे में
रिक वारेन एक अमेरिकन पास्टर और ऑथर है. वो अमेरिका के 6वे नंबर के सबसे बड़े चर्च सैडलबैक के फाउंडर है. उनकी बुक "पर्पज ड्राइवन लाइफ" न्यू यॉर्क टाइम की बेस्ट सेलिंग बुक है जिसकी अब तक पूरी दुनिया में 30 मिलियन से भी ज्यादा कॉपीज़ बिक चुकी है.
परिचय (Introduction)
क्या आप जानते है आप इस दुनिया में किसलिए आये हो? आपका पर्पज क्या है? जब मरने के बाद आपसे पुछा जाएगा कि आपने अपनी लाइफ में क्या अचीव किया तो आप क्या जवाब दोगे?
दुनिया में बहुत सारे इंटेलिजेंट लोगो ने इस क्वेश्चन का आंसर ढूँढ़ने की बहुत कोशिश की है. हमे डेवलप हुए बहुत साल हो चुके है लेकिन हमे अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं मिला है. वैसे हर इंसान इस सवाल का अलग जवाब देगा कि आखिर वो इस दुनिया में क्यों आया है?
हम इस दुनिया में क्यों आये है? ये एक ऐसा टॉपिक है जिस पर सदियों से बहस होती रही है और आज भी हो रही हैं. दुनिया में ना जाने कितने ही फिलोसफर्स और थिंकर्स इस सवाल का जवाब ढूढ़ने की कोशिश कर चुके है पर कोई नतीज़ा नहीं निकला.
इस बुक में हम ये भी पढेंगे कि कैसे गॉड भी सदियों पुरानी चली आ रही इस बहस का एक हिस्सा है. लेकिन साथ ही ये बुक हमे हमारे रियल पर्पज को समझने में हेल्प करती है. इसके अलावा इस बुक को पढ़कर हमे एक पर्पजफुल लाइफ जीने के तरीकों के बारे में पता चलेगा.
"एक पर्पजफुल लाइफ क्या है" अगर आपको इस सवाल का जवाब मालूम है तो भी ये बुक आपको एक बार तो जरूर पढ़नी चाहिए. क्या पता ये आपके चीजों को देखने का पर्सपेक्टिव ही चेंज कर दे.
तो क्या अब आप रेडी है एक पर्पज ड्राइवन लाइफ जीने के लिए?
हर चीज़ भगवान् से शुरू होती है
शायद आप सोचते हो कि आपकी लाइफ का पर्पज सिर्फ खुश रहना है या सक्सेसफुल बनना है तो आप गलत सोच रहे हो. दरअसल जब हम एक सेल्फिश पर्सपेक्टिव से सोचने लगते है तो हम अपना लाइफ पर्पज भी गलत चूज़ कर लेते है.
फिर हम खुद से पूछते रहते है कि मुझे लाइफ में क्या करना है, क्या बनना है?' और यही कन्फ्यूजन हमे कहीं का नही छोड़ती, जो लोग सिर्फ और सिर्फ खुद के बारे में सोचते है, उन्हें अपनी लाइफ का टू पर्पज कभी नही मिलता. इसलिए सबसे पहले तो अपना पर्सपेक्टिव चेंज करो.
ये सोचो कि आखिर हमे किसने बनाया है और क्यों बनाया है? आखिर कोई पर्पज तो होगा हमे बनाने का? उसका ये समझ लो कि आप सिर्फ ऊपरवाला की मर्जी से इस दुनिया में आए हो. क्योंकि उसने आपको बनाया है तो इस दुनिया में आपको लाने वाला भी सिर्फ वो.
अपने पेरेंट्स के डिसाइड करने से पहले ही भगवान् ने आपको क्रिएट कर लिया था. आज अगर आप जिंदा हो, साँस ले रहे हो तो ये आपका प्योर लक नहीं है और ना ही कोई कोइंसिडेंस. वो ऊपरवाला ही है जिसने आपको बनाया, और उसके रुल में चांस की कोई जगह ही नहीं है.
उसने आपको बनाया तो आपके लिए एक पर्पज भी डिसाइड किया है, और यहीं बात दुनिया के हर इन्सान पर अप्लाई होती है, भगवान् ने हम सबको इसलिए बनाया है क्योंकि वो हमे प्यार करता है, अपने बनाये इंसानों की उसे बेहद कद्र है.
भगवान का प्यार
यहाँ तक कि उसने अपने प्यारे इंसानों के लिए ये दुनिया बनाई और दुनिया भी कोई ऐसी-वैसी नहीं बल्कि एक बेहद खूबसूरत दुनिया जहाँ हम आराम से रह सके और सर्वाइव कर सके, इस दुनिया में जो कुछ भी हमे हासिल है, सब उसी का दिया हुआ है.
तो अगर हम कहे कि भगवान हमसे प्यार करता है और प्यार का दूसरा नाम ही भगवान् है तो कुछ गलत नहीं होगा. उसका प्यार ही हमारी लाइफ का मकसद तो ऐसा क्या है आपकी लाइफ में जो आपको जीने के लिए इंस्पायर करता है?
कई लोग डर, गुस्से या नफरत से जीते है पर ये हमारे जीने का पर्पज नहीं होना चाहिए, अगर पर्पज ना हो तो लाइफ बेकार है. ठीक ऐसे ही जैसे हमे पता नही कि जाना कहाँ है और हम चले जा रहे है, इसलिए हर इन्सान की लाइफ का कोई पर्पज तो होना ही चाहिए.
पर्पज हमे एक खुशी देती है, एक उम्मीद देती है, याद रखो, भगवान् ने अगर आपके लिए प्लान बनाया है तो वो आपको इतना देगा जितना आप सोच भी नहीं सकते. लाइफ में एक पर्पज होना लाइफ को और भी सिंपल बना देता है.
फिर आप वही करते हो जो गॉड का पर्पज पूरा करे. पर अगर हमारे किसी काम से गाँड का पर्पज पूरा नही होता तो हमें वो काम नहीं करना है.
जब आप गुस्से या नफरत भरी लाइफ जीते हो तो आप बेकार की चीजों में अपना टाइम ईजिली वेस्ट कर सकते हो. लेकिन गुस्से और नफरत में जीने वाले हमेशा स्ट्रेस में भी रहते है. जिसकी लाइफ में पर्पज है वो पूरे पैशन के साथ अपना सारा फोकस अपनी लाइफ में रखता और आप ये भी जानते हो कि लाइफ में आपको क्या करना है, क्योंकि आपको गॉड का पर्पज पता है जो उसने आपके लिए चूज़ किया।
लाइफ के पर्पज | फायदे |
---|---|
खुशी और उम्मीद | लाइफ को सिंपल बनाता है |
गॉड के पर्पज को पूरा करना | पैशन और फोकस |
जो लोग पर्पजफुल लाइफ जीते है वही गॉड के सामने खड़े भी हो सकते है. तम गॉड आपसे पूछेगा" क्या तुमने मुझे अपनी लाइफ में एक्स्पेट किया? और वो आपसे ये भी पूछेगा कि जो कुछ उसने आपको दिया, लाइफ में आपने उसका क्या किया? तब आप क्या जवाब दोंगे?' लेकिन हमे उम्मीद है। कि बुक के एंड तक शायद आपको जवाब भी मिल जाएगा.
तो आप अपनी लाइफ को कैसे देखते हो? क्या आपको ये लाइफ एक रेस लगती है जहाँ हमें सबको पीछे छोड़कर आगे जाना है? जब आपकी लाइफ में कोई पर्पज होता है तब लाइफ आपके लिए एक टेस्ट बन जाती है, गॉड हमारा बार-बार टेस्ट लेते है, ये देखने के लिए कि हम लाइफ के चेलेंजेस, फेलर्स और सवसेस को कैसे हैंडल करते है.
वो देखना चाहता है कि क्या आपके अंदर दो मैच्योरिटी है या नही और सबसे बड़ी बात कि गाँड देखना चाहता है कि आप उसे हर मुसीबत में याद करते हो या नहीं.
दुनिया का ट्रस्ट और भगवान की महिमा
ये दुनिया ट्रस्ट पे चलती है. गॉड ने हमे जो दिया है हम उसकी केयर करते है और गॉड भी हम पर इस बात के लिए ट्रस्ट करता है। गॉड इंसान से यही एक्स्पेक्ट करता है कि वो उसके ट्रस्ट के काबिल बने। इंसान इस दुनिया में कुछ टाइम के लिए ही आया है। ऐसा कोई नहीं जो यहाँ हमेशा के लिए रहेगा। ये दुनिया ऊपरवाले की है इसलिए हम यहाँ सिर्फ कुछ दिनों के मेहमान है।
इसलिए जितना हो सके खुद को डीटेच्ड रखो यानी दुनियादारी में ज्यादा उलझो मत। इंसान मरने के बाद सबकुछ यही छोड़ जाता है। के बाद इंसान का फाइनल टेस्ट होता है जहाँ ऊपरवाला कर्मों का हिसाब करता है। फिर वही फैसला लेता है कि इंसान जीते जी कितना ट्रस्टवर्थी था।
भगवान की महिमा
तो ये बात समझ लो कि दुनिया की हर चीज़ ऊपरवाले की महिमा है। पर उसकी महिमा क्या है? उसकी महिमा है उसके होने का एहसास, उसकी पाँचर और उसकी इम्पोटेंस, भगवान हम सबके अंदर और हर जगह मौजूद है। हमारी सबसे बड़ी अचीवमेंट यही है कि हम उसकी ग्लोरी के लिए जिए। लेकिन हम ये कैसे कर सकते है?
भगवान की ग्लोरी के लिए पांच तरीके
तरीका | विवरण |
---|---|
पूजा | गॉड को दर्शिप करना यानी उसकी पूजा। पूजा करने से हमारा ये मतलब नहीं कि आप हर वक्त हाथ बांचे उसके सामने सर झुका कर बैठे। |
प्यार | हम उन सबसे प्यार करे जो गॉड को मानते है। हम सबके गॉड के बच्चे है तो हमें उसके हर बच्चे से उतना ही प्यार करना है जितना हम गॉड से करते है। |
गॉड की तरह बनना | जीसस क्राइस्ट के बताये रास्ते पर चलकर और उनकी जैसी लाइफ जी कर हम उन्हें ग्लोरीफाइड कर सकते है। |
सेवा | हमे ऊपरवाले ने जो कुछ भी दिया है उसे हम दूसरों की सेवा में लगा दे। हमारे पास जो टेलेंट और काबिलियत है, वो सिर्फ हमारे लिए नहीं है बल्कि दूसरों की हेल्प करने के लिए है। |
प्रचार | सबको गॉड की महिमा के बारे में बताना हमारी ड्यूटी है, जो नहीं जानते उन्हें उसकी ग्लोरी के बारे में बताओ। |
गॉड की खुशी के लिए हमारा जन्म
ऐसे पॉवरफुल और महान गॉड को भला हमें बनाने की ज़रूरत क्यों पड़ी? लेकिन उसने हमें अपनी खुद की खुशी के लिए बनाया है। और हमारे पैदा होने का भी मेन पर्पज यही है कि हम उसे खुशी दे। हम अपने आप में यूनीक है क्योंकि ऊपरवाले ने हमें खुद बनाया है और उसे सिर्फ हम ही खुश कर सकते है कोई और नहीं।
भगवान को खुश करना भी एक तरह से उनकी पूजा है। पूजा करने का मतलब सिर्फ भजन गाने से नहीं है बल्कि उससे कहीं ज्यादा है। गॉड को वरशिप करना लाइफस्टाइल का एक पार्ट है। और हमें अपनी ये गलतफहमी भी दूर करनी होगी कि भगवान को पूजने के लिए हमें एक खास टाइप के गाने गाना चाहिए या म्यूजिक बजाना चाहिए।
भगवान की पूजा और प्रसन्नता
जी नहीं! ऐसा नहीं है। गॉड को हर तरह का म्यूजिक पसंद है, चाहे फ़ास्ट म्यूजिक हो या स्लो, न्यू, ओल्ड, सॉफ्ट या लाउड कुछ भी हो पर पूरे डिवोशन हमें ये भी याद रखना है कि हम सिर्फ उसे खुश करने के लिए गाए, हमारा गोल उसे खुश करना है, उसकी महिमा के गीत गाना है। भगवान की पूजा एक ईमानदारी से गाओ।
डेली रूटीन नहीं बल्कि पूरी जिंदगी का मकसद होना चाहिए। बाइबल में लिखा है कि लोग गॉड को हर मौके पर प्रेज़ करते थे, चाहे वो अपने बिस्तर पर सोए हो या काम पर हो, या फिर लड़ाई के मैदान में हो, हर वक्त लोग गॉड को याद करते थे, और यही हमें भी करना है, अपने हर वक्त में गॉड को याद रखना है, उसकी महिमा के गीत गाने है।
भगवान को प्रसन्न करने के उपाय
हम ऐसा क्या करे कि भगवान हमें देखकर मुस्कुराये? हम भगवान को कैसे खुश करे? तो इसका जवाब है उसे पूरे दिल से प्यार करके। नोहा ने गॉड से तब भी प्यार किया था जब सबका भरोसा उस पर से उठ गया था। दुनिया उस पर हंस रही थी लेकिन उसे अपने गॉड पर बिलीव था।
गॉड हमसे प्यार करता है और चाहता है कि बदले में हम खुद को उसके हवाले कर दे, अपनी हर प्रोब्लम हर टेंशन उसे दे दे। गॉड और इंसान के रिश्ते की यही सबसे बड़ी खूबी है। और गॉड को खुश करने का एक और तरीका है कि हम उस पर ट्रस्ट करे। बाढ़ आने से पहले ही गॉड ने नोहा को शिप बनाने को बोल दिया था।
नोहा समुद्र से काफी दूर रहता था और दूर-दूर तक बारिश के आसार नहीं थे पर नोहा ने बिना सवाल पूछे शिप बना ली। नोहा की स्टोरी से हमें सीख मिलती है कि हमें गॉड पर पूरा यकीन रखना चाहिए। ऊपरवाले के तरीके बड़े अजीब होते है पर सबको समझ नहीं आते। वो हमारे लिए वही करता है जो बेस्ट होता है।
जब हम गॉड के बताये रास्ते पर चलते तो वो भी हम पर स्माइल करता है। पूजा करने के दो फायदे है। हमें भगवान का आशीर्वाद भी मिलता है और हम उसका शुक्रिया अदा करते है तो खुश होता है। ये बिलकुल ऐसा है जैसे हमारी माँ हमारे लिए टेस्टी खाना बनाती है तो हम खुश हो जाते है। हम उस टेस्टी खाने के लिए जब अपनी माँ की तारीफ करते है तो माँ भी खुश हो जाती है कि हमने उसकी मेहनत को एप्रीशियेट किया।
ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ स्प्रिचुअल एक्टिविटीज़ से गॉड को पा सकते है। आप उठते-बैठते, चलते-फिरते अपने रोज़मर्रा के काम करते हुए भी गॉड का ध्यान कर सकते है, उसकी महिमा गा सकते हैं। वो आपके अंदर की सच्चाई और ईमानदारी देखता है। असल में आपके हर काम के पीछे ऊपरवाले की ग्लोरी झलकती है और अगर उसने आपको नहीं बनाया होता तो आप भी ये सब कुछ नही कर पाते।
द हार्ट ऑफ़ वरशिप
"सरेंडर" एक नेगेटिव वर्ड है पर जब बात गॉड की आए तो खुद को उसके हवाले कर देना ही हमारी असली पूजा है। सम्पर्ण (5urrender) हम अपनी लाइफ उसके हवाले करते है क्योंकि हम उसे प्यार करते है और हम अपनी लाइफ इसलिए भी उसके हवाले करते है क्योंकि वो भी हमसे बहुत प्यार करता है।
लेकिन दो चीज़े हमें पूरी तरह से उसके हवाले होने से रोकती है। पहली चीज़ है, हमारे अंदर भरोसे की कमी। हम उस पर बिलीव करने से डरते है क्योंकि जहाँ डाउट होता है वहां भरोसे की गुंजाइश नहीं रहती, पर अगर हम उससे प्यार करने लगे तो हमारा ये डाउट हमेशा-हमेशा के लिए दूर हो जायेगा।
एक बार आप उस पर यकीन करने लगोगे तो खुद ब खुद उसके आगे सरेंडर कर दोगे। दूसरी चीज़ जो हमें भरोसा करने से रोकती है, वो है हमारा ईगो। इंसान खुद पर इतना घमंड करता है कि खुद को सुपीरियर समझने लगता है पर हम चाहे कितने ही ग्रेट क्यों ना हो, भगवान् नहीं बन सकते। हम इंसानों की अपनी वीकनेसेस और लिमिटेशंस होती है पर गॉड की नहीं।
तो हम गॉड के सामने सरेंडर कैसे कर सकते हैं? इसका सीधा जवाब है उसके बताये रास्ते पर चलकर और अपनी जिंदगी को उसकी ग्लोरी के लिए समर्पित करके।
रास्ते पर चलकर, वो जो कहता है उसे मानो
सिमोन को जीसस ने मछली पकड़ कर लाने बोला था, पर सिमोन मछली नही पकड़ पा रहा था, लेकिन उसने हार नही मानी, उसने अपनी कोशिश जारी रखी क्योंकि ये जीसस का ऑर्डर था, गॉड के लिए सरेंडर होने का असली मतलब यही है. चाहे आपको अजीब लगे पर वो हो कहता है उसे मानो. जैसे-जैसे आप गॉड पर बिलीव करते हो आपका और उसका रिश्ता मजबूत होता जाता है. आप जितनी बार भी फेल होते रहो, उतना ही ज्यादा भरोसा उस पर करो. याद रखो वो आपका टेस्ट ले रहा है, तो एक पर्पज ड्राईवन लाइफ का मतलब है कि हम गॉड के आगे खुद को सरेंडर कर दे.
भगवान् का बेस्ट फ्रेंड बनकर रहना
जैसा कि हमने पहले भी कहा है कि गॉड और हमारे बीच एक स्पेशल रिलेशन है. एडम और ईद भी गाड के बेहद क्लोज थे. उन्हें किसी रिचुअल्स या किसी पूजा पाठ की जरूरत नहीं थी बल्कि उनके बीच एक सच्चा और पवित्र रिश्ता था. हम ऊपरवाले के साथ एक दोस्ती और प्यार भरा रिश्ता बनाने के लिए आजाद है. जीसस ने जो हमारे लिए कुर्बानीयां दी है, हम उनका मोल नहीं चूका सकते.
लेकिन सवाल ये है कि हम भगवान् के फ्रेंड कैसे बन सकते है? हम भगवान् के साथ दोस्ती तभी कर पायेंगे जब हम उन्हें अपने सारे एक्सपीरिएंस शेयर करे. गॉड को अपना चाइल्डहुड फ्रेंड मानो, हम अपने चाइल्डहुड फ्रेंड से क्या बाते करते है? अपनी प्रोब्लम्स के बारे में बताते है या अपने दिनभर का हाल सुनाते है यहाँ तक कि उस वक्त हमारे माइड में क्या चल रहा है, ये भी हम अपने फ्रेंड से शेयर करते है. ब्रदर लारेंस की बुक "प्रेक्टिसिंग द प्रेजेंस ऑफ गॉड" में इसका परफेक्ट एक्जाम्पल मिलता है.
लारेंस अपने डेटूडे की लाइफ भी गॉड से शेयर करते थे. जैसे कि वो कचरा डालते वक्त भी गॉड से बात करते थे. वो अपनी हर बात अपने बेस्ट फ्रेंड यानी गॉड को बताते थे. डेली रूटीन के कामों में भी गॉड को याद रखना उनका प्रेयर का एक तरीका था. गॉड से फ्रेंडशिप करने का दूसरा तरीका है: लगातार मेडीटेशन करो. जब आप मेडिटेशन करो तो भगवान् की बताई हुई बातो का ध्यान करो. वो कौन है, क्या है, उसने आपके लिए और इस दुनिया के लिए क्या किया, इन सबके बारे में सोचो. भगवान् की बताई हुई बातो में जो सच्चाई है उसके बारे में सोचो.
जब गॉड हमे अपने से दूर लगता है
जब लाइफ में सबकुछ अच्छा चल रहा हो तो लोग भगवान् की पूजा भी खुशी-खुशी कर लेते हैं. तब हम गॉड के और भी क्लोज फील करते है. लेकिन जब इन्सान का बुरा वक्त चल रहा हो तो उसे लगता है जैसे गाँड उससे नाराज़ है. उसे लगता है कि ऊपरवाले ने उसे अकेला छोड़ दिया है. ऐसी सिचुएशन में हमे लाइफ से बहुत डिसअपोइन्टमेंट होने लगती है. लेकिन ये समझ लो कि लाइफ गॉड की एब्सेंस फील करना उसकी सबसे बड़ी पूजा
आप इसे एक एक्जाम्पल से समझ सकते हो. अपने फ्रेंड्स के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में सोचो. क्या आप हमेशा उनके क्लोज होते हो? कई बार हमारे क्लोज फ्रेंड्स भी हमसे दूर हो जाते है, ठीक ऐसे ही गॉड बेशक हमसे दूर लगता है पर वो होता नहीं है, आपको लगता है उसने आपको अकेला छोड़ दिया पर ये सच नहीं। डेविड गॉड पर बहुत बिलीव करता था पर कई बार ऐसे मौके आये जहाँ डेविड को लगा कि गाड उसके साथ नहीं है, जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त में जब भी उसने ऊपरवाले की तरफ देखा, उसे डिसअपोइन्टमेंट ही हाथ लगी, पर क्या गाड हमे वाकई में छोड़ देता है? नहीं ऐसा नही है, जब हमे लगता है कि गोंड ने हमें छोड़ दिया है, वो हमारी हेल्प नहीं कर रहा उस वक्त दरअसल वो हमारा टेस्ट ले रहा होता है. ये उसका तरीका है हमे परखने का. वो देखना चाहता है कि क्या आप सुख की तरह दुःख में भी उसे याद करते हो या नहीं, उस पर ट्रस्ट करते हो या नहीं. वो अपने ना होने का एहसास इसीलिए कराता है कि हम दुःख में भी उसे याद रखें. कुछ ऐसा ही जॉब के साथ भी हुआ था. एक ही दिन में उसकी फेमिली, हेल्थ और उसका बिजनेस यानी उसका सबकुछ चला गया था,
अगर गॉड हमें टेस्ट करे तो हमे क्या करना चाहिये?
जॉब ने गॉड के सामने अपना दिल खोल दिया, वो ऊपरवाले से नाराज था, वो उन पर बेहद गुस्सा था कि उसने जॉब को अकेला क्यों छोड़ दिया. लेकिन उसने अपने भगवान् की पुजा नही छोड़ी. वो अपने गॉड की पॉवर, उसके लव से वाकिफ था. उसे यकीन था कि ऊपरवाला उसका टेस्ट लेने के लिए ही ये सब कर रहा है, दुनिया की बड़ी से बड़ी प्रोब्लम भी गाँड पर उसका यकीन कम नहीं कर सकती थी. और उसके इसी यकीन के चलते गोंड उससे खुश था,
आप गॉड की फेमिली का पार्ट हो
आपका पर्पज गाँड की फेमिली का एक पार्ट बनना है. और गाँड की ये फेमिली उनके प्यार, उनकी ग्लोरी में उनके साथ रहती है. अगर आपको बनाने में उसे खुशी नहीं मिलती तो वो कभी आपको नहीं बनाता. उसे एक फेमिली की जरूरत थी तभी उसने अपने लिए एक फेमिली बनाई. और उसकी ये फेमिली हम इन्सान है. हम उस परमपिता के बच्चे है. गॉड हमारा फादर है और उसको मानने वाले सारे लोग हमारे भाई-बहन है. चर्च हमारी स्प्रिचुअल फेमिली है. जब आप जन्म लेते हो तो आपको एक ह्यूमन फेमिली मिलती है. लेकिन जब आप दुसरी बार जन्म लेते हो तो आप गॉड की फेमिली का पार्ट बनते है और आपका सेकड बर्थ तभी होगा जब आप गॉड पे बिलीव करोगे. आपकी ह्यूमन फेमिली हमेशा नहीं रहने वाली पर आपकी स्प्रिचुअल फेमिली हमेशा आपके साथ रहेगी. ये स्प्रिचुअल परिवार हमेशा-हमेशा के लिए आपका है क्योंकि इससे आपका एक स्ट्रोंग बांड है जो कभी नहीं टूटेगा. जो गॉड की फेमिली में शामिल हो जाते हैं गाड उन्हें कोई कमी नहीं होने देता. सबसे पहले तो आपको गॉड का प्योर लव और एक लॉन्ग लास्टिंग इन्हेरिटेंस मिलेगी. दूसरी चीज़, वो हमेशा के लिए आपको अपने साथ रखेगा. और तीसरा, आपको हर तकलीफ और दर्द से छुटकारा मिल जाएगा. और लास्ट में हमे उसकी ग्लोरी शेयर करने का गोल्डन चांस मिलेगा. तो देखा आपने, गॉड की फैमिली का पार्ट होना कितना अमेजिंग है.
लाइफ में सबसे ज्यादा इम्पोर्टेट क्या है?
इन्सान नैचर से ही सेल्फिश होता है. चाहे हम कितना भी इंकार करे पर असल में हम सबसे ज्यादा खुद के बारे में सोचते है, सेल्फिशनेस इन्सान का नैचर बन चूका है और इससे छुटकारा पाना थोड़ा मुश्किल है पर हमे ये समझना होगा कि सेल्फिश बनके हम गाँड को खुश नहीं कर सकते. गॉड की खुशी इसी में है कि हम बिना लालच दूसरों से प्यार करे. गॉड यही चाहेगा कि उसकी फेमिली एक लविंग फेमिली हो जहाँ सब एक दुसरे से प्यार करे. भगवान् ही प्यार है तो हमे अपनी लाइफ में प्यार को सबसे ऊपर रखना चाहिए, जिसमे प्यार ना हो थो लाइफ बेकार है. टेन कमाडेट्स में भगवान् और बाकि इंसानों से हमारे रिश्ते के बारे में बताया गया है. गॉड इस बात पे जोर देता है कि हमे इन रिश्तों की दिल से केयर करनी चाहिए,
रिक वारेन कई ऐसे लोगों से मिले जो अपनी लाइफ के फाइनल स्टेज में थे. पर इनमें से किसी को भी अपनी डिग्रियों, डिप्लोमा या मेडल्स से प्यार नही था बल्कि ये लोग अपना आखिरी वक्त अपने करीबी लोगों के साथ गुजराना चाहते थे, आपके रिलेशनशिप्स आपके लिए सबसे इम्पोर्टेट चीज़ है. और इसे आप जितना जल्दी रिएलाइज कर ले उतना अच्छा इससे पहले कि बहुत देर हो जाए.
प्यार इस दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है
जिन्हें आप चाहते हो, उन्हें एहसास दिलाओ ना कहीं ऐसा ना हो कि बहुत देर हो जाए. ये जिंदगी बहुत छोटी है और जिन्हें हम चाहते हैं क्या पता कल हमारे साथ हो ना हो. कल किसी ने नही देखा इसलिए जो करना है आज ही करो, जिसे भी आप चाहते हो, अपनी फेमिली, दोस्त, पड़ोसी या अपने कलीग्स, उन्हें आज ही बताओ कि आप उनसे कितना प्यार करते हो, उनकी कितनी केयर करते हो.
कनक्ल्यूजन
हमें यकीन है कि इस बुक को पढ़कर आपको शायद पता चल ही गया होगा कि आपकी लाइफ का पर्पज क्या होना चाहिए. और इस बुक से आपने ये भी सीखा कि हम इंसान ऊपरवाले की सबसे ग्रेट क्रिएशन है. आपने उस बुक में ये भी पढ़ा कि एक मीनिंगफुल लाइफ वही है जहाँ हम अपने हर दिन ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करे और उसके सिखाये रास्ते पर चले ताकि ऊपरवाला हमसे खुश रहे. और अगर हम ऐसा नही करते तो ऐसी लाइफ मीनिंगलेस है. जिस गॉड ने ये दुनिया बनाई है, इंसानों को बनाया है उसे खुश करना हमारा फ़र्ज़ है. इसलिए हमे ऐसे काम करने चाहिए जिससे कि ऊपरवाले को खुशी मिले. और जब हम उसके बताये रास्ते पर चलते है, उसकी सिखाई बातो पर अमल करते है तो भी ऊपरवाला हमसे खुश होता है.
हमारी लाइफ का एक और पर्पज है कि हम गॉड की फेमिली का एक हिस्सा बने
हालाँकि हम सबकी एक ह्यूमन फेमिली होती है पर हमारी सेकंड फेमिली यानी स्प्रिचुअल फेमिली, ये हमारे लिए सबसे ज्यादा इम्पोर्टेट है. और ये स्प्रिचुअल फेमिली मरने के बाद भी हमारे साथ रहेगी. मरने के बाद जब हमारी आत्मा हमेशा के लिए गोंड के पास चली जायेगी तो उस वक्त यही स्प्रिचुअल फेमिली हमारे साथ होगी. इसलिए हमे इंसानी दुनिया के हर रिश्ते की केयर करनी होगी. भगवान को मानने वाले लोग हमारे स्पिचुअल भाई-बहन है और हमे उनसे भी उतना ही प्यार करना चाहिए जितना कि हम ऊपरवाले से करते है.
आप सिर्फ अपने लक से या किसी गलती से इस दुनिया में नहीं आये है
बल्कि आप इस दुनिया उस पर्पज को पूरा करने आये हो जो ऊपरवाले ने आपको दिया है. हम इंसानों की लाइफ में चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों ना आये, पर याद रखो कि ऊपरवाला अपने बच्चो को कभी नही छोड़ेगा. वो हमेशा हमारे साथ था और रहेगा. इसलिए अपने भगवान पर ऐसे ही भरोसा रखो जैसे दो हम पर रखता है.
Point | Description |
---|---|
1 | Understand the purpose of life is to surrender to God. |
2 | Build a special relationship with God through faith and trust. |
3 | Recognize God's absence as a test of faith, not abandonment. |
For more insightful articles, visit our website or explore our blog.