A HAPPY ENDING by Anton Chekhov.

Readreviewtalk.com

About

ल्यूबोवा ग्रिगोय्येवना एक भारी-भरकम बॉडी वाली चालीस साल की औरत थी जो लोगों की शादियाँ और मैचमेकिंग जैसे काम करती थी जिसके बारे में लोग अक्सर फूसफुसा कर बातें करते है. ल्यूबोवा स्त्यतच्किन हेड गार्ड (Stytchkin. से उसकी छुट्टी वाले दिन मिलने आई थी. स्त्यतच्किन (Stytchkin.) थोडा शर्मिंदा था लेकिन वो हमेशा से ही प्रेक्टिकल और दिलदार टाइप का आदमी था. वो अपने रूम चक्कर काटते हुए सिगार पी रहा आपसे मिलकर बड़ी खुशी हुई. सेम्यों इवानोविच (Semyon vanovitch) ने तुम्हे इस शर्त पर रेकमंड किया है कि तुम मुझे मेरी लाइफ के एक था और बोल रहा था:

बड़े ही इम्पोटेंट और नाजुक मामले में हेल्प करोगे जिस पर मेरी खुशियाँ टिकी हुई है. ल्यूबोव ग्रिगोर्येवना”, (Lyubov Crigoryevna) मै फिफटी टू ईयर्स का हो गया हूँ और इस उम्र तक लोगों के बच्चे बड़े हो जाते है. मेरी पोजीशन सिक्योर है. हालाँकि मै बहुत अमीर आदमी नहीं हूँ लेकिन इस लायक जरूर हूँ कि अपने बीवी बच्चों का खर्चा अफोर्ड कर सकूं, नाटें तना रहा है ये बात में सिर्फ तुम्हे बता रहा हूँ इसलिए इसे अपने तक ही रखना, मेरी सेलरी के अलावा मेरे पास बैंक में काफी पैसा सेव है. तुम्हें तो पता ही है कि मैं एक सोबर और प्रेक्टिकल आदमी हूँ बड़े तरीके से हैं और से जीता हूँ मेरी लाइफ तो औरों के लिए भी एक एक्जाम्पल है. बस एक कमी है मेरी लाइफ में- मेरा खुद का परिवार, एक लाइफ पार्टनर जो सुख-दुःख में काम आए. मै कब तक यू ही अकेला जिंदगी काटँगा, आवारा की तरह यहाँ से वहां घूमता हुआ.

अकेले आदमी को कभी चैन नही आता. और मेरा इस दुनिया में अपना कहने को कोई है भी नहीं. मान लो कान कोई अगर मैं बीमार पडू तो कम से कम कोई पानी देने वाला तो हो. इसके अलावा एक और बात है ल्यूबोत ग्रिगो्यवना (Lyubov

Crigoryevna,) तुम तो जानती हो सोसाईटी में कुंवारों से ज्यादा शादीशुदा आदमी की ईज्ज़त होती है…. मै पढ़ा- लिखा हूँ, पैसे वाला हूँ मगर उससे क्या होता है? एक अकेला आदमी तो अकेला ही रहता है. बिना बाल-बच्चों के कोई लाइफ है? जैसे कोई चर्च का पादरी! इसलिए अगर कोई ढंग की लड़की मिल जाए तो मैं भी घर-गृहस्थी बसाना चाहता ये तो बडा न नेक ख्याल है! मैचमेकर ने एक गहरी साँस लेते हुए कहा.

पर मै अकेला रहता हूँ. और यहाँ किसी को जानता भी नहीं हूं. मेरे लिए तो यहाँ सब लोग अजनबी है तो तुम ही बताओ मै शादी के लिए किससे बात कर? इसीलिए सेम्यो इवानोविच ने मुझसे बोला था कि ” शादी व्याह जैसे कामो के लिए मुझे किसी ऐसे इन्सान से बात करनी चाहिए जो इन मामलो में स्पेशलिस्ट हो. और तुमसे अच्छा स्पेशलिस्ट और कौन होगा ल्यूबोव ग्रिगोर्येवना (Lyubov Grigoryevna.) मेरी रिक्वेस्ट है तुमसे, मेरा घर बसाने में मदद करो, तुम तो काफी सारी औरतों को जानती हो तो तुम ही मेरे लिए कोई अच्छी सी लड़की बताओ”

मै बता सकती हूँ…….

“जरा एक ग्लास वाइन, प्लीज….” और जैसा कि उसे आदत थी, मैचमेकर ने वाइन का ग्लास ऊँचा उठाया और एक ही सांस में पुरा ग्लास गटक लिया,

“मै आपके लिए लड़की ढूढ़ सकती हूँ” उसने फिर से कहा…मगर कैसी लड़की चाहिए तुम्हे, निकोले निकोलेविच? ( NIkolay Nikolayitch?” मुझे कैसी लड़की चाहिए? ये तो किस्मत की बात है कि मुझे कैसी बीवी मिलेगी हाँ, ठीक कहा तुमने, कैसी बीवी मिलेगी, ये तो किस्मत की बात है पर हर किसी की अपनी एक पसंद भी तो होती है. तुम तो जानते ही होगे, जैसे कोई गोरी बीवी चाहता है और कोई काली,

देखो! ल्यूबोव ग्रिगोर्येवना (Lyubov Grigoryevna”) स्त्यतचकिन ने कहा” तुम तो जानती हो, मै एक प्रैक्टिकल आदमी हूँ और कैरेक्टर भी साफ हू,। खूबसूरती और रंग-रूप ज्यादा मायने नहीं रखता. तुम्हे तो मालूम है, मुझे खूबसूरती का कोई अचार तो डालना नहीं है. बीवी लिए नो मेरे का ज्यादा सुंदर होना भी एक मुसीबत ही है. जहाँ तक मेरा ख्याल है, औरत की बाहरी खूबसूरती नहीं बल्कि उसके गुण मायने रखते हैं. उसका दिल अच्छा होना चाहिए और अपना घर परिवार संभालने की खूबी होनी चाहिए.

” एक ग्लास वाइन और प्लीज?

” हां,हाँ क्यों नहीं

“बीवी का गोरी-चिट्टी होने से अच्छा है कि वो देंग की औरत हो जिसके साथ अच्छी निभे. सच बोलूं तो शादी के लिए ये नहीं देखना चाहिए कि औरत के पास दिमाग है या नहीं. अरे! क्या करेगी दिमाग का? अगर तेज़ दिमाग होगी तो हर बात पे बहस करेगी. ऐसी औरतों के दिमाग में खुरापात चलती रहती

है. वैसे तो आजकल पढ़ी-लिखी औरतो का ज़माना है, पर एजुकेशन डिफरेंट काईड की है. थे तो अच्छी बात है अगर किसी की बीवी को फ्रेंच या जर्मन बोलनी आती है, ये तो बड़ी अच्छी चीज़ है. लेकिन इतना पढ़ने-लिखने का फायदा ही क्या

अगर बटन लगाना ना आए? मै खुद पढ़ा-लिखा हूँ. इस लायक हूँ कि प्रिंस कनित्लिन से बाते सकता हूँ और तुम जैसे लोगो से भी. पर एकदम सिंपल रहता हूँ. और मुझे ऐसी ही लड़की चाहिए जो मेरे जैसी सिपल हो, और सबसे बड़ी बात यो मेरी ईज्जत करे और मेरी फीलिंग्स की कद्र करे..

हां सही कहा, ऐसी ही लड़की होनी चाहिए”

*अच्छा, अब काम की बात सुनो..मुझे पैसे वाली लड़की नहीं चाहिए. मै इतना गया-गुज़रा आदमी नहीं हूँ जो पैसे के लिए शादी करूँ. मुझे ऐसी बीवी नहीं चाहिए जो मुझ पर अपने पैसे का रौब जमाए बल्कि उसका सारा खर्चा मै उठाऊंगा. हाँ पर मुझे कोई गरीब-बेसहारा भी नहीं चाहिए. मेरे पास पैसे की कमी नहीं है और ना ही मे लालची बंदा हूँ पर लड़की इतनी गरीब भी ना हो कि खाली हाथ चली आए. महंगाई कितनी बढ़ गयी है, तुम्हे तो मालूम ही और कल को बाल-बच्चे भी होंगे तो खर्चा और बढ़ जाएगा.

“हाँ क्यों नहीं, थोड़ा-बहुत दहेज मिल जाए तो क्या बुरा है? मैचमेकर ने कहा, “ज़रा एक और ग्लास वाइन..प्लीज..”

कुछ देर कमरे में चुप्पी रही,

मैचमेकर ने एक लम्बी सांस भरी, फिर आँखों के कोनों से गार्ड की तरफ देखा और पुछा: “अच्छा, सर… क्या आपको कुंवारी लड़कियों में दिलचस्पी है? मेरे पास कुछ अच्छे रिश्ते है. एक तो फ्रेंच लड़की है और एक ग्रीक है, और पैसे वाले भी गार्ड ने कुछ देर सोचता रहा फिर बोला.

“नहीं, शुक्रिया, क्या मै जान सकता हूँ कि तुम अपने हिसाब से शादी के लिए एक लड़की ढूँढने का कितना पैसा लोगी ?

ज्यादा नहीं. बस 15000 रुपये और एक ड्रेस का कपड़ा.. इतना तो नॉर्मल है… बस इतना काफी है. और जहाँ तक दहेज का सवाल है वो अलग बात

र्त्यतच्किन ने अपने दोनो हाथ सीने पर बांधे और कुछ देर चुपचाप सोचता रहा. कुछ देर सोचने के बाद उसने एक गहरी सांस ली और बोला

ये तो काफी ज्यादा है”

बिलकुल भी ज्यादा नही है. निकोले निकोलेविच (Nikolay Nikplayitch!) पुराने जमाने में जब काफी शादियाँ होती थी तो लोग सस्ते में काम चला लेते थे. पर आजकल देखो, हमारी क्या कमाई है? तुम अगर महीने में 20,000 bhi कमाते हो तो भी गनीमत समझो. हमें शादीयों से कुछ नही

मिलता सर,

स्त्यच्किन ने मैचमेकर को हैरान नज़रों से देखते हुए कंधे उचकार्य. “हाम… 15000 कम होते है क्या? वो बोला.

हाँ ये तो कुछ नहीं है. पुराने ज़माने में तो लोग 50,000 से भी ज्यादा कमा लेते थे, “

“हम्म! मुझे तो पता ही नहीं था कि शादी-ब्याह जैसे कामो से भी लोग इतनी कमाई करते है! 50000! हर कोई इतना नहीं कमा पाता! अरे! अपनी

वाइन तो पियो,

मैचमेकर ने एक ही साँस में गिलास खाली कर दिया. स्त्प्तच्किन चुप्चाप उसे सर से पैर तक देखता रहा फिर बोला:

-50,000..यानि एक साल में 6 lakh… प्लीज़ थोडा और लो…इतने में तो..ल्यूबोव ग्रिगोर्यवना (Lyubov Grigoryevna,) तुम्हे तो खुद

अपने लिए अच्छा-खासा पति मिल सकता है.

“मेरे लिए…मैचमेकर जोरों से हंस पड़ी…मै कहाँ..मैं तो

बूढी हो गयी हूँ

“अरे नहीं नहीं.. .तुम तो अभी जवान हो, अच्छी-खासी सुंदर हो. गोरी हो और क्या नहीं है तुम्हारे पास?

शर्म के मारे मैचमेकर के गाल लाल हो गए. स्त्यतच्किन भी थोड़ा शर्माया और उसके बगल में बैठ गया. तुम तो अभी जवान हो…वो बोला.. “अगर तुम्हे कोई अच्छा, मैच्योर, केयरिंग हजबंड मिल जाए जो अच्छा कमाता हो, तुम तो अच्छा कमा ही रही हो,

दोनों की लाइफ सेट हो जायेगी.

“भगवान जाने तुम क्या बोले जा रहे हो, निकोले निकोलेविच

“वो, मेरा मतलब है कि कोई हर्ज़ नहीं

देर दं १ दोनों के बीच चूप्पी रही. स्त्य्तच्किन की सांसे तेज हो गयी थी, मैचमेकर का रंग गुलाबी पड़ता जा रहा था. उसकी तरफ शर्म से देखते हुए वो कुछ बोली और तुम कितना कमा लेते हो निकोले निकोलेविच?

“मै? 75000, ऊपर से टिप्स, इसके अलावा कभी-कभी हमें कैंडल्स और शिकार से भी पैसा मिल जाता है,

क्या शिकार पर भी जाते हो?” तुम “नहीं. जो पैसेंजर्स बिना टिकट ट्रेवल करते है उन्हें हम शिकार बोलते है”

कुछ देर और खामोशी छाई रही, स्त्तच्किन उठा और एक्साईटमेंट में रूम के चक्कर काटने लगा. “मुझे जवान तीवी नहीं चाहिए. मै मिडल एज आदमी हूँ. मुझे तुम्हारे जैसी ही कोई चाहिए.

बोल रहे हो? मैचमेकर ने शर्म से लाल गाली पर रूमाल रखते हुए कहा, उसकी हसी नहीं रुक रही थी, भगवान जाने तुम क्या बोल

“इसमें इतना सोचने की कोई जरूरत नहीं है. तुम जैसी भी हो मुझे पसंद हो..मै एक प्रेक्टिकल आदमी और सीधा-सादा बंदा हूँ… अगर तुम्हे मै पसंद जाऊं तो. इससे अच्छा और क्या होगा भला? मै शादी के लिए तुम्हारा हाथ मांगना चाहता हूँ”

आ मैचमेकर की आंखों में आंसू आ गए, वो हंस भी रही थी और रो भी रही थी. उसने स्त्तच्किन के साथ वाइन का गिलास खनकाते हुए अपनी हामी दे दी. बहुत अच्छा रेलवे गार्ड खुशी से बोला. अब मैं तुम्हें समझा दूँ कि तुम्हे शादी के बाद तुम्हे कैसे रहना होगा. देखो! में एक स्ट्रिक्ट और ईज्जतदार आदमी हूँ. मुझे बेहूदापन पसंद नहीं है. मै चाहता हूँ कि मेरी बीवी भी मेरी तरफ स्ट्रिक्ट और डिसपलीन वाली हो. और तुम्हारे लिए मेरी बात ही सबसे ऊपर होगी, जो में बोलूं वो तुम्हारे लिए ऑर्डर होना चाहिए. यानी तुम्हारे लिए तुम्हारा पति ही सब कुछ होना चाहिए. इतना बोलकर वो आराम से बैठ गया. और फिर एक गहरी साँस लेकर उसने मैचमेकर को एक बीवी के फ़र्ज़ समझाने शुरू कर दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *