About the Book
अब पेपरवर्क का ज़माना चला गया है। हर इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजी ने अपनी एक ख़ास जगह बना ली है। तो इस तेज़ी से बदलती हुई दुनिया में आप अपने बिज़नेस को कैसे ढालेंगे? दुनिया की लीडिंग कंपनियों को एक्स्ट्राऑर्डिनरी सक्सेस कैसे मिली? इस बुक में आप सीखेंगे कि अपनी कंपनी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे करें।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
- स्टार्ट-अप फाउंडर्स
- छोटे बिज़नेस ओनर्स
- जो बिजनेसमैन बनना चाहते हैं
- बिज़नेस मैनेजर्स
ऑथर के बारे में
बिलियनेयर, समाज-सेवी और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर होने के अलावा बिल गेट्स एक ऑथर और ब्लॉगर भी हैं। उन्होंने दो किताबें लिखी हैं जिनके नाम हैं The Road Ahead और Business @ Speed of Thought। उनकी नई किताब 2021 में पब्लिश होने वाली है। GatesNotes.com उनका पर्सनल ब्लॉग है जहां वो पब्लिक हेल्थ, क्लाइमेट चेंज, एजुकेशनके साथ-साथ कई और चीज़ों के बारे में लिखते हैं।