CRUSHINNG IT! by Gary Vaynerchuck.

Readreviewtalk.com
CRUSHINNG IT! by Gary Vaynerchuck.
Crushing It Book Summary

क्रशिंग इट – गैरी वेनरचक

"क्रशिंग इट" गैरी वेनरचक के 2009 बेस्ट सेलर बुक "क्रश इट" का दूसरा पार्ट है।

इस बुक में आप एक सक्सेसफुल ऑनलाइन इंफ्लुएंसर बनने के बारे में गहराई से जानेंगे। आप उन ख़ास वैल्यूज के बारे में जानेंगे जिनकी आपको ज़रुरत है।

आप समझेंगे कि सभी प्लेटफार्म पर यूनिक कंटेंट कैसे बनाएं, अपने डर को कैसे दूर करें और सबसे ज़रूरी बात शुरुआत कैसे करें।

डिजिटल वर्ल्ड तेज़ी से बढ़ रहा है और हर दिन के साथ ज़्यादा वैल्युएबल और रोमांचक होता जा रहा है। ये बुक आपके लिए एक गाइड का काम करेगी।

यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?

  • स्टूडेंट
  • एम्प्लोई
  • बिजनेसमैन
  • पेरेंट्स
  • बच्चे
  • दादा-दादी
  • जो भी एक सोशल मीडिया स्टार बनना चाहते हैं

ऑथर के बारे में

गैरी वेनरचक एक बिजनेसमैन और इंटरनेट पर्सनालिटी हैं। उन्होंने Youtube पर अपने चैनल की शुरुआत एक वाइन एक्सपर्ट के रूप में की थी।

अब वो Vaynerx और VaynerMedia के ज़रिए डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया की सर्विस देते हैं।

गैरी "गैलरी मीडिया ग्रुप" के मालिक भी हैं। उनका सबसे बड़ा सपना है सुपरस्टार फुटबॉल टीम New York Jets को ख़रीदना।

इंट्रोडक्शन

क्या आप जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहते हैं? क्या आप कोई ऐसा काम करना चाहते हैं जो सच में आपका पैशन है?

क्या आप अपना खुद का एक सक्सेसफुल बिज़नेस शुरू कर 100% सैटिस्फेक्शन महसूस करना चाहते हैं?

क्या आप फाइनेंसियली सिक्योर और खुश होना चाहते हैं? अगर हाँ तो ये बुक आपको इन सभी चीज़ों को हासिल करने के लिए एक इफेक्टिव तरीका सिखाएगी।

"क्रश इट" का मतलब है अपना पर्सनल ब्रैंड बनाना और अपने पैशन को एक ऑनलाइन बिज़नेस में बदलकर उससे पैसा कमाना।

गैरी वेनरचक खुद एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उनकी पहली बुक "क्रश इट" 2009 में पब्लिश हुई थी।

आप जो अभी सुनने जा रहे हैं वो उस बुक की sequel है। इस बुक में थो आपको कई और नई चीजें सिखाने वाले हैं।

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कैसे बने?

इस बुक में आप सीखेंगे कि एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कैसे बना जाता है। आप ऐसी पांच ख़ास वैल्यूज के बारे में जानेंगे जो आपको सकसेसफुल होने में मदद करेंगी।

इसके अलावा आप एक और अहम् बात सीखेंगे जो आपके बिज़नेस के लिए एक एसेट साबित होगी।

आप ये भी सीखेंगे कि अपने डर को कैसे जीतना है। तो आइए बिना देर किए शुरू करते हैं। The Path Is All Yours

सोशल मीडिया इफ्लुएंसर किसे कहते हैं?

इन्फ्लुएंसर वो शख्स होता है जो एक स्ट्रोंग पर्सनल ब्रैंड बनाता है और किसी भी प्लेटफार्म, प्रोडक्ट, सर्विस से परे जाकर बहुत बड़ा बन जाता है।

इन्फ्लुएंसर फेसबुक, इन्स्टाग्राम, YouTube, ट्विटर पर ज़बरदस्त और दिलचस्प कंटेंट बनाते हैं।

कुछ ऐसा जो किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं। ये लोग ई-बुक्स, ऑनलाइन कोर्स, स्पोर्ट्स वेयर कुछ भी प्रमोट करने का दम रखते हैं।

हो सकता है कि किसी इन्फ्लुएंसर ने एक्सरसाइज रूटीन के बारे में कंटेंट बनाना शुरू किया हो लेकिन वो vegan रेसिपी, पेरेंटिंग एडवाइस, रनिंग शूज़ किसी भी फील्ड में expand कर सकते हैं।

इन सब में एक कॉमन चीज़ है, जो हैं आप खुद। चाहे आप कई अलग-अलग प्लेटफार्म को यूज़ करते हों, कई तरह के प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बात करते हों, लेकिन ये सब आपके बिना पॉसिबल नहीं हो सकता।

आपसे आपकी पसंनालिटी, नाम और ब्रैंड जुड़ा हुआ है। इसे अचीव करना नामुमकिन नहीं है।

जब आप कुछ अलग करने की ठान लेते हैं तो सोशल मीडिया पर अपने हुनर और मास्टरी के ज़रिए आप पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप अपने followers की सच में परवाह करेंगे, उनके सुझावों पर ध्यान देंगे और उनके साथ दोस्तों की तरह पेश आएँगे तो खुद-ब-खुद आपके followers बनने लगेंगे।

Followers कैसे बढ़ाएँ?

जब आपकी following बढ़ने लगती है तो आपके पास एडवरटाइजर और marketer भी आने लगते हैं।

उनके प्रोडक्ट के बारे में बात करने के लिए, उस पर अपनी एक्सपर्ट एडवाइस देने के लिए और उनके इवेंट को अटेंड करने के लिए वो आपको पैसे भी देते हैं।

इन्हें सोशल इन्फ्लुएंसर इसलिए कहते हैं क्योंकि ये सोशल मीडिया पर लोगों के विचारों और उनके लाइफस्टाइल को इन्फ्लुएंस करते हैं।

सोशल मीडिया स्टार कैसे बनें?

आज से दस साल पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक इन्फ्लुएंसर होना भी कोई जॉब हो सकता है।

लेकिन आज की generation Youtube पर अपना चैनल शुरू कर एक स्टार बनने का सपना देखती है।

समय के साथ, ऑनलाइन प्लेटफार्म से ज़्यादा से ज़्यादा लोग जुड़ने लगे हैं।

अब हम किसी भी इनफार्मेशन या एंटरटेनमेंट के लिए टीवी या न्यूज़पेपर के भरोसे नहीं रह गए हैं।

लोग .25 बिलियन बढ़कर एक स्मार्टफोन है जिससे हर वक़्त ऑनलाइन प्लेटफार्म से जुड़े रहते हैं।

हर रोज़, YouTube पर दुनिया भर के लोग अरबों घंटे के विडियो देखते हैं। लगभग हर कंपनी आज सोशल मीडिया पर मौजूद है।

सोशल मीडिया पर पैसा कैसे कमाएँ?

इसलिए एक इन्फ्लुएंसर के पास कंपनी अपने प्रोडक्ट को डिसले करने, ad को दिखाने और अपने ब्रैंड का एम्बेसडर बनने के लिए आती है ताकि वो ज़्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचा सके।

इस तरह influencers बड़ा पैसा कमाते हैं।

आपको सुनकर यकीन नहीं हो रहा, है ना? तो सुनिए। 2016 में दुनिया के टॉप YouTubers की टोटल कमाई थी 70 मिलियन डॉलर।

उनमें से कुछ गेमर्स हैं, कुछ कॉमेडियन, तो कुछ बेकर। सबसे फेमस instagrammer हर साल एक मिलियन डॉलर तक कमाते हैं।

यहाँ तक कि 1,000 followers के साथ एक एंट्री लेवल का instagrammer हफ्ते में दो पोस्ट अपलोड कर साल के 5,000 कमा सकता है।

एक अमेरिकन एम्प्लोई की एवरेज सैलरी 50,000 डॉलर है। तो आप एक स्ट्रेसफुल ऑफिस मैनेजर बनकर या फिर अपने पैशन को एक सक्सेसफुल बिजनेस में बदलकर ये पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप अपनी जॉब नहीं छोड़ सकते तब भी। आप अपनी जॉब के बाद देर रात ये काम कर सकते हैं।

आप YouTube पर कमाल के साइंस के विडियो बना सकते हैं या अपने फेवरेट विडियो को Twitch पर स्ट्रीम करके एक्स्ट्रा 10,000 कमा सकते हैं।

सोशल मीडिया बहुत बड़ी है। इसकी कोई सीमा नहीं है और यहाँ किसी भी शौक या पैशन के लिए काफ़ी जगह है। ये एक ऐसी जगह है जहां कोई भी सक्सेसफुल हो सकता है।

एग्ज़ाम्पल के लिए, अब फैशन मॉडल्स को ही ले लीजिए। सालों पहले, सबसे ग्लैमरस सुपर मॉडल को ही टॉप मैगज़ीन और रनवे पर फीचर किया जाता था।

कुछ को प्रिंट ad और टीवी कमर्शियल मिल जाते थे। लेकिन ज़्यादातर मॉडल्स सिर्फ प्रोमो गर्ल्स बनकर ही रह जाती थीं।

लेकिन आज, आपके चेहरे को खोजने के लिए किसी टैलेंट एजेंसी की ज़रुरत नहीं है। अगर आप मॉडल बनना चाहते हैं तो आप रेडी होकर सोशल मीडिया पर अपना टैलेंट दिखा सकते हैं और सीधे अपने fans से कनेक्ट कर सकते हैं।

हो सकता है कि आपका टैलेंट देखकर वो आपसे ब्यूटी टिप्स, मेकअप टुटोरिअल के बारे में जानना चाहे।

जब आपकी थोड़ी following बढ़ने लगेगी तो कुछ brands आपके पास आने लगेंगे जो चाहेंगे कि आप उनका शैम्पू, लिपस्टिक या क्रीम इस्तेमाल करें।

वो आपको उनके प्रोडक्ट के बारे में बात करने और कुछ इवेंट्स पर उनके ब्रैंड को प्रमोट करने के लिए पैसे भी देंगे। जब आप ये सब खुद कर सकते हैं तो किसे मॉडलिंग एजेंसी की ज़रुरत है, है ना?

यहाँ तक कि अगर आप बहुत ज़्यादा फोटोजेनिक नहीं हैं तब भी आप कमाल का कंटेंट बनाकर अपनी बड़ी following बना सकते हैं।

बस आपके कंटेंट में दम होना चाहिए। इनफार्मेशन के साथ-साथ उसे थोडा इंटरेस्टिंग भी होना चाहिए।

अपने आप को एक प्लेटफार्म, प्रोडक्ट या टॉपिक पर सीमित ना करें। आपको अपना बिज़नेस लॉन्च करने के लिए किसी की परमिशन की ज़रूरत नहीं है।

आपको बस खुद को रेडी करने की ज़रूरत है। खुद से कहें, "आज मुझे कमाल करना है और चाहे जो हो जाए मुझे बीच में इसे छोड़ना नहीं है"।

गैरी ये दावे के साथ कहते हैं कि एक बार अगर आपने ठान ली तो आपको सक्सेसफुल होने से कोई नहीं रोक सकता।

What Still Matters

गैरी चाहले तो SEO, Google AdSense, या Lead Generation के बारे में बात कर सकते थे।

लेकिन उन्होंने सिर्फ ज़रूरी बातों पर फोकस करने का फ़ैसला किया। अब हम आपको उन पांच फैक्टर्स के बारे में बताएंगे जिनकी ज़रुरत आपको अपना पर्सनल ब्रैंड बनाने और ऑनलाइन अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए होगी।

ज़्यादातर लोग पूछते हैं कि मुझे ज़्यादा followers कैसे मिल सकते हैं? या एक ट्रेंडिंग पोस्ट बनाने का क्या सीक्रेट है?

गैरी कहते हैं कि ये सारे सवाल ही गलत है। इन सबके बजाय आपको अपनी एनर्जी को सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ों पर शिफ्ट करना होगा।

ये सिर्फ टेक्नोलॉजी के बारे में नहीं है। ये पांच फैक्टर हर प्लेटफार्म पर काम करते हैं।

ये एक सक्सेसफुल बिज़नेस के फाउंडेशन हैं, फ़िर चाहे वो ऑफलाइन बिज़नेस हो या ऑनलाइन।

Intent यानी इरादा

पहला फैक्टर है Intent यानी इरादा। ये आपका पर्पस होता है। यही वो कारण है जो आपको एक बिजनेसमैन बनने के लिए इंस्पायर करता है।

आपका मकसद क्या है? क्या आप दुनिया के साथ अपनी नॉलेज शेयर करना चाहते हैं या अपना टैलेंट दिखाना चाहते हैं?

क्या आप अपनी फॅमिली को सपोर्ट करने के लिए पैसा कमाना चाहते हैं या आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए एक प्लेटफार्म चाहिए? या आप सिर्फ़ मज़े करना चाहते हैं?

अगर आपका प्लान या एजेंडा ही गलत हुआ तो आप फेल हो जाएँगे। ऑडियंस एक बार में ही पकड़ लेगी कि आप दिखावा कर रहे हैं या सिर्फ पैसे कमाने के लिए ये सब कर रहे हैं।

दूसरी ओर, अगर आपका इरादा मकसद हुआ तो लोग उसे नोटिस ज़रूर करेंगे। माउथ टू माउथ पब्लिसिटी से आपका पर्सनल ब्रैंड भी popular होने लगेगा।

सबसे सक्सेसफुल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के तीन खास पर्पस होते हैं। ये तीनों खासियत आप में भी होनी चाहिए।

पहला, वो serve करना चाहते हैं। दूसरा, वो ज्यादा से ज़्यादा वैल्यू देना चाहते हैं। तीसरा, वो नॉलेज और इनफार्मेशन को शेयर करना पसंद करते हैं।

Service, value in education, र आप इन सबको साथ जोड़ दें तो एक शब्द बनता है CARE।

जब popular influencers ने शुरुआत की थी तो उनका कंटेंट इतना दमदार नहीं था।

उनके विडियो में खराब लाइट और साउंड की प्रॉब्लम भी थी।

यहाँ तक कि अपने टॉपिक के बारे में उनकी नॉलेज भी बहुत कम थी।

लेकिन इन लोगों ने हार मानकर इसे बीच में छोड़ा नहीं।

वो चलते रहे क्योंकि वो अपने साथ जुड़ने वाले followers की परवाह करने लगे।

और इसलिए, हर दिन उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा, अपनी नॉलेज को बढ़ाया और इम्प्रुव करते रहे।

इससे उनके कंटेंट पहले से बेहतर होने लगे। वो और भी ज़्यादा followers का ध्यान अपनी ओर खींचने लगे क्योंकि वो बस देने में विश्वास करने लगे थे।

सक्सेस इंस्टेंट नूडल नहीं है जहां बस पानी गर्म किया, कुछ देर उसे पकने दिया और नूडल्स तैयार हो गए।

ये लोग अपने मुकाम पर इसलिए पहुंचे हैं क्योंकि लंबे समय तक इन्हें मुफ्त में या बहुत कम पैसे में काम करना पड़ा।

रात रात भर जागकर कंटेंट के बारे में सोचना पड़ा।

अब आप पूछेगे क्यों? क्योंकि वो अपने followers की परवाह करने लगे, उनसे कनेक्ट कर उनकी बातें सुनने लगे और उन्होंने उनका भरोसा जीत लिया।

उनकी ऑडियंस उनके प्रोडक्ट और सर्विस से इतनी खुश और संतुष्ट थी कि वो उनके बारे में औरों को भी बताने लगे। इस तरह बिज़नेस ग्रो करता है।

authenticity यानी सच्चाई या रियलिटी

दूसरा फैक्टर है authenticity यानी सच्चाई या रियलिटी। आप जैसे हैं वैसे ही खुद को प्रेजेंट करें। कभी किसी और की तरह बनने की कोशिश ना करें।

अपनी कमियों, खामियों और गलतियों के बारे में बात करने में कोई बुराई नहीं है। बल्कि इससे ऑडियंस आपको ज़्यादा पसंद करेगी क्योंकि उन्हें लगेगा कि आप बिलकुल उनके जैसे हैं।

अगर आपका रूम बिखरा हुआ है, या आप फ्रेश नहीं हुए या रिकॉर्ड करते समय कोई गड़बड़ हो जाती है तब भी अपना लाइव सेशन कंटिन्यू रखें।

हाँ, एक और बात, ऐसा नहीं है कि आपको हमेशा अच्छे कमेंट्स ही मिलेंगे। आपको हेट कमेंट्स भी मिलेंगे।

अगर आपको किसी के कमेंट पर गुस्सा भी आ रहा हो तब भी शांत बने रहें और प्रॉब्लम को सोल्व करने की कोशिश करें।

क्या आपने उस एयरलाइन कंपनी के वायरल विडियो को देखा है जिसने एक फ़िजूल से रूल के कारण एक पैसेंजर को प्लेन से उतार दिया था?

आप ऐसी गलती ना करें। एक गलती या गलत ट्रेंडिंग पोस्ट आपके बिज़नेस की reputation को बहुत नुक्सान पहुंचा सकती है।

आजकल के लोग बहुत स्मार्ट हैं। आपका असली रंग कुछ ही पलों में सामने आ जाएगा इसलिए हमेशा रियल बने रहें।

Passion यानी जुनून

तीसरा फैक्टर है पैशन यानी जुनून। अभी आपके पास क्या है? क्या आप जॉब कर रहे हैं या अपने पेशन को फॉलो कर रहे हैं?

क्या आप सिर्फ जीने के लिए पैसे कमा रहे हैं या अपने दिल की सुनकर वो काम कर रहे हैं जो आप सच में करना चाहते हैं?

एंडी फ्रिसेला (Andy Frisella) एक nutrition और फ़िटनेस ब्रैंड "Supplement Superstores" के मालिक हैं।

उन्होंने पैशन के बारे में कहा था कि "एक ऐसा समय आएगा जब आपके पास बिलकुल पैसा नहीं होगा।

ये वक्त सिर्फ़ एक हफ्ते, महीने या साल के लिए नहीं आएगा बल्कि आप सालों तक पैसों की तंगी से जूझते रहेंगे।

और अगर आप एक ऐसा काम कर रहे हैं जिससे आपको प्यार नहीं है, तो आप उसे बीच में ही छोड़ देंगे।

मैंने अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना है कि अपने पैशन को फॉलो करो और सब कुछ सेट हो जाएगा।

पर सच पूछो तो ये सब बातें बकवास हैं।

रियलिटी ये है कि रियल लाइफ मुश्किल भी है और यहाँ बिना मेहनत किए कुछ नहीं मिलता।"

पैशन वो ज़ज्बा है जिससे आपको एनर्जी मिलती है। जिंदगी में जब आप कई बार फेल हो जाते हैं, मुसीबतों से घिर जाते हैं और सब आपका साथ छोड़ देते हैं, तब आपका पैशन ही है जो आपको आगे बढ़ते रहने की हिम्मत देता है।

Patience यानी धैर्य

चौथा फैक्टर है पेशेंस। इस बात की उम्मीद करना की आज आपने अपना चैनल शुरू किया और कुछ ही दिनों में आपके लाखों followers बन जाएँगे, ये तो सरासर बेवकूफी है।

शुरुआत में आपसे चंद लोग ही जुड़ेंगे। सिर्फ आपका कंटेंट की औरों को attract करने की ताकत रखता है। इसलिए आपको बस अपना काम करते जाना है और पेशेंस बनाए रखना है।

Hard Work यानी कड़ी मेहनत

आखरी फैक्टर है हार्ड वर्क। कहानियों की तरह सक्सेस चुटकियों में नहीं मिलती। इसके लिए दिन रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

आप जितने ज़्यादा क्रिएटिव और अलग होने की कोशिश करेंगे वही आपके सक्सेस का कारण बनेगी।

इसलिए "Be unique and different"

कंटेंट

कंटेंट सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जान होती है। एक इन्फ्लुएंसर के रूप में आपका कंटेंट ही आपका असली एसेट हैं।

हाँ, आपको अलग-अलग प्लेटफार्म पर एक्टिव होकर अपना कंटेंट पब्लिश करना चाहिए। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हर जगह आप बिलकुल सेम कंटेंट पोस्ट करें।

इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि आपका कंटेंट हर प्लेटफार्म के हिसाब से ही बनाया जाना चाहिए।

ट्विटर पर लोग इंस्टाग्राम फॉलोअर्स जैसा कंटेंट नहीं ढूंढते। आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को कॉपी पेस्ट कर फेसबुक पर अपलोड नहीं करना चाहिए।

अगर आपका विडियो दस मिनट का है तो इसे YouTube पर अपलोड करना सबसे अच्छा होगा।

हम सभी जानते हैं कि आमतौर पर लोगों के अलग-अलग प्लेटफार्म पर कई अकाउंट होते हैं।

लेकिन बात ये है कि उनकी उम्मीद उस प्लेटफार्म पर डिपेंड करती है जो वो उस वक़्त ब्राउज़ कर रहे होते हैं।

अगर वो ट्विटर पर हैं तो वो ट्रेंडिंग न्यूज़ देखते हैं। अगर वो फेसबुक पर हैं तो अपनी फॅमिली और दोस्तों के कनेक्ट करते हैं।

हो सकता है कि ऑफिस में लंच ब्रेक के समय वो Snapchat पर शोर्ट विडियो देखना पसंद करते हों।

लेकिन रात में, घर पर रिलेक्स करते समय वो YouTube पर लंबे विडियो देखने का टाइम निकाल सकते हैं।

इसलिए आपका कंटेंट प्लेटफार्म के हिसाब से फिट होना चाहिए।

सुनकर आपको लग रहा होगा कि भई कितना काम करना पडेगा। तो घबराइए मत उसके लिए भी एक technique है।

इसका सीक्रेट है एक main कंटेंट बनाना और फिर उसे छोटे-छोटे कंटेंट में ब्रेक कर देना ताकि हर प्लेटफार्म के लिए सही कंटेंट इस्तेमाल किया जा सके।

एग्जाम्पल के लिए, अगर आपका टॉपिक है चॉकलेट चिप कुकी बेक करना तो इमेजिन कीजिए कि आपने ब्लॉग पोस्ट से इसकी शुरूआत की।

आप एक जबरदस्त इंट्रो लिखते हैं जिसके बाद आप रेसिपी के बारे में बताते हैं।

अब बेक करते समय खुद को रिकॉर्ड करें। उसमें यूज़ होने वाले सामान की और बेक होने के बाद कुकी की कुछ तसवीरें लें।

अब आप इस फ्रेशली बेक्ड कुकी की Instagram पर पिक्चर अपलोड कर सकते हैं।

बेकिंग की पूरी विडियो YouTube पर डाल सकते हैं।

फेसबुक पर आप उसका सिंपल मेथड और उसके सामान को पोस्ट कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप एक छोटा सा विडियो और कुछ pictures भी डाल सकते हैं।

Snapchat पर आप अपने टेस्टी कुकी की एक बाईट का मज़ा लेते हुए अपनी फ़ोटो लोड कर सकते हैं।

उसके बाद आप अपनी नई रेसिपी के बारे में ट्वीट कर सकते हैं।

गैरी का कहना है कि एक बेहतरीन और दमदार कंटेंट आपके स्किल और पैशन का कॉम्बिनेशन होता है।

बेशक, सोशल मीडिया पर कई टैलेंटेड बेकर और शेफ होंगे लेकिन आप अपने स्किल में लगातार इम्प्रूवमेंट कर अपने ऑडियंस को वो एक्स्ट्रा नॉलेज दे सकते हैं जो उन्हें दूसरों से नहीं मिलेगा।

और हाँ, आप अपने कंटेंट में अपना यूनीक पर्सनल स्टाइल भी तो add कर रहे हैं। यही बात आपको बाकियों से अलग बनाती है।

अब अगर आप एक beginner हुए तो क्या होगा? आप जो कर रहे हैं उसमें आप एक्सपर्ट नहीं हैं तो क्या होगा?

इसका जवाब है कि आपको लिए तब भी उम्मीद है। आपको परफेक्ट पोस्ट बनाने की कोई ज़रुरत नहीं है।

सीखने का प्रोसेस भी आपके कंटेंट का ही एक हिस्सा होता है।

अगर आप अभी भी कुकिंग, गार्डनिंग या कोई भी स्किल सीख रहे हैं तब भी अभी शुरुआत करने में कोई बुराई नहीं है।

अपने ऑडियंस को अपना प्रोग्रेस देखने दें। वो आपसे ज्यादा जुड़ा हुआ महसूस करेंगे क्योंकि आपके कंटेंट के ज़रिए वो आपकी लगन और रियलिटी को खुद देख पाएँगे।

कैमरे के सामने कम्फर्टेबल होने की आदत डालें

कैमरे के सामने ज्यादा कम्फर्टेबल होने की आदत डालें क्योंकि गैरी कहते हैं कि ये काफी ज़रूरी है।

आपको कैमरा फ्रेंडली होना होगा।

ऑडियंस को रियलिटी टीवी बहुत पसंद है।

वो रियल लोगों की रियल कहानियां देखना चाहते हैं।

फेसबुक, YouTube, Instagram पर लाइव सेशन करें। अपने followers को अपनी लाइफ देखने दें।

उन्हें अपनी दादी से मिलाएं, अपने डिनर टेबल पर ले जाएं, उन्हें अपने वर्क-आउट-रूटीन की मेहनत देखने दें।

खुद को अपने रियलिटी टीवी का स्टार समझें।

गैरी जहां भी जाते हैं अपना कैमरा साथ ले जाते हैं।

वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि कोई भी पल ख़ास हो सकता है और वो एक भी पल मिस नहीं करना चाहते।

कभी भी, कहीं भी आपके माइंड में एक यूनिक और हटके आईडिया आ सकता है और वो उसे अपने fans के लिए कैमरे में कैद करना चाहते हैं।

अब अपना खुद का रियलिटी शो बनाने के क्या फायदे हैं? पहला, आप अपने ऑडियंस के साथ एक स्ट्रॉग कनेक्शन बनाते हैं।

दूसरा, आप अपने पर्सनल ब्रैंड को और भी ज़्यादा मज़बूती से जमाते हैं।

तीसरा, आप ad, sponsorship डील वगैरह के लिए क्लाइंट को attract करने के चांस को बढ़ा देते हैं।

कई सक्सेसफुल influencers ने जब शुरुआत की थी तब उन्होंने भी कई गलतियां की।

वो उस वक्त इतने अच्छे कंटेंट नहीं बनाते थे।

अपने पहले vlog और पॉडकास्ट में वो क्या कर रहे थे उन्हें कोई अंदाज़ा ही नहीं था।

लेकिन उन्होंने हर दिन प्रैक्टिस किया, अपने कंटेंट को स्टडी किया।

उन्होंने ये जानने के लिए कि क्या काम करता है और क्या नहीं अपने ऑडियंस की बात सुनी।

उन्होंने अलग-अलग techniques सीखने के लिए दूसरे influencers को भी बड़े गौर से देखा।

किसी भी करियर की तरह, एक चहेता और popular Influencer बनने में समय और मेहनत दोनों लगते हैं।

What's Stopping You?

तो अब आप जान चुके हैं कि ऑनलाइन कैसे धूम मचाया जा सकता है।

इसमें आपको Intent, authenticity, passion, patience, hard work और content की ज़रुरत होगी।

तो आपको अपना पर्सनल ब्रैंड लॉन्च करने से क्या रोक रहा है?

इस पर रिसर्च करने के लिए गैरी और उनकी टीम ने कमेंट सेक्शन से लोगों के अलग-अलग बहानों को इकट्ठा किया।

जिनमें कुछ इस तरह की बातें लिखीं हुई थीं:

"मेरे पास पैसा नहीं है", "मैं फुल टाइम जॉब करता हूँ", "किसी को भी मेरे कंटेंट में दिलचस्पी नहीं होगी", "मेरे छोटे बच्चे हैं", "लोग मेरा मज़ाक उड़ाएंगे", "मुझे नहीं पता कि कहीं से शुरू करना चाहिए।"

ये सब बकवास बातें हैं। सब झूठ हैं। ना जाने कितने सक्सेसफुल influencers ऐसे हैं जिन्होंने जब शुरुआत की थी तब उनके पास कुछ भी नहीं था।

उनके भी छोटे बच्चे हैं जिनका उन्हें ध्यान रखना पड़ता है। उनमें से कई तो ना जाने कितनी बार बिज़नेस करने में फेल भी हुए हैं।

लेकिन उन्होंने हर मुश्किल को पार कर इस मुकाम को अचीव किया है।

अगर आपमें सच में कुछ करने का जुनून है, अगर आप सच में जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहते हैं तो कोई भी बहाना आपको पीछे नहीं रोक सकता।

सिर्फ आपके बहाने आपको पीछे रोकते हैं।

बेशक आपको कई लोग ऐसे भी मिलेंगे जो आपका मजाक उड़ाएंगे, आपको गुस्सा दिलाएंगे।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो ऐसा क्यों करते हैं? इसकी वजह का आपसे कोई लेना देना नहीं है।

वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वो ये कुछ नहीं कर पा रहे जो आप कर रहे हैं।

वो insecure हैं और जिंदगी में ना प्रोग्रेस कर सकते हैं और ना ही कुछ अचीव कर सकते।

वो अपनी कमियाँ छुपाने के चक्कर में आपमें कमियाँ निकालते हैं।

असल में वो आपसे जलते हैं कि आप वो कर रहे हैं जो आपको पसंद है, जिसमें आपको मज़ा भी आ रहा है और सबसे बड़ी बात, आप उससे पैसा भी कमा रहे हैं जो उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा।

तो ऐसी सिचुएशन में आपको कैसे रिएक्ट करना चाहिए? टेलर स्विफ्ट ने इसके बारे में एक इंटरनेशनल हिट गाना लिखा था "Shake it off, shake it off."

इसका मतलब है उन्हें नज़रंदाज़ करें।

उन पर ध्यान ही ना दें। उन्हें जो करना है करने दें क्योंकि सच तो ये है कि आपको पसंद करने वालों की गिनती उनसे ज्यादा है।

तो उन पर फोकस करें।

The Only Thing You Need To Give Yourself To Crush It

जब भी कोई कुछ ऐसा काम करता है जिसके बारे में किसी ने ना कभी सुना हो ना ही देखा तो तो दो लोगों को अजीब सा या पागलपन जैसा लगता है।

इसी तरह, हो सकता है कि आपके पेरेंट्स को समझ ना आए कि आप क्या कर रहे हैं।

हो सकता है कि आपके भाई-बहन और दोस्त आपका मज़ाक उडाएँ। तो निराश ना हों। गुस्सा ना करें।

ये लोग हमारी लाइफ में बहुत खास होते हैं। इसलिए उन्हें अपने पैशन, पर्सनल ब्रैंड और ऑनलाइन अपने बड़े आईडिया के बारे में ठीक से बताएँ।

अगर फिर भी वो ना समझें तो कोई बात नहीं लेकिन उन्हें आपको रोकने ना दें।

जब भी कोई कुछ नया करता है तो लोग उसे बेवकूफ समझते हैं।

अक्सर रिकॉर्डिंग करते समय सड़क पर चलना या किसी स्टोर में सामान ख़रीदते समय कैमरे से बातें करना लोगों को पागलपन लग सकता है।

लेकिन जब आपका कंटेंट अच्छा होगा और आप पैसे कमाने लगेंगे तो उनका मुँह अपने आप बंद हो जाएगा।

ऑनलाइन मौके

ऑनलाइन आपके लिए शानदार मौके इंतज़ार कर रहे हैं।

खासकर अगर आप अपना खाली समय नेटफ्लिक्स देखने में या किसी डेट पर जाने में बिता रहे हों, तो आप इसे किसी काम की चीज़ के लिए इस्तेमाल नहीं करते?

अगर आप अभी अपनी लाइफ से 100% खुश नहीं हैं तो एक बार ट्राय करने में क्या हर्ज है?

आपको फाइनली एक ही चीज़ की ज़रूरत है

आपको फाइनली एक ही चीज़ की ज़रूरत है, अपने खुद के डिसिशन की।

अगर आज आप शुरुआत करने का फैसला करते हैं तो कौन जानता है कि ने आने वाले दो तीन सालों में आप खुद एक सोशल मीडिया स्टार बन जाएं।

सही समय कुछ नहीं होता, शुरुआत करने के लिए हर समय सही होता है।

तो जब आप अपने पैशन को बिज़नेस में बदल सकते हैं तो इस मौके को गवां रहे हैं।

कन्क्लूजन

तो इस बुक में आपने सीखा कि एक सोशल मीडिया influencer कैसे बना जा सकता है।

आपने जाना कि अपना पर्सनल ब्रैंड कैसे बनाना है और अपने पैशन को बिजनेस में कैसे बदलना है।

आपने उन पांच फैक्टर्स के बारे में समझा जिनकी आपको ज़रुरत है जो हैं Intent, authenticity, passion, patience और hard work।

सबसे पहले लोगों को सर्विस और वैल्यू दें। उन्हें काम की इनफार्मेशन देकर educate करें और सबसे अहम बात, अपने followers की परवाह करें।

हमेशा अच्छा कंटेंट देने पर फोकस बनाए रखें क्योंकि अगर लोग आपके प्रोडक्ट और सर्विस से खुश होंगे तो वो इसके बारे में बात करना बंद नहीं करेंगे।

वो अपने दोस्तों को भी इस बारे में बताएंगे, अपने सोशल मीडिया पर आपके बारे में पोस्ट करेंगे जिससे आपके followers बढ़ने लगेंगे और जल्द ही advertisers और मार्केटिंग करने वाले भी आपके दरवाजे पर दस्तक देने लगेंगे।

इसलिए कुछ लेने से पहले देना सीखें।

आपने ये भी सीखा कि कैसे कंटेंट को अलग अलग प्लेटफार्म के हिसाब से छोटे छोटे पार्ट में ब्रेक किया जा सकता है।

आपने ये भी समझा कि बहाने बनाने से कुछ नहीं होता। बहाना सिर्फ ये दिखाता है कि आप मेहनत नहीं करना चाहते।

अपना खुद का पर्सनल ब्रैंड बनाने के लिए आपको सिर्फ खुद को मनाने की ज़रूरत है।

जब आप खुद एक स्टार बन सकते हैं तो सिर्फ ऑडियंस बनकर क्यों रहना।

इसलिए खुद को रेडी करें और इस मौके का फ़ायदा उठाएं क्योंकि आपका पैशन और टैलेंट देखने के लिए पूरी दुनिया आपकी ऑडियंस है।

Read more at Read Review Talk and visit our blog here.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *