THE BAREFOOT INVESTOR by Scott Pape.

Readreviewtalk.com
THE BAREFOOT INVESTOR by Scott Pape.
Book Summary: The Barefoot Investor

About the Book

क्या अमीर बनना आसान है? अगर आप बेयरफुट इन्वेस्टर के स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो बिलकुल है. क्या ये तुरंत संभव है? बिलकुल नहीं. लेकिन क्या आप 10-15 सालों में अमीर होने के बजाय हमेशा गरीब बने रहना चाहेंगे? बेयरफुट इन्वेस्टर के स्टेप्स 100% इफेक्टिव स्ट्रेटेजी हैं जिसने हज़ारों लोगों को क़र्ज़ से बाहर निकाला, उन्हें अपना घर खरीदने के लायक बनाया, emergency के लिए सेव करने में मदद की और सबसे ज़रूरी बात बिना पैसों की चिंता किए खुशी से जिंदगी जीने का रास्ता दिखाया.

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?

  • Employees
  • जो बिजनेसमैन बनना चाहते हैं
  • Investors
  • शादीशुदा कपल

ऑथर के बारे में

स्कॉट पेप एक बेस्ट सेलिंग ऑथर, टीवी होस्ट और फाइनेंसियल एडवाइजर हैं. उन्होंने कई लोगों की मदद की है जैसे सिंगल मदर, टीचर, बुजुर्ग पेंशन वाले लोग, यहाँ तक कि स्कूल और आर्गेनाइजेशन को भी क़र्ज़ से बाहर निकलने और अपने फाइनेंस का कंट्रोल अपने हाथों में लेना सिखाया है. स्कॉट ने फाइनेंसियल एजुकेशन के ज़रिए कम्युनिटी में काफ़ी योगदान दिया जिसके लिए उन्हें "Order of Australia" मेडल से सम्मानित किया गया था.

इंट्रोडक्शन

चारों तरफ़ आग की लपटें उठ रही थी, आसमान धुए से भरने लगा था. इस बुक के ऑथर स्कॉट पेप की जिंदगी का ये सबसे बुरा और मुश्किल दौर था जब उनके फार्म के पास वाले जंगल में आग लग गई थी और ये तबाही अपने साथ वो सब कुछ ले गई जिसके लिए स्कॉट ने दिन रात कड़ी मेहनत की थी. लेकिन जब वो अपनी गाड़ी में वहाँ से लौट रहे थे तो उन्होंने गाड़ी के फ्रंट मिरर में देखा और कहा, "मैं समझ गया". क्या लगता है आपको, इस हादसे ने उन्हें क्या सिखाया? उसने उन्हें सिखाया कि हमें फाइनेंसियल तौर पर फायरप्रुफ़ होने की ज़रुरत है ताकि जिंदगी में कभी भी पैसों की तंगी हमें झुलसा ना सके.

Part I: Plant

Step 1: Schedule a Monthly Barefoot Date Night

तो अगले पांच हफ़्तों के लिए आप डेट पर जा रहे हैं, चाहे वो आपके साथी के साथ हो या फ़िर अकेले। आप पैसों के बारे में बात करेंगे. ऐसा आपको हफ्ते में एक बार अगले पांच हफ्तों तक करना है और उसके बाद महीने में एक बार करना है, लेकिन ऐसा क्यों? क्योंकि ये आपको और आपके पार्टनर को खुश कर देगा. ये आपको महसूस कराएगा कि आप दोनों अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं. आपको ऐसा इसलिए भी करना है क्योंकि ऐसा कोई रास्ता या कोई चीज़ नहीं है जो आपको तुरंत अमीर बना सकती है और आपको जल्द ही इसका एहसास हो जाएगा.

Part II: Grow

Part III: Harvest

Conclusion

तो आपने इस समरी के ज़रिए ये समझा कि अगर हम खुद को सिक्योर करना चाहते हैं तो उसकी प्लानिंग हमें आज और अभी से करनी होगी तब हम अपना बुढ़ापा बेफ़िक होकर गुज़ार पाएंगे. मुसीबत या तकलीफ कभी दरवाजे पर दस्तक देकर नहीं आती, वो बस अचानक आ जाती है और तब हम अपनी सुधबुध खो बैठते हैं. ना जाने इससे कितने घर और जिंदगियां बर्बाद हुई हैं इसलिए समय से प्लानिंग करना ना सिर्फ आपका आज बल्कि आने वाले कल को भी सिक्योर कर देगा.

Backlinks

Visit our website for more: Read Review Talk
Check out our blog: Read Review Talk Blog

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *