MADE IN AMERICA by Sam Walton.

Readreviewtalk.com
Book Summary

बुक का परिचय

हर व्यक्ति एक्स्ट्राऑर्डिनरी सक्सेस पाने की तमन्ना रखता है। यह किताब Walmart के फाउंडर सैम वॉल्टन की कहानी में ले जाती है, जहाँ आप जानेंगे कि वह कैसे जमीन से उठकर आसमान के शिखर पर पहुंचे। इस कहानी से आप उन प्रिंसिपल्स के बारे में जानेंगे जो एक बिज़नेस को सक्सेसफुल बनाती है। आप उन गलतियों के बारे में भी जानेंगे जो हम अक्सर बिज़नेस में करते हैं और यह भी जानेंगे कि उनसे कैसे बचना चाहिए।

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?

जो लोग एक नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं या शुरू कर रहे हैं, हर मैनेजर जो रिस्क लेने के लिए बिलकुल तैयार है और वो सब जिसके पास भी एक कमाल का आईडिया है और जो एक्स्ट्राऑर्डिनरी रिजल्ट्स हासिल करना चाहते हैं।

ऑथर के बारे में

सैम वॉल्टन Walmart स्टोर के फाउंडर और चेयरमैन हैं। कुछ समय रिटेल बिज़नेस में किस्मत आजमाने के बाद उन्होंने Walmart के नाम से फेमस डिस्काउंट स्टोर्स की chain से दुनिया को मुट्ठी में कर लिया था। वह अपनी आउट ऑफ़ द बॉक्स थिंकिंग के लिए जाने जाते थे क्योंकि जब दूसरे स्टोर ओनर्स बड़े शहरों की ओर फोकस कर रहे थे तब उन्होंने छोटे शहरों में अपनी हटके सोच से कदम जमाए।

इंट्रोडक्शन (Introduction)

क्या आप एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी बनना चाहते हैं? क्या सच में आप में अपने सपनों को हकीकत बनाने की लगन है? अगर हां, तो आप सोच रहे होंगे कि कैसे और कहाँ से शुरुआत करें, तो ये बुक (summary) आपके सवालों का जवाब है।

यह summary आपको Walmart की सक्सेस स्टोरी के बारे में बताएगी। इस बुक में आप बिज़नेस चलाने के सभी सीक्रेट्स के बारे में जानेंगे, आप ये भी सीखेंगे कि अपने बिज़नेस को कैसे expand करें और उसे कैसे maintain करें।

दू वैल्यू अ डॉलर (Learning to Value a Dollar)

क्या आपको लगता है कि आपकी सक्सेस को बनाने या बिगाड़ने में एक डॉलर की भी बहुत अहमियत होती है? आपका जवाब दिखाएगा कि आपकी परवरिश किस तरह हुई। अगर आप एक ऐसे परिवार में पले बढ़े हैं जहाँ हमेशा पैसों की तंगी रही हो और पैसा कमाने के लिए संघर्ष करना पड़ा हो तो आप एक-एक पाई की कीमत का पता होगा। छोटी से छोटी रकम कमाने के लिए कड़ी मेहनत करना कोई बुरी बात नहीं है।

स्टार्टिंग ओन अ डाइम (Starting on a Dime)

जो लोग ज़िम्मेदार होते हैं और लाइफ के प्रति एक पॉजिटिव सोच रखते हैं वो कुछ भी हासिल कर सकते हैं खासकर अगर वो ambitious हों तो। जिस इंसान पर कुछ हासिल करने की धुन सवार हो जाए तो उसे कोई नहीं रोक सकता। सक्सेस की चाहत और भूख ही वो जूनून है जो सक्सेसफुल लोगों को दुनिया की भीड़ से अलग करती है। यह इच्छा आपको अपना बेस्ट परफॉर्म करने के लिए पुश करती है।

बाउंसिंग बैक (Bouncing Back)

अगर आप एक ऐसे इंसान हैं जो रिस्क लेने से नहीं डरता और अगर आप नई चीज़ों और नए आइडिया के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं तो आपने ज़रूर उन पलों को एक्सपीरियंस किया होगा जब आप फेल हुए होंगे। ऐसे में लोगों के पास अक्सर दो चॉइस होते हैं। या तो वो हार मान कर अपने सपनों को ही मार देते हैं या गिर कर उठने के बाद अपने कपड़ों से धूल झाड़ कर एक नए नज़रिए से शुरुआत करने की हिम्मत करते हैं।

सैम ने दूसरे आप्शन को चुना। वो नए मौकों के साथ एक नई लाइफ शुरू करने के लिए बहुत excited थे। वो कभी कुछ नया ट्राय करने से नहीं डरे क्योंकि उन्हें अपनी एबिलिटी पर पूरा विश्वास था।

स्विमिंग अपस्ट्रीम (Swimming Upstream)

अगर आप बिज़नेस की दुनिया में काम रखना चाहते हैं तो आपको अपने competitor के बारे में सब पता होना चाहिए। ख़ासकर आज जिस ज़माने में हम रह रहे हैं, आप जिस फील्ड में भी जाएँगे वहाँ आपको ज़बरदस्त टक्कर मिलेगी। तो अब सवाल ये उठता है कि हम अपने competitor से आगे कैसे निकल सकते हैं?

इसका जवाब सिंपल है। हमें हमेशा कुछ ना कुछ नया ट्राय करते रहना होगा, इमानदारी के साथ डट कर खड़े रहना होगा और कुछ आउट ऑफ़ द बॉक्स सोचना होगा। दूसरों के नक़्शे क़दम पर चलना एक सेफ रास्ता तो हो सकता है लेकिन वह ज्यादा सक्सेसफुल नहीं हो सकता। अगर आपकी मंज़िल एक्स्ट्राआर्डिनरी सक्सेस पाना है तो आपको अपनी सोच अलग और एक्स्ट्राऑर्डिनरी बनानी होगी।

रोलिंग आउट द फ़ॉर्मूला (Rolling Out the Formula)

हर बिज़नेस को चलाने के लिए एक स्ट्रेटेजी की ज़रुरत होती है। अगर आप अपने बिज़नेस को लंबे समय तक सक्सेसफुल बनाए रखना चाहते हैं तो आपको एक बहुत स्ट्रोंग सिस्टम बनाने की ज़रूरत है जो आपको अच्छे रिजल्ट्स अचीव करने में मदद करेंगे। आपको एक ऐसा फार्मूला बनाना होगा जो आपके और आपकी कंपनी के लिए बेस्ट काम करता हो।

कन्क्लूज़न (Conclusion)

सक्सेस एक बहुत ही शानदार और जादुई शब्द है, हम सब इसे पाने के लिए ललचाते हैं लेकिन सिर्फ वो लोग जो अपने गोल को अचीव करने के लिए हर रिस्क लेने को तैयार रहते हैं और हर मुसीबत का पेशेस के साथ सामना करते हैं, वही सक्सेस की शिखर पर पहुँचते हैं।

इस बुक ने हमें यह सिखाया कि एक बार जब आप कुछ अचीव करने का मन बना लेते हैं तो उसे पाने के लिए डट कर खड़े रहे, बीच में निराश होकर उसे ना छोड़ें। सैम ना जाने कितनी बार गिरे लेकिन वह बार बार उठे। आपने परिवार का साथ और उन्हें वक्त देने के महत्व को भी समझा।

आपने ये भी जाना कि कुछ हट कर सोचना और फेलियर के बाद भी निराश ना होकर अपने काम में लगे रहना आपको ऐसी सक्सेस देगा जो आपकी इमेजिनेशन से बहुत बड़ा होगा। सैम ने सक्सेस और फेलियर दोनों का बराबर स्वाद चखा था। लाइफ ने कई बार उन्हें पीछे पुश किया लेकिन वह कभी रुके नहीं। उन्हें कई बार हार का सामना करना पड़ा और सच पूछो तो यही जिंदगी है।

निदा फाज़ली जी ने बहुत खूबसूरत लिखा है कि "सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो, सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो, यही है जिंदगी कुछ ख्वाब चंद उम्मीदें इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो"। तो आप भी सैम की तरह कड़ी मेहनत करना सीखें क्योंकि कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है। उन्हीं की तरह हमेशा दो कदम आगे की सोचें तो शायद एक दिन आपका भी एक यूनिक ब्रांड होगा और हमेशा याद रखें कि आप तब तक नहीं हारते जब तक आप मन से नहीं हारते।

Visit Our Websites:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *