THE DIP by Seth Godin.

Readreviewtalk.com
THE DIP by Seth Godin.
The Dip Summary

The Dip by Seth Godin: Summary

Index

About Book

क्या मुझे हार मान लेनी चाहिए या नहीं? आप अपनी जिंदगी में कम से कम हज़ार बार इस सवाल का सामना करते हैं. आप एक साइन की उम्मीद करते रहते हैं जो आपको बताए कि क्या करना चाहिए लेकिन ज़्यादातर समय ये आता ही नहीं. क्या आप चाहते हैं कि आपको पहले से ही पता हो कि जो आप करना चाहते हैं वो करने के लायक है भी या नहीं? क्या आप 100% sure होना चाहते हैं कि आपको quit करना चाहिए या नहीं? अगर हाँ, तो ये बुक आपके लिए एक गाइड का काम करेगी.

    _______
   //  ||\ \
  //___||_\ \___
 )  _          _  (
 |_/ \________/ \_|
_____\_/  ____  \_/_________
/_/  \_\ /_/  \_\ /_/  \_\ /_/
    

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?

  • स्टूडेंट्स
  • यंग और मिडिल age के एडल्ट
  • एम्प्लोई
  • हर प्रोफेशन के लोगों के लिए

ऑथर के बारे में

सेथ गोडिन एक ऑथर, ब्लॉगर, लेक्चरर और बिजनेसमैन हैं. वो Akimbo के फाउंडर भी हैं. ये एक कंपनी है जो लीडरशिप और मैनेजमेंट स्किल के लिए वर्कशॉप ऑफर करती है. सेथ ने 19 बेस्ट सेलिंग बिज़नेस बुक्स लिखी हैं. 2018 में, उन्हें अमेरिकन मार्केटिंग एसोसिएशन के मार्केटिंग हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किया गया था.

इंट्रोडक्शन

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपने किसी चीज़ को छोड़ा नहीं होता तो क्या होता? जब आप उन चीज़ों के बारे में सोचते हैं जिन्हें पूरा करने का इरादा आपने छोड़ दिया है तो क्या आप रात को चैन से सो नहीं पाते? इस बुक में हम quit करने यानी चीजों को छोड़ने के बारे में बात करेंगे और ये भी कि ये इतना भी बुरा नहीं है जितना कि लोग जताते हैं.

quit करने का ये मतलब नहीं है कि आप फेल हो गए हैं.

आपको पता चलेगा कि strategic quitting नाम की भी एक चीज़ होती है. आप ये जानेंगे कि नंबर 1 होना इतनी बड़ी बात क्यों है. लोगों को टॉप पर रहना इतना क्यों पसंद है? आप ये भी समझेंगे कि quit करना कैसे नंबर 1 होने से जुड़ा हुआ है.

Being the Best in the World is Seriously Underrated

इस दुनिया में हार मान लेने की इच्छा हर जगह मौजूद है. जब आप बाइक चलाना सीखते हैं तब आप हार मान लेना चाहते हैं, जब आपको जॉब में प्रमोशन नहीं मिलता तब आप हार मान लेना चाहते हैं. कई फेमस quotes हमें आगे बढ़ने के लिए encourage करते हैं. आपको बस मुश्किल दौर में डट कर लगे रहना है में आपकी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी.

लेकिन ये एक बुरी सलाह है. ज़्यादातर समय विनर्स quit कर देते हैं. वो लूज़र इसलिए नहीं हैं क्योंकि उन्हें पता है कि सही समय पर कब quit करना है.

हां, बेशक कुछ लोगों को कामयाबी तब मिलती है जब वो लंबे समय तक संघर्ष का डटकर सामना करते हैं, लेकिन जो लोग किसी नई चीज़ पर फोकस करने के लिए शुरुआत में quit कर देते हैं उन्हें इसके अलग फ़ायदे मिलते हैं. आइए एक कहानी से इसे समझते हैं.

हैना की कहानी

हैना सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क हैं। जाने कितने लॉ ग्रेजुएट उनकी तरह बनने की तमन्ना करते हैं. यूनाइटेड स्टेट्स में 42,000 लॉ ग्रेजुएट्स में से सिर्फ 37 को क्लर्कशिप दी गई, हैना उनमें थी. क्लर्कशिप ग्रेजुएट्स को लॉ फर्म पार्टनर, जज यहाँ तक कि सीनेटर बनने में भी मदद करती है. हैना कोई भाग्यशाली नहीं थी बल्कि वो बुद्धिमान और मेहनती थी. उसे क्लर्कशिप उसकी अटलता और धुन की वजह से मिली थी किसी लक की वजह से नहीं.

हैना को describe करने के लिए ये सबसे सटीक लाइन है. लेकिन क्या दुनिया में बेस्ट होना असल में मुमकिन भी है? क्या 7 बिलियन लोगों से भरी इस दुनिया में सबसे बेस्ट होना पॉसिबल है? इसका जवाब है, बिलकुल पॉसिबल है।

बेस्ट और दुनिया के मतलब

"बेस्ट" और "दुनिया" दोनों ही मतलब फिक्स्ड नहीं है, ये हर एक के लिए अलग-अलग होता है। यानी ये अपनी अपनी राय पर बेस्ड होता है. इमेजिन करें कि आप एक विडियो एडिटर के जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं. अगर कोई आपके लिए कहता है कि आप इस काम के लिए सबसे बेस्ट हैं तो इंटरव्यू लेने वाला भी आपको "बेस्ट" ही समझेगा क्योंकि यही वो मानते हैं. उस समय, जब वो आपसे बात कर रहे होंगे तो वो आपको सबसे बेस्ट कैंडिडेट का लेबल दे देंगे.

       /\
      /  \
     /    \
    /______\
    |      |
    |      |
    |______|
    

The Magic of Thinking Quit

हार मान लेना या quit कर देना सुनने में कितना बुरा लगता है, है ना? हमारी जिंदगी में लोग हमेशा हमें याद दिलाते रहते हैं कि हमें कोशिश करते रहना चाहिए, कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए. लेकिन आपके साथ भी कुछ वाक्ये ऐसे ज़रूर हुए होंगे जब आपने वो सब कुछ किया जो आप कर सकते थे लेकिन फिर भी अंत में आपको हार ही मिली, आपके हाथ कुछ नहीं लगा. अगर सक्सेस पाने का मतलब है कि डट कर लगे रहना और हार ना मानना तब भी आप सक्सेसफुल क्यों नहीं हैं? क्यों वो लोग जीत जाते हैं जो आपसे कम टैलेंटेड हैं?

इसका जवाब जानने के लिए आपको strategic quitting को समझना होगा.

Curve 1: The Dip

जब आप कुछ नया शुरू करते हैं तो ये मजेदार और exciting हो सकता है. आप देखेंगे कि आप जितनी ज्यादा कोशिश करेंगे, आपको रिजल्ट भी उतने ही ज़्यादा मिलेंगे. इसे समझने के लिए एक लाइन को ऊपर जाते हुए इमेजिन करें.

मान लीजिए आप पहली बार केक बेक कर रहे हैं या सिलाई करना सीख रहे हैं, ये आपके लिए नया और दिलचस्प है. आप इसमें बहुत सारी एनर्जी और टाइम लगाते हैं. लेकिन उसके बाद उसमें एक डिप आता है यानी झुकाव या गिरावट. डिप वो टाइम पीरियड है जिसमें आप एक beginner से एक्सपर्ट में बदलते हैं.

Curve 2: The Cul-de-Sac

ये एक फ्रेंच शब्द है जिसका मतलब है डेड एंड. जब आप काम करते जाते हैं, करते जाते हैं लेकिन फ़िर भी कुछ नहीं होता तो आप cul-de-sac में होते हैं. हालांकि, ये और ख़राब नहीं होता लेकिन ये बेहतर भी नहीं होता. जब भी आप खुद को cul-de-sac में पाएं तो इससे तेज़ी से बाहर निकलने की हिम्मत करें.

Curve 3: The Cliff

क्लिफ का परफेक्ट एग्ज़ाम्पल सिगरेट है. उसे नशे की लत के लिए बनाया गया था. आप जितना ज़्यादा स्मोक करते हैं ये उतना ही ज़्यादा आपको बहकाने लगता है, आपको मज़ा आने लगता है. इसका चार्ट एक चट्टान के जैसा होगा. आप सिगरेट पीने के आदी हो जाते हैं और बाद में इसे छोड़ना बेहद मुश्किल हो जाता है. आप इसे तभी छोड़ते हैं जब आप चट्टान से गिर जाते हैं यानी आप सिगरेट पीना तभी छोड़ते हैं जब आपको इसके साइड इफेक्ट से तकलीफ होने लगती है.

      _____
     /     \
    /_______\
    \_______/
     \_____/
    

Average is for Losers

किसी चीज़ को छोड़ने की तुलना में उसमें अच्छा होना आसान होता है. quit करने का मतलब है अपने सर पर एक stamp लगा देना कि आप नंबर 1 नहीं बन सकते. लेकिन आप अपने साथ सबसे बुरा तब करते हैं जब आप बेस्ट से कम में संतुष्ट हो जाते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि आप अपना टाइम, एनर्जी और पैसा किसी ऐसी चीज़ में लगा रहे हैं जो एवरेज लेवल का ही है. इसके बजाय आप इन रिसोर्सेज को किसी एक्टिविटी में लगा सकते थे जो आपको दुनिया में सबसे बेस्ट बना सकता था.

quit करना या हार मान लेना सच में बेहद मुश्किल होता है, कहीं हमारे अंदर गहराई में हममें ऐसा करने की हिम्मत ही नहीं है.

इसलिए हम इससे कम यानी एवरेज होने को स्वीकार कर लेते हैं. ये ऐसी सिचुएशन है जहां हम जानते हैं कि हम बेस्ट नहीं हैं लेकिन हम हार भी नहीं मानना चाहते हैं.

कन्क्लूजन

इस बुक में आपने सीखा कि जब quit करने की बात आती है तो उसे कैसे एक अलग नज़रिए से देखना है. quit करना आपको लूज़र नहीं बनाता है. जब भी आपको लगे कि आप गलत रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं या किसी गलत गोल को हासिल करने में लगे हुए हैं तो आप बेझिझक quit कर सकते हैं.

quit करने से आपको उन चीज़ों पर फोकस करने में मदद मिलती है जो आपको और improve करने में मदद करते हैं.

आपने ये भी जाना कि हम कैसे उन लोगों और कंपनियों को ज्यादा अहमियत देते हैं जो टॉप पर हैं या नंबर 1 हैं. हमारे पास बहुत लिमिटेड टाइम और एनर्जी होती है, जो लोग टॉप पर हैं हम उन्हें ज़्यादा महत्त्व इसलिए देते हैं क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमारे रिसोर्सेज waste हो.

quit करना कोई ऐसा फैसला नहीं है जो आप एक झटके में अचानक ले लेते हैं. ये ऐसी चीज़ है जिसके बारे में बहुत गहराई से सोचना चाहिए.

प्रोग्रेस चाहे कितना भी छोटा क्यों ना हो फिर भी वो प्रोग्रेस ही होता है. आपके मंज़िल तक ले जाने वाले सफ़र को एन्जॉय करें. अगर आप अपनी प्रोग्रेस को measure नहीं कर पा रहे हैं तो समझ जाइए कि आप डेड एंड पर हैं. तब आप दूसरे opportunity की तलाश कर सकते हैं.

नंबर 1 की पोजीशन पाना भी आसान नहीं है लेकिन ये भी याद रखें कि जैसे आसमान की कोई सीमा नहीं है उसी तरह आप कितने ऊपर तक उड़ान भर सकते हैं इसकी भी कोई सीमा नहीं है.

जब आप किसी एक चीज़ को छोड़ते हैं तो वहाँ रुके नहीं, किसी दूसरे चीज़ की शुरुआत ज़रूर करें. जिंदगी थमने का नहीं आगे बढ़ते रहने का नाम है.

कभी भी बेस्ट पर संतुष्ट ना हों, पूरी दुनिया अपना दिल थामे खड़ी है, ये देखने के लिए बेचैन है कि आप क्या अलग दे सकते हैं दुनिया को.

For more summaries and insights, visit our website and blog.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *