THE INTELLIGENT INVESTOR by Benjamin Graham

Readreviewtalk.com
THE INTELLIGENT INVESTOR by Benjamin Graham
इंटेलीजेंट इन्वेस्टर की समीक्षा

इंटेलीजेंट इन्वेस्टर की समीक्षा

Website | Blog

इंटेलीजेंट इन्वेस्टिंग का परिचय

एक इंटेलीजेंट इन्वेस्टर वो होता है जिसमें डिसिप्लीन, पेशंस हो और जिसके अंदर लर्निंग का पैशन हो। यह हाई आईक्यू नहीं है बल्कि इमोशंस पर कंट्रोल और इंडीपेंडेट सोचने की क्षमता है। यह किताब स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले हर व्यक्ति के लिए जरूरी है जो हाई प्रॉफिट कमाना चाहते हैं।

लेखक के बारे में

इस किताब के लेखक बेंजामिन ग्राहम थे, जो एक ब्रिटिश-बोर्न अमेरिकन इन्वेस्टर, इकोनॉमिस्ट और प्रोफ़ेसर थे। उन्हें फादर ऑफ़ द वैल्यू इन्वेस्टिंग के नाम से भी जाना जाता है।

परिचय

इंटेलीजेंट इन्वेस्टर का मतलब क्या है? क्या हाई रिटर्न्स के लिए आपके अंदर हाई आईक्यू होना चाहिए? जी नहीं, बेंजामिन ग्राहम ऐसा बिलकुल नहीं मानते।

ग्राहम का मानना है कि इंसान के अंदर इस टाइप की इंटेलीजेन्स उसके ब्रेन से ज्यादा केरेक्टर पर फोकस करती है।

स्टॉक ट्रेडिंग का इतिहास

स्टॉक ट्रेडिंग की दुनिया पहले मेडीएवल गिल्ड की तरह होती थी जब लोग गेसवर्क और सुपरस्टीशंस पर भरोसा करते थे। लेकिन बेंजामिन ग्राहम के आने से काफी कुछ चेंजेस आये।

इन्वेस्टमेंट वेर्सुस स्पेक्यूलेशन

क्या आपको पता है दिन खत्म होने पर जब बेल बजती है तो न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के ब्रोकर्स खुश हो जाते हैं? वो इसलिए कि चाहे आपको लोस हुआ या प्रॉफिट लेकिन उन्होंने तो अपने पैसे कमा लिए।

इंटेलीजेंट इन्वेस्टर का रूल है कि हमेशा लॉन्ग टर्म के बारे में सोचना चाहिए, और स्टॉक के डेली फ्लक्चुएशन के बजाय कंपनी की वैल्यू देखो।

अ सेंचुरी ऑफ़ स्टॉक मार्किट हिस्ट्री

1990 में स्टॉक मार्किट के एक्सपर्ट्स ने भविष्यवाणी करी कि 1802 से स्टॉक्स में हर साल 7% का रिटर्न्स है। ग्राहम के हिसाब से ये चीज़ लोजिक और रीजन के परे है।

जनरल पोर्टफोलियो पॉलिसी

इंटेलीजेंट इन्वेस्टर बनने के लिए हम दो तरीके से अप्रोच कर सकते हैं। फर्स्ट है एक्टिव अप्रोच और सेकंड है पैसिव अप्रोच। ये दोनों ही अप्रोच इंटेलीजेंट हैं।

डिफेंसिव इन्वेस्टर और कॉमन स्टॉक्स

डिफेंसिव इन्वेस्टर वो होता है जो जानता है कि स्टॉक मार्किट में कितना रिस्क है और कैसे वो खुद को डिफेंड कर सकता है।

परमानेंट ऑटोपायलट पोर्टफोलियो रखना एक प्रेक्टिकल डिसीजन होगा जिसमें वो स्टॉक्स होते हैं जो आप हमेशा रखते आए हैं।

एंटरप्राइजिंग इन्वेस्टर के लिए पोर्टफोलियो पॉलिसी

डे ट्रेडिंग का मतलब है स्टॉक्स को एक शॉर्ट टाइम के लिए होल्ड करके रखना। बहुत से लोग डे ट्रेडिंग करते हैं लेकिन असल में ये फाइनेंशियल सुसाईड का सबसे ईजी मेथड माना जाता है।

इन्वेस्टर और मार्किट फल्क्चुएशंस

मार्किट फल्क्चुएशंस का मतलब है स्टॉक प्राइसेस का ऊपर और नीचे होना। ग्राहम कहते हैं कि फल्क्चुएशंस की रिपोर्ट को इग्नोर करना ही बेहतर है।

कनक्ल्यूजन

आपने इस किताब में इंटेलीजेंट इन्वेस्टर के बारे में जाना। आपकी फाइनेंशियल आउटकम आपके हाथ में है। किसी भी आउटसाइड फैक्टर्स को खुद पर कंट्रोल ना करने दें। भीड़ का हिस्सा ना बनें बल्कि औरों से हटकर एक इंटेलीजेंट इन्वेस्टर बनें।

Visit our website for more reviews and explore our blog for the latest updates.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *