Book Summary
हर कोई अमीर बनना चाहता है, हर कोई पैसे कमाना चाहता है और ये बुक वो गाइड है जो हमे अमीर बनने का रास्ता दिखाती है। लोग रियल एस्टेट और स्टॉक्स मार्किट जैसे बिजनेस में इन्वेस्ट करना चाहते हैं लेकिन कहाँ से शुरू करना है, ये नहीं जानते। ये बुक आपको एक सक्सेसफुल बिजनेस करने का तरीका बताती है। ये बुक आपको बताएगी कि आप यंग और अमीर रिटायर कैसे हो सकते हैं और इसके लिए आपको ये बुक समरी पढनी होगी।
किसे ये बुक पढ़नी चाहिए? Who will learn from this summary?
- जो लोग नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं
- स्माल बिजनेस ओनर्स
- इंडीविजुअल इन्वेस्टर्स
- स्टार्ट-अप फाउंडर्स
लेखक के बारे में About the Author
रोबर्ट कियोसाकी एक ऑथर और बिजनेसमैन हैं। कियोसाकी का अपना एक ब्लॉग है जिसके थ्रू वो लोगो को अपनी फाईनेंशियल वेल-बीइंग इम्प्रूव करने में हेल्प करते है। वो एक रेडियो शो भी चलाते है जहाँ लोगो को पैसे कमाने के बारे में टिप्स और नॉलेज दी जाती है। कियोसाकी की कंपनी लोगो को वीडियोज और बुक्स के थ्रू फाईनेंशियल एजुकेशन देती है। रोबर्ट कियोसाकी रिच डैड पूअर डैड सीरीज़ के प्राउड ओनर है जिसने लाखो लोगो की लाइफ चेंज की है।
इंट्रोडक्शन (Introduction)
क्या आपको अमीर बनने का शौक है? क्या आप लोगों की बाते सुनकर थक चुके है कि अमीर बनने के लिए पेशंश रखना पड़ता है या लॉन्ग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है? क्या आप बहुत जल्दी ढेर सारे पैसे कमाना चाहते हो? अगर इस तरह के सवाल आपके मन में भी उठते है तो ये बुक आपके लिए है। ये बुक एक गाइड है जो आपको अमीर बनने के लिए स्टेप बाई स्टेप हेल्प करेगी, क्योंकि आपके कैश फ्लो के लिए आपका माइंडसेट ही रिस्पोंसीबल है।
इस बुक ने कई ऐसे लोगो को अपने अमीर बनने में हेल्प की है जिनके पास शुरुवात में एक पैसा भी नहीं था। इस बुक से आप सीखेंगे कि आपके माइंड में वो पॉवर है जो आपको रिच या पूअर बना सकती है। लोग बोलते है कि इन्वेस्टिंग रिस्की है लेकिन ये बुक इस बात को एकदम रोंग प्रूव करती है और सिखाती है कि अमीर बनने का फर्स्ट स्टेप इन्वेस्टिंग ही है।
क्या आप अमीर बनने का फर्स्ट स्टेप लेना चाहते है? अगर हाँ, तो ये बुक आपको हर स्टेप पर गाइड करने को रेडी है।
हाउ टू बिकम रिच एंड रिटायर यंग (How to Become Rich and Retire Young)
हर कोई फाइनेंशियली सर्वाइव करना चाहता है, लेकिन बहुत कम होते है जो फाइनेंशियली फ्री हो पाते है। इस दुनिया में हर इंसान को सेल्फ डाउट की प्रोब्लम है यानि हमे खुद पे ही भरोसा नहीं है, लेकिन हमे इस सेल्फ डाउट को लाइफ में आगे बढ़ने के लिए यूज़ करना है। अपनी लाइफ में वो गोल्स सेट करो जो आपकी प्रेजेंट सिचुएशन को चेंज करके रख दे।
सेल्फ डाउट और आलसपन दो ऐसी चीज़े है जो हमे रोकती है। इसलिए अगर सक्सेस चाहिए तो पहले अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलो और अपने सेल्फ डाउट से फाइट करो। यंग एज में रिटायर होने थोडा इम्पॉसिबल साउंड करता है लेकिन हाँ ये पॉसिबल है।
एक राईट माइंडसेट के साथ आप कुछ भी अचीव कर सकते हो। अगर आप एक यंग एज में रिटायर होना चाहते हो तो सपने देखना छोड़ो और एक्शन पर फोकस करो, बिजनेस की फील्ड में आपको बहुत से एक्सपीरिएंस होंगे और कई तरह के सबक सिखने को मिलेंगे।
हाउ आई रीटायर अर्ली (अर्ली रीटायर होने के तरीके) How I Retired Early
फाइनेंशियली फ्री होने और यंग रीटायर होने के लिए डेब्ट एक तरीका है। इसे आप कैश फ्लो फंड करने के लिए यूज़ कर सकते हो। हालाँकि बेड डेब्ट और गुड डेब्ट में काफी फर्क है। वैसे तो दोनों टाइम के डेब्ट डेंजरस है लेकिन इसे आप यूज़ कैसे करेंगे, वो ज्यादा मैटर करता है।
गुड डेन्ट वो है जो आप हर मन्थ पे करते है जबकि बेड डेब्ट आपकी जेब खाली करवाता है। यहाँ पर हम बोरोवर या उधारी की बात नहीं कर रहे। हमारा मतलब यहाँ डेब्ट पर पैसा इन्वेस्ट करने से है। लोग अवसर इन्वेस्टिंग को रिस्की बिजनेस मानते है क्योंकि माइंडसेट उन्हें यही यकीन दिलाता है।
कनक्ल्यूजन (Conclusion)
इस बुक में आपने पढ़ा कि सेल्फ डाउट्स क्या होते है और ये हमारी ग्रोथ को कैसे रेस्टिक्ट करते है यानी रोकते है, सेल्फ डाउट्स और लेज़िनेस दो ऐसी चीजें हैं जो आपको आगे बढ़ने से रोकती है। लेकिन अगर आप में पैशन है और आप खुद पे यकीन करते हो तो कोई भी आपको अपने गोल्स अचीव करने से रोक नहीं सकता।
बुक में आपने पढ़ा कि पॉवर ऑफ़ लेवरेज किस तरह से हमारी बिजनेस ग्रोथ को अफेक्ट करता है। पॉवर ऑफ़ लेवरेज़ आपके फेवर में भी हो सकता है और आपके खिलाफ भी, थोड़े में ज्यादा काम लेने की टेक्नीक को लेवरेजेस बोलते है।
आपने लेवरेज के उन डिफरेंट टूल्स के बारे में पढ़ा जो आपकी बिजनेस डेवलेपमेंट में हेल्प करते हैं। अपने बिजनेस को प्रोमोट करने के लिए ये डिफरेंट टूल्स जैसेकि इंटरनेट, कंप्यूटर और न्यू टेक्नोलोजी आपके बड़े काम आएंगे।
लेकिन सबसे पहले अपनी एबिलिटीज पर भरोसा रखो। आपकी हर मिस्टेक आपको कुछ ना कुछ सिखाती है, फेल होना कोई बुरी बात नहीं है, बस आप में फिर से खड़े होने की हिम्मत होनी चाहिए।
इस बुक से आपने सीखा कि अमीर और गरीब की थिंकिंग में क्या फर्क होता है। अमीर लोग रिस्क का आईडिया क्रिएट ही नही करते जबकि गरीब लोग रिस्क के डर से कभी भी नए आईडिया एक्सप्लोर नहीं करते है।
आपको राइट इनकम पर फोकस करना है जोकि पैसिव या पोर्टफोलियो इनकम है। अमीर बनने का सीक्रेट यही है कि आपको ओडीनेरी इन्कम से अपना ध्यान हटाकर अमीर बनने के बारे में सोचना होगा।
अपना माइंडसेट चेंज करके देखो, सक्सेस आपके इंतज़ार में खड़ी मिलेगी.