लेखक के बारे में
पीटर मेयर्स (Peter Meyers) एक लेखक हैं जो न्यूयॉर्क टाइम्स, वाल स्ट्रीट जर्नल और वायर्ड जैसी मशहूर मैगजीन्स के लिए आर्टिकल लिख चुके हैं। वे डिजिटल लर्निंग हटरैक्टिव नाम की एक कंपनी के फाउंडर हैं जो कि ईबुक्स और मल्टीमीडिया टेसबुक पब्लिश करने का काम करता है।
ईबुक्स की मदद से हम कुछ खास किस्म की किताबें अच्छे से पढ़ सकते हैं।
दुनिया में जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण बढ़ रहा है, उसके हिसाब से बहुत जल्दी ही हम सभी का घर से बाहर निकलना मुश्किल होने वाला है। ऐसे में सरकार
पेड़ लगाने की और लोगों को कागज़ का इस्तेमाल कम करने की सलाह दे रही है। ईबुक्स एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से हम किताबों की जानकारी भी पा सकते हैं और हमें किताबों को खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। यह पर्यावरण को बचाने की तरफ एक कदम हो सकता है। लेकिन ईबुक का सिर्फ यही फायदा नहीं है। यह किताब हमें बताती है कि किस तरह से ईबुक्स की मदद से हम रीडर्स को पड़ाई का एक बेहतर अनुभव दे सकते हैं। यह किताब हमें बताती है कि ईबुक्स में कोन से बदलाव कर के हम उसे पहले बेहतर बना सकते हैं, जिससे रीडर्स को उसे पड़ने में भासानी हो।
अगर आप ने कभी एक ईबुक और एक किताब पढ़ी है, तो आप यह जरुर मार्नेगे कि फिजिकल किताब से कुछ पढ़ना ईबुक्स से कुछ पढ़ने के मुकाबले बहुत ज्यादा मजेदार होता है। स्क्रीन पर लम्बे समय तक देखते रहना बहुत से लोगों को अच्छा नहीं लगता और यही वजह है कि ईबुक्स कभी किताबों की जगह नहीं ले पाएंगी।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ईबुक्स जल्द ही खत्म होने वाली हैं। इनके सालों के बाद यह साफ हो गया है कि ईबुक्स के कुछ अपने फायदे हैं। जहाँ एक किताब को हमारे घर तक आने में कुछ दिन लग सकते हैं, वहीं ईबुक्स को हम कुछ मिनटों में डाउनलोड कर सकते हैं। किताबों में कुछ खोजना मुश्किल हो सकता है, लेकिन ईबुक्स में हम अपने काम की चीज़ को मासानी से खोज सकते हैं।
ईबुक्स हमें आसानी से मिल जाती है। उनके खर्च कम होते है, उनपर फायदे ज्यादा कमाए जा सकते है और उन्हें ग्राहकों तक पहुंचाने में भी आसानी होती है। सिर्फ यही नहीं,
ईबुक्स में हम अपने हिसाब से फोटो, वीडियो या आडियो का इस्तेमाल कर के उसे बेहतर बना सकते हैं। किताबों में यह कर पाना नामुमकिन है।
किताबों को पढ़ने में आसान बनाने के लिए हम सिर्फ उसके पैराग्राफ बड़ा सकते हैं या उसमें कहीं कहीं पर इमेज लगा सकते हैं। लेकिन यह कर पाना मुश्किल होता है। ईबुक्स में अगर हम इमेज ना लगाएँ, तो मुश्किल हो जाती है, क्योंकि बहुत से लोग स्क्रीन पर सिर्फ टेक्ट को लम्बे समय तक नहीं पढ़ पाते। इमेज के होने से उनकी आँखों को राहत मिलती है।
इस तरह हालांकि ईबुक्स कभी किताबों की जगह नहीं ले पाएगे, लेकिन उनके कुछ अपने फायदे है जो हमें किताबों से नहीं मिल सकते।
ईबुक्स को बेहतर बनाने के लिए हम कुछ तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बहुत से ईबुक्स फिजिकल किताबों के जैसे ही होते हैं। उनमें भी उन्हीं की तरह इंडेक्स होता है और उन्हीं की तरह टेष्ट होता है। बहुत से लोग जब ईबुक्स को खोलते हैं
और यह देखते हैं कि वो बिल्कुल किताब की तरह लिखी गई है, तो उन्हें यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगता ।
एजाम्पल के लिए जब पब्लिशर्स किसी किताब का ईबुक वर्जन बताते हैं, तो ये उसी किताब के कवर को स्कैन कर के उसे ईबुक का कवर बना देते हैं। इससे रीडर को किताब का नाम पढ़ने में समस्या होती है। पब्लिशर्स को ईबुक वर्जन बनाते वक्त उसके कवर को अलग से डिजाइन करना चाहिए।
फिर बहुत से ईधुवस में कॉपीराइट की जानकारी भी एपी होती है। कॉपीराइट की जानकारी जब ईबुक की शुरुआत में ही लिखी होती है, तो रीडर को कटेंट तक पहुंचने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसलिए इस जानकारी को ईबुक की पीछे दीजिए।
साथ ही जब आप ईबुक्स में इंडेक्स डालें, तो उसे एक हाहपरटेक्स की तरह बनाएँ ताकि रीडर उसपर क्लिक कर के तो वो उस चैप्टर पर चला जाए। इससे रीडर को स्क्रोल
कम करना पड़ता है और वो अपने काम की जानकारी को आसानी से पा जाता है।
इसके बाद जो दूसरी समस्या एक रीडर को ई बुक्स पढ़ने में माती है वो यह कि वो पता नहीं लगा पाता कि उसने । | कोन सी किताबें पढ़ी हैं। जब आप बहुत सी किताबें पढ़ते हैं, तो आप अक्सर यह भूल जाते हैं कि आप ने क्या पड़ा है। अगर ऐसे में हर ईबुक हमें एक प्रिंट या मैग्नेट दे तो हमारी यह समस्या सुलझा सकती है।
हम चाहें तो बहुत से तरीकों से ईबुक्स को बेहतर बना सकते हैं, लेकिन क्योंकि ऐसा करने में कुछ पैसे खर्च हो सकते हैं और फायदे कम हो सकते है, अमेजान जैसी
कपनिया बदलाव करने की कोशिश नहीं कर रही हैं।
ईबुक्स की मदद से हम रीडर्स को एक बेहतर अनुभव दे सकते हैं। जब आप एक किताब पढ़ते हैं, तो आपको उसे पूरा पड़ना होता है। अगर उसमें कहीं पर आपका मन लगना बंद हो जाता है, तो आप उसे छोड़कर आगे नहीं बढ़ सकते। लेकिन ईबुक्स की मदद से आप बहुत से काम कर सकते हैं।
हम किताबों को तीन तरह से पढ़ते हैं।
स्किम रीडिंग -जब हम किसी खास जानकारी की तलाश कर रहे होते हैं और हम पूरी किताब पढ़ने के बजाय सिर्फ उसके पत्रे पलट कर अपने काम की जानकारी खोजते हैं, तो उसे स्किम रीडिंग कहा जाता है।
प्राक रीडिंग- जब हम किताब को पूरा पढ़ कर उसमें लिखी गई बातों को समझने की कोशिश करते हैं तो उसे ग्राक रीडिंग कहा जाता है। मास्टरिंग जब हम किताब को अच्छे से समझने की कोशिश करते हैं और उसमें लिखी गई बातों की गहराई में जाते हैं, तो उसे मास्टरिंग कहा जाता है।
ईबुक्स की मदद से हम यह तीनों काम कर सकते हैं। हम रीइर्स को ईबुक की शुरुआत में एक इंडेक्स दे सकते हैं जिसमें हर चैप्टर के बारे में थोड़ी सी जानकारी दी होगी। इसकी मदद से रीडर अपने काम की जानकारी को आसानी से खोज सकता है। अगर उसे किसी टॉपिक के बारे में ज्यादा जानना होगा, तो वो उस चैप्टर पर क्लिक कर के पूरा चैप्टर पड़ सकता है।
इसके अलावा ईबुक्स की मदद से हम इमेज, जीआईएफ और वीडियो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन हमें इन्हें सही से लगाना होगा, ताकि रीडर्स को इससे परेशानी ना
हो। बहुत बार हम टेस्ट से ज्यादा वीडियो या इमेज का इस्तेमाल कर देते हैं या फिर बहुत कम वीडियो या इमेज का इस्तेमाल करते हैं। हमें उनका इस्तेमाल कुछ इस तरह से
करना चाहिए कि वे ना तो ज्यादा मात्रा में हो और ना ही कम।
जब हम अपने ईबुक में कुछ बोरिंग टापिक को समझा रहे होते हैं, तो ऐसे में वीडियो का इस्तेमाल करने से हम रीडर को अच्छे से उस टॉपिक को समझा सकते हैं। लेकिन वीडियो और इमेज का इस्तेमाल हमें सोच समझ कर करना चाहिए। अगर हम धर्म या राजनीति से संबंधित किसी बात को समझा रहे हैं, तो वहाँ पर हमें कार्टून का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि बहुत से लोग इससे नाराज हो जाते हैं।
हमें ईबुक की लाइब्रेरी को कुछ इस तरह से आर्गनइज़ करना चाहिए जिससे रीडर को उसके काम की जानकारी आसानी से मिल सके।
जब सारी चीजें एक में ही मिक्स हो जाती है, तो उसमें से कुछ भी खोज पाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए हमें रीडर्स को एक देशबोर्ड देना चाहिए जिसमें वे अपने ईबुक्स को कैटेगरी के हिसाब से रख सकें। इससे जब उन्हें सेहत से संबंधित ईबुक्स की जरूरत होगी तो वे सेहत के सेक्शन में जाकर अपने काम की किताब को आसानी से खोज सकते हैं।
इसके अलावा हम एक ईबुक में टापिक के हिसाब से सारे चैष्टत को रख सकते हैं। अगर किसी रीडर को सिर्फ एक खास जानकारी की जरूरत है, तो उसे पूरी किताब पढ़ने की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर हम टापिक के हिसाब से सारे कंटेंट को लिख देंगे, तो रीडर को जिस भी टापिक पर जानकारी चाहिए वो सीधा उसी टापिक पर जा सकता है। इससे उसका समय बचेगा और उसे पूरी किताब पढ़ने की जरूरत भी नहीं होगी।
एज़ाम्पल के लिए अगर रोड को सिर्फ यह जानना है कि एक अच्छा प्रेसेंटेशन कैसे तैयार करते है, तो उसे इस टॉपिक के बारे में जानकारी आसानी से मिल जानी चाहिए।
प्रेसेंटेशन तैयार करने वाली किताबों में अक्सर बहुत सारे रिसर्च, केस स्टडी, एग्जाम्पल और कहानियाँ बताई जाती हैं। लेकिन रीडर के पारा अगर यह तब पढ़ने का समय ना हो, तो उसके पास एक जरिया होना चाहिए जिससे वो सीधा किताब के उस सेक्शन को खोज सके जिसमें प्रेसेंटेशन तैयार करने के बारे में बताया गया है। इसके अलावा हमें रीडर को यह भी बताना चाहिए कि एक ईबुक के भदर किस तरह की जानकारी दी गई है, ताकि ईबुक खरीदने से पहले उसे पता हो कि इसके अदर क्या है। अक्सर ईबुक्स के पेज पर सिर्फ यह लिखा होता है कि वो किताब रीडर की जिन्दगी किस तरह से बदल सकती है। उसमें कुछ पुराने रीड्स के रिव्यू लिखें होते हैं।
और कुछ रेटिंग दी होती है। लेकिन इन सभी का इस्तेमाल ईबुक्स को बेचने के लिए किया जाता है। हमें रीडर को यह बताना चाहिए कि ईबुक के अदर उसे किस तरह की
जानकारी मिलेगी, ताकि वो अपने पैसों को सोच समझकर खर्च करे।
हमें ईबुक्स को कुछ इस तरह से डिजाइन करना चाहिए जिससे रोडर्स उसमें से नोट्स ले सकें। जब यात ईबुक्स को शेयर करने की आती है, तो यह काम करना मुश्किल हो जाता है। एक्साम्पल के लिए किन्डल को ले लीजिए जिसमें आप ईबुक के कंटेंट को फेसबुक या ट्विटर पर शेयर सकते हैं। लेकिन जब हम अपनी ईबुक को शेयर करते है, तो उसका सिर्फ एक हिस्सा ही शेयर हो पाता है। इससे कुछ लोगों को यह समझा में भाता है कि वो कटेंट क्या है, जबकि कुछ लोगों को यह बकवास लगता है।
इसलिए हमें ईबुक के कंटेंट को दूसरों के साथ शेयर करने की सुविधा देने के बजाय रीडर को यह सुविधा देनी चाहिए कि वो अपने कंटेंट को सुद के साथ ही शेयर कर सके।
जब हम एक किताब पड़ते हैं, तो हम उसमें से जरूरी चीजों को एक पेंसिल से अंडरलाइन कर लेते हैं या फिर एक पोस्ट-इट नोट बना लेते हैं। ईबुक्स के साथ भी यह किया
जा सकता है। ईबुक्स में अगर हम लोगों को यह सुविधा दे दें कि वे अपने लिए नोट्स बना सकें, कुछ जरुरी लाइन्स को एक दूसरे के साथ लिंक कर सकें, तो लोग जरूरी
बातों को एक जगह पर रख पाएंगे। ईबुक्स को शेयर कर सकने की सुविधा पर अभी हमें काम करना होगा। हमें लोगों को यह सुविधा देती होगी कि वे जिन लाइनों को शेयर करना चाहें, सिर्फ वही लाइनें शेयर हों। इससे एक ईबुक की जानकारी बहुत से लोगों तक पहुंच पाएगी और लोग अपने काम के ईबुक्स तक जल्दी पहुंच पाएगे।