
About the Book
क्या आप अपने काम में थकान महसूस करते हैं या आपको अपना काम करने की इच्छा ही नहीं होती? क्या आपको लगता है कि आपके काम की तारीफ नहीं की जाती? क्या आपको लगता है कि आप ज्यादा पहचान पाने के हकदार हैं? अगर आपका जवाब हाँ है तो ये बुक आपके लिए है. स्वामी विवेकानंद आपको अपने कर्म और ड्यूटी से प्यार करना और उस महानता को हासिल कैसे करना है ये सीखाएंगे. आप सीखेंगे कि आप कैसे अपने काम को और भी ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते हैं और उससे पूरी तरह संतुष्ट हो सकते हैं।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
वेतन कमाने वाले, वर्क फ़ोर्स के मेम्बेर्स, हाउसवाइफ, परिवार के कमाने वाले मेम्बेर्स, जो भी कर्म योग के बारे में सीखना चाहते हैं।
ऑथर के बारे में
स्वामी विवेकानंद एक महान संत और टीचर हैं। मॉडर्न दुनिया को वेदांत और योग के बारे में सिखाने वाले वो सबसे पहले इंसान हैं। उन्होंने पूरे अमेरिका और यूरोप में घूम घूम कर कई लेक्चर दिए। स्वामी विवेकानंद इस बात में विश्वास करते थे कि भगवान् की सेवा करने के लिए पहले लोगों की सेवा करना ज़रूरी है। उनकी तालीम और सोच को ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में बहुत महत्व दिया जाता है। उनकी सिखाई हुई बातें बहुत मूल्यवान है
इंट्रोडक्शन (Introduction)
ये बुक समरी न्यू यॉर्क में स्वामी जी द्वारा दिए गए लेक्चर्स का कलेक्शन है। स्वामीजी ने अमेरिका में ढाई साल बिताए जहां उनका बहुत स्वागत हुआ, उन्हें बहुत पसंद किया गया। उनके स्टूडेंट्स ने पैसा इक्कट्ठा किया ताकि वो एक मकान किराए पर ले सकें, वहाँ स्वामीजी रोज़ फ्री में लेक्चर दिया करते थे।
इस बुक समरी में उनके द्वारा कर्म योग पर दिया गया हर लेकचर मौजूद है। इसमें आप काम यानी कर्म और ड्यूटी यानी फ़र्ज़ और कर्त्तव्य के महत्व के बारे में सीखेंगे। आप अपने काम से प्यार करना और बदले में कुछ मिलने की आशा ना करना के बारे में सीखेंगे। आप सीखेंगे कि अपने ड्यूटी को कैसे खुशी से स्वीकार करना है और उसे कैसे पूरे दिल से निभाना है।
कर्म इन इट्स इफेक्ट ओन कैरेक्टर (Karma in its effect on character)
कर्म संस्कृत शब्द "कृ" से आया है। इसका मतलब होता है "करना", कर्म का मतलब है "हर एक्शन का असर या परिणाम"। योग में कर्म का मतलब होता है "काम (work)"।
एक इंसान का कैरेक्टर यानी चरित्र उसके सभी एक्सपीरियंस को मिला कर बनता है। चाहे वो सुख हो या दुःख, खुशी हो या दर्द, ये सभी उसके कैरेक्टर को शेप देते हैं। ये एक्सपीरियंस उसे अज्ञानता से ज्ञान की ओर ले जाते हैं। आपके एक्शंस के पीछे असली मकसद क्या है? लोग हमेशा किसी ख़ास मकसद के लिए ही कुछ कर्म करते हैं। कुछ लोग शोहरत पाने के लिए करते हैं, कुछ पॉवर के लिए तो कुछ धन दौलत के लिए। कुछ लोग स्वर्ग जाने के लिए करते हैं और कुछ पशच्याताप के लिए। लेकिन सबसे महान और नेक होता है बस काम करना।
एक्जाम्पल केलिए, कुछ लोग गरीबों की मदद और करते हैं। वो फेमस होने के लिए या अपनी पहचान बनाने के लिए ऐसा नहीं करते। वो सिर्फ इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें भलाई का कर्म करने में विश्वास है, उन्हें ये काम करना अच्छा लगता है।
क्या एक आदमी काम को काम समझ कर करता है, उसे कुछ हासिल होता है?
हाँ, असल में उसे ही तो सबसे ज्यादा फायदा होता है, बिना किसी निजी मकसद के किया गया कर्म मन, शरीर और आत्मा के लिए सबसे अच्छा होता है, लेकिन इसे सच में अपनी सोच ओर जीवन सेल्फ कण्ट्रोल की ज़रुरत होती है। बहुत उतारने के लिए सिर्फ 5 मिनट के लिए बिना किसी सेल्फिश मकसद के काम करके देखिये ये भी आपको बहुत मुश्किल लगेगा। किसी काम के बदले में कुछ ना मिलनेकी सोच भी हमें परेशान कर देती है, है न? इसलिए बिना किसी सेल्फिश मकसद के काम करना आपकी असली शक्ति हो दिखाता है।
5 मिनट, 5 घंटे या 5 दिन बिना किसी मकसद के काम करना खुद पर सेल्फ कण्ट्रोल को साबित करती है। ऐसा करने के लिए एक स्ट्रोंग बिल पॉवर और स्ट्रोंग कैरेक्टर की ज़रुरत होती है। बदले में कुछ मिलने की आशा किये बिना या बिना किसी निजी स्वार्थ के ज्यादा से ज्यादा काम करने की कोशिश कीजिये।
एक महान इंसान बहुत सारे अच्छे काम करता चला जाता है मानो वो अच्छे कर्मों का बीज बो रहा हो, वो हर रोज़ उसकी देखभाल करता है लेकिन घंटों उसके पास बैठ कर उसके बढ़ने और उसके फलों को हासिल करने की इच्छा नहीं करता। वो बस अपने काम में लगा रहता है, और ज्यादा अच्छे पौधे लगता जाता है।
Lesson | Description |
---|---|
Karma | Karma in its effect on character and actions. |
Duty | Embrace your duty without expecting rewards. |
इच इज़ ग्रेट इन हिज़ ओन प्लेस (Each is great in his own place)
हर एक इंसान का खुद के जीवन में अपना अलग रोल और आइडील्स यानी आदर्श होते हैं। कोई किसी पर अपनी सोच को थोप नहीं सकता। जो रोल आपको मिला है उसे अच्छी तरह से पूरा करने की कोशिश कीजिये। किसी और की तरह बनने की कोशिश मत कीजिये। आप अपने दिए गए रोल को पूरे मन से अच्छी तरह निभा कर खुद को सच के और करीब ले जाते हैं।
के लिए, घर के बड़े को अपने पेरेंट्स, वाइफ, बच्चों, रिश्तेदारों और पडोसियों की तरफ अपनी ड्यूटी अच्छी तरह निभानी चाहिए, उसे उनकी एक्जाम्पल और उनकी सभी चाहिए और ज़रूरतों का ध्यान रखना रक्षा करनी चाहिए। ये उसकी ड्यूटी है।
एक सन्यासी को दुनिया पूरी तरह त्याग देना चाहिए। उसे परिवार या धन दौलत के बारे में नहीं सोचना चाहिए। उसकी ड्यूटी है भगवान् की पूजा करना, उनकी सेवा करना और उनके बारे में और भी कोशिश करना, आप उस धर के बड़े और सन्यासी को एक दूसरे का रोल अदा करने नहीं कह जानने की सकते। उन्हें अपनी अपनी ज़िम्मेदारी निभानी होगी।
अपना रोल ठीक से अदा करना ही हमें महान बनाता है
एक बार राजा जी अपने राज्य में आने वाले हर सन्यासी से पूछा करता था "इनमें से कौन महान है, एक सन्यासी जिसने दुनिया को त्याग दिया है या वो घर बार संभालने वाला आदमी जो इस समाज में रह कर अपनी हर क्ाटी को पुरा करता है"? कुछ ज्ञानी लोगों ने कहा सन्यासी ज्यादा महान है। राजा ने इसका सबूत माँगा, जब वो ये शर्त पूरी नहीं कर पाए तो राजा का आदेश था कि उन्हें शादी करके घर बसाना होगा। तो वहीं कुछ लोगों के कहा घर बार वाला आदमी ज्यादा महान है। जब वो इसे साबित नहीं कर पपे तो उन्हें भी शादी करके घर बसाने का आदेश दे दिया गया।
फिर एक कम उम्र का सन्यासी आया जिसने कहा कि घर बार वाला आदमी और सन्यासी दोनों ही महान हैं। दोनों अपनी अपनी जगह महान हैं, राजा ने कहा "साबित करो", उस जवान सन्यासी ने कहा " मेरे साथ एक यात्रा पर चलिए ताकि मैं इसे साबित कर सकू". राजा अपना राज्य और सेवकों को छोड़ कर अकेले यात्रा पर चल दिए, दो मीलों तक चलते रहे, चलते रहे और आखिर में एक महान राज्य में पहुंचे।
द सीक्रेट ऑफ़ वर्क (The Secret of Work)
अपने कर्म के बदले में कुछ मिलने की आशा मत रखिये। यही कर्म करने का सीक्रेट है। इसी सोच को अपनाकर आप अपने करियर में या बिज़नेस में सक्सेसफुल हो सकते हैं. बस अपने काम से प्यार कीजिये, आप जो करते हैं उसे प्यार से कीजिये, एक गुलाम जो जंजीरों में बंधा होता है उसे काम करने के लिए अपने पैरों को घसीटना पड़ता है। वो जो भी काम करता है ठीक से नहीं करता क्योंकि बथा उसे उस काम को करने के लिए मजबूर किया जाता है।
इसलिए गुलाम नहीं बल्कि एक मालिक की तरह काम कीजिये, बस अपना बेस्ट कीजिये और उस काम को खुशी से कीजिये।
बीचोंबीच गया और कहने लगा
आप सब धोकेबाज़ हैं, ये कोई बलिदान नहीं है
, सब लोगों को लगा कि ये नेवला पागल है. उन्होंने कहा "क्या तुम्हें दिखता नहीं कि इन्होंने गरीबों को कितना दान दिया है. इन्होंने बहुत बड़ी कुर्बानी दीनेवले की कहानी
तब वो नेवला अपनी कहानी बताने लगा. वो एक छोटे से गाँव से आया था. वहाँ वो एक ब्राह्मण और उसके परिवार से मिला जो अपनी बीवी और दो बेटों के साथ रहता था. वो ब्राह्मण बहुत गरीब था. गाँव में थोड़ा बहुत पढ़ा कर उन्हें जो पैसे मिलते उसी में उनका गुजारा होता था. उन लोगों का जीवन बहुत सादा था, लेकिन फिर वहाँ अकाल पड़ा जो पूरे तीन साल तक चला, उस ब्राह्मण और उसके परिवार की दशा और भी ज्यादा खराब हो गई थी. कई दिनों तक उन्हें कुछ खाने को नहीं मिला.
एक दिन वो ब्राह्मण आटे का एक बैग लेकर घर आया, वो इसे पाकर बहुत भाग्यशाली महसुस कर रहा था. उसने उसे चार बराबर हिस्सों में बाँट दिया ताकि भर कर खा सके, खाना तैयार करके वो सब खाने के लिए बैठ गए. वो खाना खाने ही वाले थे कि किसी ने दरवाजा खटखटाया. ब्राह्मण ने दरवाज़ा खोला, बाहर एक बूढ़ा आदमी खड़ा था.
"अन्दर आइये, आप हमारे मेहमान हैं" ब्राह्मण ने कहा, किसी मेहमान का स्वागत करना और उसकी अच्छे से खातिरदारी करना भारतीय रिवाज़ है. इसलिए ब्राह्मण ने उस बूढ़े आदमी को अपना खाना परोस दिया. उस बूढ़े ने बड़ी जल्दी पूरा खाना खत्म कर दिया. उन्होंने बताया कि वो 10 दिनों से यात्रा कर रहे थे और उन्हें कुछ भी खाने को नहीं मिला था. उनकी भूख अभी भी शान्त नहीं हुई थी. ब्राह्मण की बीवी ने अब अपना खाना उस बूढ़े आदमी को दे दिया. उसने वो भी झट से खत्म कर दिया. उसे अब भी भूख लगी थी. अब उसके बड़े बेटे ने अपना हिस्सा भी दे दिया. उसने कहा कि ये उसकी ड्यूटी है कि वो अपने पिता की मदद करे, उसके हिस्से का खाना खा कर भी बूढ़े की भूख शांत नहीं हुई. अब उसके छोटे बेटे ने अपना हिस्सा दिया. तब जाकर बूढ़े का पेट भरा, उसने पूरे परिवार का धन्यवाद किया और अपने राते चल दिया. अब ब्राह्मण और उसके परिवार के पास खाने के लिए कुछ नहीं था. अगले दिन, उन सब की भूख से तड़प कर मृत्यु हो गई. उसी दिन वो नेवला उनके घर गया था. उसने टेबल पर बिखरे आटे के दाने देखे, उसने अपना शरीर उस पर रगड़ा, वो हेरान हो गया क्योंकि उसके पंख सोने में बदल गए थे और उसके परिवार ने जो बलिदान दिया था वो सच्चा सोना था, लेकिन उस नेवले को पूरी दुनिया में फिर इतना महान बलिदान देखने को उस ब्राह्मण नहीं मिला इसलिए उसका आधा शरीर ही सोने का धा, जो काम प्यार से किया जाता है वो असली सोना होता है, वो किसी भी सेल्फिश मकसद से बिलकुल परे होता है, वो किसी भी नेगेटिव फीलिंग से मुक्त होता है. अगर ज्यादा से ज्यादा लोग अपने काम प्यार करने लगे तो ये दुनिया कितनी सुन्दर और बेहतरीन हो जाएगी.
व्हॉट इज़ ड्यूटी (What is Duty)
एक बार एक सन्यासी था जो जगल के बीचोंबीच रहता था, वो अपना पुरा दिन ध्यान लगाने में और योग करने में बिताता था, एक दिन, वो पेड़ के नीचे आराम कर रहा था. अचानक से सुखी पत्तियाँ उसके ऊपर गिरने लगी. उसने ऊपर देखा, पेड पर एक कौआ और सारस (क्रेन) बैठे लड़ रहे थे, वो हर जगह सुखी पत्तियाँ फैला रहे थे, उस सन्यासी को गुस्सा आ गया. उसने चिलाकर कहा "मुझ पर पत्ते फेकने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? उसने गुस्से से उन दोनों को देखा. उस सन्यासी की हैरानी का ठिकाना नहीं जब उसने देखा कि दो सारस और कौआ जल कर राख हो गए थे. वो अपनी शक्ति देख कर देख कर बहुत खुश हुआ.
फिर उसके जंगल छोड़ने का वक्त आया. वो शहर में भिक्षा मांगने चला गया. उसने एक दरवाज़ा खटखटाया और कहा "माँ, मुझे खाने के लिए कुछ दीजिये", उस औरत ने कहा "बेटा, एक मिनट रुको". उस सन्यासी ने सोचा "इसकी इतनी हिम्मत कि इसने मुझे इंतज़ार करने को कहा, इसे पता नहीं है मेरे पास कितनी शक्ति है."
भिक्षा मांगने की प्रक्रिया
Step | Description |
---|---|
Step 1 | सन्यासी शहर पहुंचा और दरवाज़ा खटखटाया |
Step 2 | सन्यासी ने कहा "माँ, मुझे खाने के लिए कुछ दीजिये" |
Step 3 | उस औरत ने कहा "बेटा, एक मिनट रुको" |
Step 4 | सन्यासी ने सोचा कि औरत को उसकी शक्ति का पता नहीं है |
सन्यासी ने इसे अपने मन में कहा था. फिर उस औरत ने कहा "खुद के ऊपर इतना घमंड मत करो, में वो कोआ या सारस नहीं हूँ उस सन्यासी ने कुछ देर और इंतजार किया. जब वो औरत बाहर आई तो उसने पूछा "माँ, आपको उस जंगल में रहने वाले कौवे कैसे पता चला"? और साराश के बारे में जवाब दिया, "बेटा, तुम जो योग साधना करते हो मुझे उसका कोई ज्ञान नहीं है. मैं एक सीधी साथी हाउस वाइफ हूँ, मैंने तुम्हें इंतज़ार करने के लिए इसलिए कहा क्योंकि मैं अपने बीमार पति की सेवा कर रही हूँ".
उसने बताया कि उसने पूरी ज़िन्दगी अपनी हर ड्यूटी को ठीक से करने की कोशिश की है. जब यो छोटी थी तो उसने अपने माता पिता की सेवा की, जब शादी हुई तो अपने पति की सेवा की. उसके लिए तो यही योग था. इन्ही चीज़ों से उसे ज्ञान मिला था. इसलिए वो सन्यासी के मन की बात पढ़ पाई. वो जानती थी कि सन्यासी ने जंगल में क्या किया था.
अगले शहर जाने के लिए कहा. वहाँ कसाई (butcher) था जिससे सन्यासी बहुत कुछ सीख सकता था.
कसाई की शिक्षा
उसने सन्यासी को
सन्यासी ने सोचा "वो कसाई मुझे क्या सिखा सकता है"? फिर भी वो उस शहर की और चला गया. वो वहां के मार्केट में पहुंचा. वहाँ उसे एक मोटा कसाई दिखाई दिया, वो मांस को काट कर अपने कस्टमर को दे रहा था, सन्यासी ने सोचा "हे भगवान् मेरी मदद करना, में एक कसाई से बात करने जा रहा हूँ, वो तो पक्का एक शैतान का अवतार होगा", जब कसाई ने सन्यासी को वहाँ खड़ा देखा तो पूछा क्या आप वही हैं जिसे उस औरत ने भेजा है? प्लीज थोड़ा इंतज़ार कीजिये, मुझे अपने कस्टमर का पहले ध्यान रखना है"जब कसाई का काम पूरा हो गया तो उसने पैसे उठाए और सन्यासी को पीछे आने के लिए कहा. वो कसाई के घर पहुंचे, कसाई ने उसे फिर इंतज़ार करने के लिए कहा.
घर पर, कसाई ने अपने बूढ़े माँ बाप की सेवा की. उन्हें नहलाया, साफ़ कपड़े पहनाए, उनके लिए खाना बनाया फिर उन्हें खिलाया. उसने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि उन्हें जरा भी तकलीफ ना हो.
उसके बाद उसने सन्यासी से बात की. उसने पूछा “स्वामीजी, मैं आपके लिए क्या कर सकता हूँ? सन्यासी ने कसाई से भगवान् और आत्मा के बारे में सवाल पूछे.
उसने जवाब महाभारत व्याध गीता से दिया. सन्यासी को बहुत आश्चर्य हुआ. ऐसा लग रहा था मानो कसाई बहुत ज्ञानी था, वो बहुत बुद्धिमान था. सन्यासी ने पूछा, "सर, आप इस शरीर में क्यों हैं"? आपके पास इतना अपार ज्ञान है फिर भी आप इतना गन्दा काम करते हैं? कसाई ने कहा, "बेटा, सच तो ये है कि कोई भी काम गन्दा, छोटा या बुरा नहीं होता, मैं इसी परिस्तिथि में पैदा हुआ हूँ. में जब बच्चा था तब बहुत जल्दी कसाई का काम सीख गया था. मैं पूरी कोशिश करता हूँ कि अपनी ड्यूटी को ठीक से पूरा कर पाऊ" कसाई अपने घर की सारी ज़िम्मेदारी अच्छे से निभाता था. वो अपने माँ बाप का बहुत खयाल रखता था. वो सन्यासी नहीं था, ना उसने दुनिया छोड़ कर जंगल में योग साधना की थी . फिर भी, कसाई को अपनी ड्यूटी का पूरा एहसास था और उसे पूरा करने के लिए उससे जो हो सकता था वो करता था.
कसाई की जिम्मेदारियाँ
कार्य | विवरण |
---|---|
माँ बाप की सेवा | उन्हें नहलाना, साफ़ कपड़े पहनाना, खाना बनाना |
माँ बाप को खाना खिलाना | उन्हें ठीक से खिलाना और आराम देना |
घर की जिम्मेदारी | सभी कार्यों को ध्यान से करना |
इससे हमें ये सबक सीखने को मिलता है कि अपने काम को पूजा की तरह ट्रीट करना चाहिए. उस पर पूरा ध्यान लगाना चाहिए. बस अपना काम करते रहिये, किसी और चीज़ के बारे में मत सोचिये. उस काम को करने से मिलने वाले फल के बारे में मत सोचिये, मुश्किलों के बारे में उसके रिजल्ट के बारे में भी मत सोचिये.
कहानी में, उस औरत ने और कसाई ने अपने हर कर्म को पूरे दिल से निभाया, और इसी से उन्हें ज्ञान मिला, जो वर्कर अपने काम के रिजल्ट के बारे में सोचता है, जिसे फल से ज्यादा लगाव होता है वो अपनी ड्यूटी के लिए हमेशा शिकायत ही करता रहता है, वो कभी खुश नहीं होता क्योंकि उसे तो बस एक पहचान की तलाश रहती है.
लेकिन जिन्हें रिजल्ट से लगाव नहीं होता, उनके लिए उनका काम ही खुशी का कारण बन जाता है. अपने दिए गए ड्यूटी को वो खुशी खुशी स्वीकार करता है और उसे पूरे दिल से निभाता है. वो शान्ति और सुकून से जीता है क्योंकि उसने अपनी ड्यूटी को गले लागाया और पूरी तरह निभाया.
वी हेल्प आर्सेल्टज़, नोट द वर्ल्ड (We Help Ourselves, Not the World)
एक बार एक गरीब आदमी था जिसे बहुत धन दौलत पाने की इच्छा थी. कहीं से उसने सुन
चाहिए. फिर वो भूत से इसलिए उसने एक साधु से मदद मांगी. साधु ने उसे इन बेकार की बातों पर च्यान नहीं देने की सलाह दी और उसे वापस अपने घर जाने के लिए कहा, लेकिन वो आदमी ज़िद करने लगा. वो कहने लगा "बाबा, मुझे सच में एक भूत की ज़रुरत है, प्लीज मेरी मदद कीजिये". साधु नाराज हो गए. लेकिन फिर उन्होंने उसे एक ताबीज़ दिया और कहा "इस ताबीज़ को पकड़ कर ये जादुई मंत्र पढना. तुम्हारे सामने एक भूत आ
बहुत सारा धन और जो भी चीज़ उसे पसंद है मांग सकता है. जाएगा. वो तुम्हारी हर बात का पालन करेगा."
"लेकिन याद रखना, भूत खतरनाक होते हैं. उसे हमेशा किसी काम में बिजी रखना. उसे कुछ ना कुछ काम देते रहना. अगर तुम फेल हुए तो भूत तुम्हारी उस गरीब आदमी ने कहा ये तो बड़ा आसान है. मेरे पास उसे देने के लिए बहुत से काम हैं. में फेल नहीं होने वाला." वो आदमी घने जंगल के अन्दर चला गया. उस ताबीज़ को पकड़ कर उसने जादुई मंत्र पढ़ा. और अचानक उसे हवा में तैरता हुआ एक विशाल भूत
जान ले लेगा
दिखाई दिया. भूत ने कहा "तुमने मुझे अपने जादू से पकड़ लिया है, अब तुम्हें मुझे बिजी रखना होगा नहीं तो मैं तुम्हारी जान ले लूँगा".
उस गरीब आदमी ने कहा मेरे लिए एक महल बनाओ'. एक सेकंड़ के अन्दर वहाँ महल तैयार हो गया. भूत ने कहा "ये काम पूरा हो गया है" "मुझ पर पैसों और गहनों की बारिश करो". पलक झपकते ही उस आदमी के चारों तरफ सोने, चांदी और हीरे जवाहरात का ढेर लग गया, "हो गया", भूत ने कहा.
इस जंगल को जमीन पर ले आओ और इसके ऊपर एक शहर बनाओ", बस कुछ ही पलों में उसके सामने पूरा शहर तैयार था. "हो गया", भूत ने कहा. क्या और भी कुछ बाकी है"?,उसने पूछा.
अब वो आदमी र गया. वो भूत से और क्या मांगे उसे कुछ सूझ ही नहीं रहा था. "मुझे करने के लिए काम दो नहीं तो मैं तुम्हें खा जाउंगा".
अब उस आदमी की हालत पतली हो गई, वो जितना तेज हो सकता था भागने लगा. वो तब तक नहीं रुका जब तक उसे वो साधु नहीं मिल गए. "बाबा, प्लीज मुझे बचाइए".
उसने साधु को बताया कि उसके पास भूत को देने के लिए अब कोई काम नहीं है और अब वो उसे मार डालेगा, भूत भी वहाँ पहुँच गया. वो आदमी साधु पीछे छुप गया. "मैं तुम्हें खा जाऊंगा", भूत बस यही कहता जा रहा था.
आखिर साधु ने आदमी से कहा "ध्यान से सुनो, एक ऐसे कुत्ते की तलाश करो जिसकी पूँछ में घुंधराले बाल हों और वो मुड़ी हुई हो. फिर अपनी तलवार से उसकी पूँछ काट लेना और भूत से कहना कि उसे सीधा करके दे."
उस आदमी ने बिलकुल वैसा ही किया. भूत के बार बार कोशिश की लेकिन पूँछ वापस मुड़ जाती थी. इसमें कई दिन गुज़र गए लेकिन भूत उसे सीधा नहीं कर पाया.
बुरी तक थक गया. उसने कहा मुझे आज तक किसी काम में इतनी समस्या नहीं हुई. चलो मैं तुम्हारे साथ एक समझौता करता हूँ. अगर तुमने मुझे अभी आज़ाद कर दिया तो जितना भी पैसा मैंने तुम्हें दिया है तुम वो सब रख सकते हो और मैं तुम्हें कभी नुक्सान नहीं पहुंचाने का भी वादा करता हूँ" इस डील से वो आदमी बहुत खुश हुआ और उसने भूत को जाने दिया.
जिस दुनिया में हम रहते हैं वो बिलकुल कुत्ते की पूँछ जैसी है, टेढ़ी. न जाने कितने महान लोगों ने इसे सीधा अपनी पकड़ ढीली कर देते हैं तो ये दुनिया फिर से पूछ की तरह टेढी हो जाती है.
करने की कोशिश की है. लेकिन जब वो इसलिए सबसे अच्छा होता है इस दुनिया के पाप, बुरे कर्मों और गलतियों का असर खुद पर नहीं होने देना, आप उसे कण्ट्रोल नहीं कर सकते तो बस उसे रहने दीजिये इसके बजाय उन चीजों पर ध्यान दीजिये जिन्हें आप कण्ट्रोल कर सकते हैं, अपने काम को और खुद को पहले से भी बेहतर बनाने पर ध्यान दीजिये.
प्यार करना, शांत रहना और सही का साथ देना जैसी आदतों को अपनाने की कोशिश कीजिये जितना हो सके उतने ज्यादा लोगों की सेवा कीजिये, ये दुनिया तभी भी टेढ़ी की टेढ़ी ही रहेगी लेकिन खुद को सीधा करना भी एक बहुत महान कर्म है,
कन्क्लू ज़न (Conclusion)
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं या आप क्या करते हैं, आप भी महान बन सकते हैं. इसके लिए आपको साधु बनने की ज़रुरत नहीं है. आप घर परिवार वाले हों या मजदूरी करने वाले, आपको भी ज्ञान मिल सकता है. सबसे ज्यादा ज़रूरी ये है कि आप पूरे दिल से और सच्ची भावना से सेवा करें. बस काम को अपना काम समझ कर करो, उसे बोझ मत समझो. आपको इस बात का संतोष होगा कि आपके दिए हुए रोल को आपने बखूबी निभाया. जब आप बदले में कुछ पाने की इच्छा नहीं रखते सिर्फ तब आप सच्ची खुशी को महसूस कर पाएंगे. आपको शान्ति औत सुकून का एहसास होगा, आप बिलकुल आज़ाद हो जाएंगे क्योंकि कर्म ही सच्ची पूजा है.