JONATHAN LIVINGSTON SEAGULL by Richard Bach.

Readreviewtalk.com

About Book

जोनाथन लिविन्स्टन सीगल बेस्ट सेलर बुक्स में से एक है. ये एक सीगल की अनोखी कहानी है, जिसने अलग होने की हिम्मत की और दूसरों के लिए इंस्पिरेशन बन गया. अगर आप सीखना चाहते हैं कि एक लीडर कैसे बनें, प्रॉब्लम्स के सामने कैसे डट कर खड़े रहें या भेदभाव के खिलाफ कैसे खड़े हों, तो आपको इस बुक को पढ़ना चाहिए. जोनाथन लिविंगस्टन सीगल सच में एक इंस्पायरिंग और यादगार बुक है.

यह बुक किसे पढनी चाहिये

जो लोग हार मान चुके हैं, जिन्हें बार बार जज और क्रिटिसाइज़ किया जाता है, वो लोग जिन्हें होप और खुद पर विश्वास करने की ज़रुरत है

आँथर के बारे में

रिचर्ड बाख एक पायलट और बेस्ट सेल्लिंग बुक के ऑथर हैं. उनके उड़ान के अनुभव अक्सर उनकी बुक्स के टॉपिक होते हैं. जोनाथन लिविंगस्टन सीगल दो साल तक न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलर लिस्ट में थे . बाख ने बुद्धिमानी, ज्ञान और फिलोसोफी पर अपनी बुक्स के माध्यम से कई लोगों को छुआ है.

परिचय (Introduction)

क्या स्वर्ग है? क्या एक पोसिबल है कि पलक झपकते ही एक जगह से दूसरी जगह पहुँचा जा सके? क्या परफेक्शन जैसी कोई चीज़ है या कोई ऐसी दुनिया जिसकी कोई लिमिट्स ना हो? जोनाथन लिविंगस्टोन एक समुंद्री पंछी है जिसे उड़ना बेहद पसंद है, और उनकी स्टोरी ने बहुत से लोगों को इंस्पायर किया है. उनका ये बेस्टसेलर आपको कई सारी बाते सिखाने वाला है, लव के बारे में परफेक्शन और हार्डशिप के बारे में और सबसे बढ़कर ये बुक आपको उड़ना सिखा देगी,

पार्ट वन (Part One)

जोनाथन लिविंगस्टोन कोई मामूली सीगुल नहीं था. अब तक तो आप समझ गए होंगे सीगुल यानी समुंद्री पंछी. जब उसके झंड के बाकि पंछी खाने की तलाश में इधर से उधर घूम रहे होते थे तो जोनाथन उड़ने की कोशिश में लगा रहता था. बाकि सीगुल्स सिर्फ इसलिए उड़ते थे क्योंकि उन्हें अपना खाना टूढना था लेकिन जोनाथन को ऊपर और ऊपर उड़ना था, वो देखना चाहता था कि उसके पंख उसे कितनी दूर तक ले जा सकते है, वो अवसर किनारे से बहुत दूर जाकर अपनी प्रेक्टिस में लगा रहता. और यही वजह थी कि वो हमेशा औरो से अलग-थलग पड़ जाता था, अपने ख्यालो में गुम जोनाथन सिर्फ दूर तक उड़ने का सपना देखता था.

एक दिन उसकी माँ ने पुछा “जॉन, तुम बाकियों की तरह क्यों नहीं हो? तुम कुछ खाते नहीं हो, जरा देखो खुद को. एकदम हड्डी और पंखो का ढांचा बनके रह गए हो”! इस बात पे जोनाथन बोला मोम, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मै कितना कमज़ोर हूँ. मैं तो बस यही जानना चाहता हूँ कि मै ऊपर हवा में क्या कर सकता हूँ और क्या नहीं उसके फादर ने उससे कहा” विंटर सीजन बस आने ही वाला है. अब बोट्स कम दिखेंगी और मछलियाँ भी पानी के बहुत अंदर चली जाएँगी. ये मत भूलो को तुम सिर्फ खाने के लिए उड़ते हो” जोनाथन ने अपने पेरेंट्स को बात मान ली और कुछ दिनों तक बही किया जो बाकि सीगुल्स करते थे, वो पानी के ऊपर बने पुल और फिशिंग बोट्स में घुसा रहता, खाने के लिए दुसरे सीगुल्स के साथ मारामारी करता. लेकिन कहीं अंदर से उसे यही लगता था कि वो वे सब करने के लिए पैदा नहीं हुआ है. वो यहाँ पर बस अपन टाइम देंस्ट कर रहा है. जोनाथन समुंद्र में कहीं दूर तक उड़ गया. वो बाकि सीगुल्स जैसा फैटी नहीं था लेकिन वो बड़ा खुश और एक्साइटेड था कि वो इतनी दूर तक उड़ सकता है. उसे अब अपनी स्पीड का पता चल चूका था.

जोनाथन हवा में 1000 फीट ऊपर उड़ रहा था, उसने एक डीप डाइव ली. उसकी स्पीड 70 माइल्स पर आवर थी. जोनाथन लिविंगस्टोन शायद पहला सीगुल था जो इतनी रफ्तार से उड़ सकता था. लेकिन एक पॉइंट ऐसा आया जब विंग्स पर उसका कण्ट्रोल छूटने लगा लेकिन वो बार-बार कोशिश कर रहा था. वो करीब थाऊजेंड फीट तक उड़ा फिर उसने एक डाइव मारी. बस एक चूक हो गयी थी, उसके विंग्स का एंगल जरा सा गलत मुड़ गया और वो जाकर सीधे समुन्द्र से टकरा गया. और जब उसकी आँख खुली तो उसने खुद को समुंद्र पर फ्लोट करते पाया, चाँद की चांदनी से पूरा समुंद्र रोशन था. जोनाथन बुरी तरह थका हुआ था और उसके पंख भी बड़े भारी हो गए थे. उसके दिल से एक आवाज़ आई” यहाँ दूर-दूर तक बचने का कोई रास्ता नहीं है. मैं एक सीगुल हूँ अगर में उड़ने के लिए पैदा हुआ था तो मेरे भी फाल्कन जैसे छोटे विंग्स होते. मेरे फादर सही बोलते है, मुझे ये बेवकूफी नहीं करनी चाहिए” किसी तरह उडकर जोनाधन वापस किनारे तक पंहुचा,उसने देखा चारों तरफ अँधेरा फैला हुआ धा.. “बैठ जाओ उसके अंदर से फिर आवाज़

आई, “सीगुल्स अंधेरे में नहीं उड़ते।

अगर तुम अँधेरे में उड़ने के लिए बने होते तो तुम्हे उल्लू जैसी आँखे होती और फाल्कन की तरह शोर्ट विंग्स भी तभी जोनाथन लिविंगस्टोन को एक यूरेका मोमेंट आया. और तभी उसका सारा दर्द और सेडनेस गायब हो गया. “शोर्ट विंग्स!एक फाल्कन के जैसे शोर्ट विग्स! उसने खुद से कहा” मै अपने हाफ विंग्स फोल्ड करके अपने फीदर्स की टिप्स पर उड़ सकता हूँ. इस तरह मेरी स्पीड भी बढ़ जायेगी, जोनाथन ने एक बार फिर से अपने विंग्स पलैप किये, वो 2000 फीट तक हवा में उड़ता चला गया, उसे पता था कि ये चीज़ डेंजरस है लेकिन वो डीटरमाइन था. जोनाथन ने अपने फॉरविंग्स बॉडी से चिपका कर रखे थे और सिर्फ अपने विंग्स के टिप्स पर उड़ रहा था. फिर उस ब्रेव सीगुल ने एक वर्टिकल डाइव लिया. वो बड़ी स्पीड से नीचे आ रहा था, पहले 70 माइल्स, फिर 90 और फिर 120 माइल्स पर आवर, यहाँ तक कि जोनाथन 140 पर भी गया.

और जब वो समुद्र के ऊपर उड़ रहा था तो उसने बड़े केयरफूली अपने विंग्स मूव किये और फिर हर चीज़ उसके कण्ट्रोल में थी. जब जोनाथन पानी के ऊपर स्मृथली उड़ान भर रहा थे तो उसे ख्याल आया “140! अगर मै 5000 फीट की हाईट पर फ्लाई कर तो मैं कितना फास्ट डाइव कर पाऊंगा ? वो अभी क्विट करने ही जा रहा था कि उसे याद आया वो ओर्डीनेरी नहीं है, वो तो कुछ स्पेशल करने के लिए बना है. जोनाथन की प्रेक्टिस चलती रही, उसे खुद पे कांफिडेंस था और लाइफ में फर्स्ट टाइम उसने फील किया कि वो अपनी पलाईट कण्ट्रोल कर सकता है. 5000 फीट से उसका धर एक टाइनी सा घोंसला लग रहा था, उसने फिर से एक बार अपने विंग्स फोल्ड किये और एक डाइव ली. और फिर तभी एक अनेजिंग चीज़ हुई. उसकी स्पीड 240 माइल्स पर आवर थी. कोई भी सीगुल आज तक इस स्पीड में नहीं उड़ा था. उसके अपने झंड से भी नहीं, अगर वो अपने विंग्स फेलाता तो पक्का नीचे गिर जाता, लेकिन उसने अपने विग्सटिप्स को हल्के से मूव करना सीख लिया था.

जोनाथन हवा में बड़ी खूबसूरती से कलाबाजिया खा रहा था. उसने लूप लिया, फिर स्लो रोल हुआ और फिर पिनव्हील, जितने भी मूव्स उसने किये सबका एक नाम रखा. स्पीड पॉवर थी, स्पीड में मज़ा था कुल मिलाकर स्पीड अपने आप में एक बहुत ही खूबसूरत चीज़ थी. और जोनाथन का झुंड उस पर ज़रूर प्राउड फील करेगा. वो सनसेट के बाद भी उड़ता रहा. जब वो घर पहुंचा तो असामना में तारे चमक रहे थे. आज जोनाथन बहुत थक गया था लेकिन वो बेहद खुश था. उसका वही पुराना झुंड था लेकिन जोनाथन चेंज हो चूका था, क्योंकि उसे पता चल चूका था कि फिशिंग बोट्स के उऊपर उडकर स्क्रेप्स पढ़ने के अलावा उसकी लाइफ में और भी काफी कुछ है. जोनाथन का बस चलता तो वो जोरो से शाउट करता” लाइफ मीनिंगलेस नहीं है, हम खुद को इग्नोरेंस से बाहर निकाल कर खुद के लिए कोई गोल सेट कर सकते है. हम अपनी लाइफ में इंटेलीजेन्स और एकसीलेंस अचीव कर

सकते है और न्यू स्किल्स सीख सकत है. हम फ्री है ! हम उड़ना सीख सकते है!”

और फाइनलो उसके जालीदार पैर किनारे पे आ लगे. उसने देखा वहां एक काउंसिल मीटिंग चल रही थी. झुंड के बूढ़े और बाकी लोग उसका ही वेट कर रहे थे. “जोनाथन लिविंगस्टोन! यहाँ आकर बीच में खड़े हो जाओ! “एक बूढ़ा चिल्लाया. जब एक सीगुल को सेंटर में आके खड़े होने को बोला जाता है तो इसका मतलब या तो ग्रेट ऑनर होता है या ग्रेट शेम. क्या पता झुंड के बड़े लोगों ने आज उसका ये कारनामा देख लिया हो. क्या पता उन्हें लगता हो कि उसे अब झुंड का लीडर होना चहिये. लेकिन जोनाथन को कोई हाई पोजीशन नहीं चाहिए थी उसे तो बस अपने साथियों के साध वो सब शेयर करना धा जो उसने आज सीखा था, वो चाहता था कि उसका झुंड वो सब देखे जो उसने आज देखा, धीरे से जोनाथन आगे आया.

जोनाथन लिविंगस्टोन सीगुल, एक बड़े सीगुल ने डिक्लेयर किया” शेम के लिए सेंटर में खड़े हो जाओ!’ जोनाथन को अपने कानो पर यकीन नहीं हुआ. उसे सेंटर में ऑनर के लिए नहीं बल्कि शेम के लिए बुलाया जा रहा था. “मुझे सेंटर में शेम के लिए खड़े होना है ? इम्पोसिबल! और मेरे ब्रेकथू का क्या? ये नहीं हो सकता.” जोनाथन ने अपने दिल में सोचा. लेकिन उसे उस एल्डर की आवाज़ फिर से सुनाई दी” इस रेकलेस इररिस्पोंसेबिलिटी के लिए…गुल फेमिली की डिग्निटी और ट्रेडिशन को तोड़ने के लिए..”” शेम के लिए सेंटर में खड़े होने का मतलब था कि उसे फ्लोक से निकाला जा रहा है, उसे कास्ट आउट किया जा रहा था. अब जोनाथन को अकेले रहना होगा, कहीं दूर जहाँ वो किसी और सीगुल से ना मिल सके. “.एक दिन जोनाथन लिविंगस्टोन सीगुल, तुम्हे पता चलेगा कि इररिसपोंसेबिलिटी का अंजाम क्या होता है, लाइफ में क्या होगा कोई नहीं जानता लेकिन हमे इतना पता होना

चाहिए कि जब तक जान है हमे खाना है और जिंदा रहना है. इररिस्पोंसेबिलिटी? मेरे भाइयो! ‘जोनाथन ने रिक्वेस्ट की, हज़ारों सालो से हम लोग फिश हेड्स खाकर जी रहे है लेकिन अब हमें लाइफ में लेन्न करने और डिस्कवर करने का रीजन मिला है! मुझे एक चांस दे दो, मैं तुम्हे बताता हूँ मुझे क्या मिला है” जोनाथन ने कहा लेकिन उसकी बात किसी ने नहीं सुनी झुंड के बडो ने उसकी बात इग्नोर करते हुए मीटिंग फिनिश कर दी. बाकि के सीगुल्स भी वहां से चले गए. जोनाथन ने आसमान की तरफ देखा और कहीं दूर उड़ गया, दो क्लिफस के पास चला गया. लेकिन उसने अपने अकेलेपन का बेनिफिट लिया,उसे बहुत कुछ सीखने को मिला. जोनाथन ने हवा में सोना सीख लिया था, वो अब अँधेरे में भी उड़ सकता था. और उसने एक बड़ी इम्पोर्टेंट चीज़ भी सीखी जो उसके बहुत काम आ सकती थी. उसने देखा कि अगर वो हाई स्पीड से समुंद्र के अंदर डाइव करे तो वो सर्फेस से 10 फीट नीचे भी फिश पकड़ सकता है.

अब फिशिंग बोट्स के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं थी. जोनाथन को अपने डिसीजन पर जरा भी रिग्रेट नहीं था. वो समझ चूका था कि हमारा गुस्सा, बोरडम और फियर लाइफ को शोर्ट बनाते है. सारी नेगेटिव फीलिंग्स पीछे छोडकर दो अपने लिए एक लॉन्ग हैप्पी लाइफ के सपने देख सकता था. एक रात हमेशा की तरह शांती छाई थी कि तभी आसमान से कुछ आया, दो चमकीले सीगुल्स दलाउड्स से गिरे, जोनाथन ने उनके विंग्स की ग्रेसफुल फ्लिप देखी. उनके फीदर की हर मूवमेंट गिनी जा सकती थी. दोनों सीगुल्स के उड़ने का तरीका एकदम जोनाथन जैसा था बल्कि उससे थोडा बैटर.. “तुम कीन हो? उसने पुछा. “हम तुम्हारे फ्लोक से आये है, जोनाथन.हम तुम्हारे ब्रदर्स है. हम तुम्हे बहुत ऊपर, तुम्हारे घर ले जाने आये है. दोनों शाइनिंग सीगुल्स ने बड़ी शांति से जवाब दिया. ” मेरा कोई घर नहीं है. मैं आउट कार्ट हूँ, क्या ग्रेट माउन्टेन विंड से भी ऊँची कोई जगह है?” “जोनाथन, जब एक स्कूल फिनिश्ड हो जाता है तो हमें नया ढूंढना पड़ता है” दोनों ने कहा. अब जोनाथन सब कुछ समझ गया. उसने ऊपर आसमान की तरफ देखा जिसने उसे इतना कुछ सिखाया था. ठंडी हवा में उसने डीप ब्रीथ ली और बोला” येस, आई ऍम रेडी” और फिर तीनो बदलों में कहीं गायब हो गए.

पार्ट टू (Part Two)

ये ज़रूर हेवन होगा? जोनाथन ने सोचा, उसने देखा कि उसके पंखों का कलर व्हाइट से सिल्वर हो गया था. अब उसके पंख भी शाइन कर रहे थे, उसकी बॉडी में भी कुछ चेंजेस आये थे. वो खुद को काफी लाईट फील कर रहा था, वो इज़ीली 250 से लेकर 270 माइल्स पर आवर की स्पीड से उड़ सकता था. तभी क्लाउड के बीच से वही दोनों सीगुल्स निकले जो उसे ऊपर ले गए. “हैप्पी लैंडिंग जोनाथन, Happy दोनों ने कहा और हवा में गायब हो गए. जोनाथन ने नीचे झाँका, उसके नीचे साफ़ नीला आसमान फैला हुआ था, उसे दूर कुछ सीगुल्स नज़र आये जो क्लिफ के ऊपर चक्कर काटते हुए उड़ रहे थे. जोनाथन ने सोचा” यहां पर इतने कम सीगुल्स क्यों है? हेवन में तो बहुत सारे हैप्पी सीगुल्स होने चाहिए?’ ये बात उसने कहीं सुनी थी. उसकी मेम्रोरी अब फेड होती जा रही थी.

उसे अपना फिश बोट्स में खाना ढूँढना और फ्लोक से आउट कास्ट होना याद, बस इतना ही याद था. नीचे समुंद्र किनारे कोई दर्जन भर सीगुल्स उसे मिलने आये. उन्होंने उससे कुछ नहीं बोला लेकिन जोनाथन ने फील किया कि वो लोग उसका वेलकम कर रहे थे. उसने देखा कि वो सीगुल्स कैसे उड़ान भरते है. उन्हें ऊँचा उड़ने में ज्यादा एफर्ट नहीं करना पड़ता और हवा में बहुत ग्रेसफूली डांस करते थे. जोनाथन भी उनके साथ उड़ना चाहता था लेकिन वो बहुत धक चूका था. और वही किनारे पर उसे गहरी नींद आ गई. कुछ दिनों बाद उसे लगा कि इस न्यू प्लेस में भी सीखने के लिए काफी कुछ है. यहाँ के सीगुल्स भी उसकी तरह थे. वो रोज़ घंटो उड़ने की प्रेक्टिस करते थे, उन्हें लाइफ में उड़ने के अलावा और कुछ नहीं चाहिए था. एक दिन जोनाथन ने अपने फ्लाईंग मेंटोर से पुछा बाकि लोग कहाँ है, सूलीवन? यहाँ हम जैसे ज्यादा लोग क्यों नहीं है?

जहाँ मै था वहां “हज़ारो सीगुल्स रहते थे. ” मुझे पता है” सुलीवन ने कहा. तुम कोई ओडींनेरी बर्ड नहीं हो जोनाथन, यहाँ सब लोग डिफरेंट टाइम, डिफरेंट प्लेस से आये है, और हम सबने काफी कुछ फेस किया है ये रिएलाइज करने के लिए कि लाइफ में खाने के अलावा और भी बहुत कुछ बाकी है, ” ये बात हमेशा याद रखना जोनाथन” अगर तुमने कुछ लर्न नहीं किया तो दूसरी दुनिया भी सेम होगी जैसी ये है. सेम लिमिटेशन और हार्डशिप्स के

साध”

कुछ देर बाद उन्होंने फिर से प्रेक्टिस शुरू कर दी. सूलीवन ने जोनाथन को आगे पुश किया लेट्स ट्राई अगेन” वो हमेशा ये बात बोलता था. और जब जोनाथन एक मूव परफेक्ट ढंग से कर लेता तो वो लोग नेक्स्ट मूव करते थे. एक रात बड़ी शांति थी जब सारे सीगुल्स सैंड पर इकट्ठा हुए. सब के सब चुपचाप अपने ही ख्यालों में खोये थे. जोनाथन हिम्मत करके एल्डर गुल के पास आया, “चियांग?”” उसने नर्वसली पुछा, ” येस माई सन? एल्डर ने

कहा. “ये वर्ल्ड हेवन नहीं है, है ना?

एल्डर ने स्माइल किया. “तुम फिर से सीख कर रहे हो, जोनाथन लिविंगस्टोन”,

वेल, यहाँ क्या होता है? क्या सच में हेवन जैसी कोई जगह नहीं है”.

नहीं, जोनाथन, ऐसी कोई जगह नहीं है. हेवन कोई जगह नहीं है ना ही कोई टाइम है. हेवन का मतलब है परफेक्ट होना. एल्डर बोला.”बुम्हे स्पीड में

उड़ना पसंद है जोनाथन, है ना?

“येस, आई एन्जॉय स्पीड”

तो मेरे बेटे तुम हेवन जाओगे, जिस वक्त तुम पफ् करंट स्पीड से उड़ना सीख जाओगे. इसका मतलब ये नहीं है कि तुम हज़ार की या लाख की स्पीड से उड़ने लगो, या लाईट की स्पीड से उडो, क्योंकि नंबर कुछ भी हो, बस एक लिमिट तक रहेगा मगर परफेक्शन की कोई लिमिट नहीं होती. इसलिए

पपर्केट स्पीड अचीव करना ही हेवन है.

जोनाथन ने देखा, चियांग वहां नहीं था, उसने चारों ओर देखा, तो उसे कुछ 50 फीट दूर एक एल्डर दिखा, अचानक पलक झपकते ही चियांग वहां से गायब हो गया और सीधे जोनाथन के कंधे के पास खड़ा गया.

“इसमें मज़ा आता है, है ना? एल्डर बोला

जोनाथन हैरान रह गया, अब वो हेवन की बात भूल गया था. “तुमने ये कैसे किया? तुम्हें कैसा फील होता है? तुम कितनी दूर तक उड़ सकते हो? जहाँ चाहे और जितनी दूर मर्जी वहां जा सकते हो” चियांग ने जवाब दिया. मै तो हर जगह जा चूका है” उसने कहीं दूर देखते हुए कहा. “बड़ी अजीब बात है” जो गुल्स परफेक्शन के बदले ट्रैवलिंग चुज़ करते हैं, वो कहीं नहीं जाते, मगर जिन्हें ट्रेवलिंग से ज्यादा परफेवशन से प्यार है, कहीं भी

जा सकते है,

चियांग क्या तुम मुझे भी अपनी तरह गायब होना सिखा सकते हो?” जोनाधन ने पुछा

“ऑफ़ कोर्स, अगर तुम सीखना चाहो तो

“प्लीज़ मुझे बताओ क्या करना होगा

“अगर तुम अपनी सोच से तेज़ उड़ना चाहते हो तो खुद के लिए कोई लिमिट मत रखो, ये मत सोचो कि तुम्हारी कोई लिमिट है. खुद को एकदम फ्री कर दो तुम हर जगह हो, हर टाइम हो.

अब जोनाथन रात-दिन यही करने लगा, उसने अपना पूरा फोकस लगा किया. चियांग हमेशा उसके पीछे रहता था, चियांग अपना माइंड एक्सप्लोर कर रहा था. फिर एक दिन सुबह उसे कुछ रियेलाइज हुआ, जोनाथन ने अचानक आँखे खोली.

मैं अब सब कुछ क्लियर देख सकता हूँ! मे परफेक्ट अनलिमिटेड सीगुल हूँ।” वो बेहद खुश था “गुड एल्डर ने उसे देखकर कहा. पहले जोनाथन और चियांग किनारे पर घूम रहे थे फिर दोनों गायब हो गए और क्लिफ पर पहुँच गए. जब तक चियांग और जोनाथन फ्लोक में लौटे, अंधेरा हो चूका था, सूलीवन और बाकि सीगुल्स ने जोनाथन को इतनी जल्दी सीखने के लिए कांग्रेट्स किया.

अगर तुम चाहो तो हम टाइम के साथ भी स्टार्ट कर सकते है” चियांग ने कहा, “तब तक तुम पास्ट और फ्यूचर में फ्लाई कर सकते हो, फिर उसके बाद तुम सबसे इंपोर्टेंट लेसन सीखोगे. काइंडनेस और लव का लेसन, जोनाथन चियांग के साथ रोज़ प्रेक्टिस करता था. एल्डर उसे अपना स्पेशल स्टूडेंट मानता था, और जोनाथन भी पूरे दिल से सीख रहा था. उसने चियांग के हर लेसन जो डीपली एब्ज़ोर्बर र लिया था, फिर एक दिन आया जब चियांग वहां से हमेशा के लिए चला गया, उसके पंखो से इतनी चमक निकल रही थी कि बाकि के सीगुल्स को आंखे कवर करनी पड़ी. और एक ही पल में चियांग हवा में गायब हो गया. जाते-जाते उसने जोनाथन से कहा कीप वर्किंग ओन लव दिन गुजरते जा रहे थे. जोनाथन को कभी-कभी धरती पे रहने वाले सीगुल्स की याद आती थी. शायद उनमें से कुछ उसी की तरह सवाल पूछते होंगे. क्या पता उनमें से कोई और भी लाइफ के मीनिंग जानने की कोशिश कर रहा होगा. जोनाथन ने सोचा यही एक तरीका है अपना लव शो करने का अगर वो बाकियों को भी लाइफ के मीनिंग समझने में हेल्प करे तो ये उसकी काइंडनेस होगी. अब जोनाथन को रियेलाइज हो रहा था कि शायद उसका जन्म एक मेंटोर बनने के लिए हुआ है. उसने अपने फ्रेंड सूलीवन को आखिरी बार गुडबाय बोला और वहां से चला गया. इसी बीच फ्लेचेर लेंड (Flatcher Lynd) नाम का एक यंग सीगुल फार क्लिफ की तरफ जा रहा था. वो भी एक बार एल्डर गुल के ऊपर से उड़ा था जिसकी वजह से उसे भी सेंटर ऑफ़ शेम में खड़ा होना पड़ा था. “मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वो क्या सोचते है. उड़ने के लिए सारा आसमान पड़ा है तो मै यहाँ सिर्फ फ्लेपिंग क्यों करूँ?! ये तो एक मच्छर भी कर लेता है! क्या उन्हें दीखता नहीं? ये लोग समझते क्यों नहीं कि जिस दिन जब हम रियल में उड़ना सीखेंगे, चो दिन कितना ग्लोरियस होगा?

और तभी फ्लेचर ने बादलों में से एक आवाज़ सुनी उनके लिए बुरा मत सोचो फ्लेचर लेंड सीगुल! एक दिन उन्हें भी वो नजर आएगा जो तुम्हे नज़र आ रहा है. उन्हें माफ़ कर दो और उन्हें समझाओं” और फिर एक चमकदार व्हाईट सीगुल उसके पास आया. वो कितने आराम से हवा में फ्लोट कर रहा था.

उसका एक पख तक नहीं हिला था फिर भी वो इतनी तेज़ी से उड़ के उसके पास आया. ये क्या है? क्या मै मर गया हूँ? ये हो क्या रहा है”? फ्लेचर हैरान था कि तभी उसने एक सॉफ्ट और बेहद शांत आवाज़ सुनी फ्लेचर लेंड सीगुल (Fletcher Lynd Seagull] क्या तुम उड़ना चाहते हो”?

येस, आई वांट टू पलाई

फ्लेचर लैंड सीगुल (“Fletcher Lynd 5eagull क्या तुम इतना उड़ना चाहोंगे कि अपने झुंड को माफ़ कर सको, लर्न करो और फिर वापस

जाकर एक दिन उनकी हेल्प करो?”

हाँ, बिलकुल” उसने जवाब दिया, “तो फिर आओ! शुरू करते है”,

पार्ट श्री (Part Three)

फ्लेचर लेंड एक अच्छा स्टूडेंट पूव हुआ. वो बड़ा तेज़ था और एकदम हल्का. सबसे इम्पोर्टेंट बात कि उसे सीखने का बड़ा शौक था. फ्लेचर ने 16 पॉइंट वर्टिकल स्लो रोल करने सीख लिए थे, और उन्हें करते टाइम वो काउंट करता था. “..ए..नाइन…टे… देखो जोनाथन में हवा से भी तेज उड़ रहा हूँ…..इलेवन…आई वांट गुड शार्पस्टॉप्स लाइक योर्र्स…ट्वेल्व..बट ब्लास्ट इट आई जस्ट कांट मेक….र्टीन…दीज़ लास्ट थ्री पॉइंट्स….विदाउट…फोर्टी….आआककक!”

यंग सीगुल पीठ के बल गिरा. वो लड़खड़ाया और क्लिफ के अंदर जाकर गिरा. “तुम अपना टाइम वेस्ट कर रहे हो जोनाथन, मै बहुत डम्ब हूँ! मै कभी नहीं सीख सकता. पर जोनाथन भी इतनी जल्दी हार मानने वाला नहीं था. उसने फ्लेचर को बोला” अगर तुम हार्ड पुल अप करोगे तो कभी नहीं सीख पाओगे, तुम्हे थोडा स्मूथ होना पड़ेगा!, याद रखो, फर्म लेकिन स्मूथ! तीन महीने बाद जोनाथन के पास सिक्स और स्टूडेंट्स हो गए थे, सब के सब आउट कास्ट, वो सब भी जोनाथन की तरह फ्लाईंग करना चाहते थे, एक हैप्पी एंड जॉयफुल फ्लाईट, लेकिन वो जोनाथन के लेक्चर से ज्यादा ट्रेनिंग के लिए एक्साइटेड थे. वो इस बात से हैरान थे कि आईडियाज भी विंग्स की स्पीड से उड़ सकते है, जोनाथन उन्हें एक्सप्लेन करने की कोशिश करता था कि उसने कैसे हाई स्पीड से उड़ना सीखा मगर उसके स्टूडेंट्स उसकी बात सुनने के बजाये सो रहे होते थे.

हम सब असल में उस ग्रेट गुल के ही आईडिया से पैदा हुए है, फ्रीडम का एक अनलिमिटेड आईडिया जहाँ हम उड़ने में महारत हासिल करके अपना रियल नेचर एक्सप्रेस कर रहे है और जो भी चीज हमे रोकेगी, हम उसे रास्ते से हटा देंगे. तुम्हारी पूरी बॉडी, बॉडी का हर पंख, सिर्फ तुम्हारा आईडिया है और कुछ नहीं, जैसे ही आईडिया की चेन टूटेगी तुम्हारी बॉडी की चेन भी टूट जाएगी. सारे स्टूडेंट्स इस तरह के लेक्चर सुनते हुए सो जाते थे यहाँ तक कि फ्लेचर लेंड भी लेकिन जोनाथन था कि कभी गिव अप नहीं करता था. एक दिन सुबह-सुबह जोनाथन ने अनाउंस किया कि अब फ्लोक के पास लौटने का टाइम आ गया है.

हम अभी रेडी नहीं है! हेनरी काल्चिन सीगुल बोला हमे कोई वेलकम नहीं करेगा. हम आउट कास्ट है” “हम जहाँ मर्जी वहां जा सकते है और जो चाहे यो बन सकते है. जोनाथन ने उन्हें समझाने की कोशिश की. और इसके साथ ही वो फ्लोक के पास जाने के लिए उड़ गया. लेकिन उसके स्टूडेंट्स अभी उतने कॉफिडेंट नहीं थे. किसी ने भी आज तक रूल नहीं तोड़ा था, 10,000 सालो से आज तक कोई भी आउट कास्ट वापस फ्लॉक ने नहीं लौटा था, लेकिन उन्हें जोनाथन की फ़िक्र हो रही थी, उसे अब अकेले ही एल्डर्स को फेस करना होगा,

तो स्टूडेंट्स ने डिसीजन लिया कि वो लोग हवा में डबल डायमंड फॉर्म करेंगे. जब वो लोग किनारे के पास आए उन्होंने अपने विंग्स फ्लैप किये और फोरमेशन चेंज कर दी. 8,000 सीगुल्स उन्हें देख रहे थे, जोनाथन और उसके स्टूडेंट्स अमेजिंग लूप्स दिखा रहे थे.”शुरुवात के लिए, तुम सब थोडा लेट हो गए हो जोनाथन ने स्माइल करते हुए उनसे कहा. पूरा फ्लोक जैसे शॉक्ड था, ओल्डर सीगुल्स ने उनसे कहा” वो आउटकास्ट बर्ड्स है! और वो वापस आ गए है। और ये…..ये नहीं हो सकता!

और यंगर सीगुल्स बोले वेल, बेशक ये आउट कास्ट है, लेकिन उन्होंने ऐसे उड़ना कहाँ से सीखा?” इस पर एल्डर सीगुल्स बोले” उन्हें इग्नोर करो. आउट कास्ट गुल से बात करने गुल भी आउट कास्ट माना जाएगा और उसे भी पलोक के रूल्स तोड़ने के लिए गिल्टी माना जाएगा, सारे सीगुल्स ने अपना मुंह फेर लिया था लेकिन जोनाथन एक्सरसाइज करता रहा, मार्टिन गुल लो स्पीड पलाइ कर रहा था जबकि चार्ल्स रोलैंड गुल उडकर ग्रेट माउंटेन विड तक पहुँच गया था, और प्लेचर लेंड ने एक ट्रिपल कार्टव्हील किया. प्रेक्टिस के वाद आउटकास्ट ग्रुप किनारे पर आके बेठ गया. जोनाथन ने फिर से अपना लेक्चर स्टार्ट कर दिया था. फ्लेचर और बाकि के गुल्स पूरे ध्यान से सुन रहे थे. कुछ क्रेजी आईडियाज उन्हें बिलकुल समझ नहीं आ रहे थे, लेकिन कुछ आईडियाज उन्हें वाकई में बड़े अच्छे लगे, एक रात की बात है, जोनाथन ने नोट्स किया कि यंग सीगुल्स उसका लेक्चर बड़े ही ध्यान से सुन रहे थे, वो लोग अंधेरे में चुपचाप बैठे रहे, जब सन राइज़ हुआ तो सब एक-एक करके उड़कर चले गए. आउट कास्ट गुप के रिटर्न के एक महीने बाद एक यंग सीगुल ने फाइनली लाइन कोस की.

टेरेंस लोवेल गुल ने जोनाथन को बोला कि वो उसे उड़ना सिखाये. उसके तुरंत बाद ही उसे भी आउट कास्ट कर दिया गया. एक और यंग सीगुल जोनाथन के पास आया. किर्क मेनार्ड के एक विंग टूटा हुआ था, वो खुद को ड्रेग करते हुए किनारे तक पंहुचा. “हेल्प मी, मुझे इस दुनिया में सबसे तेज़ उड़ना है”,”तो फिर आ जाओ” जोनाथन ने कहा.”मेरे साध ऊपर चढ़ जाओ और फिर हम शुरू करते है” “तुम समझ नहीं रहे, मेरा विंग, में अपना ये विंग मूव नहीं कर सकता” “किर्क मैंनाईड मुल, तुम जो चाहो कर सकते हो, तुम्हे पूरी फ्रीडम है, तुम् अपना टू सेल्फ बनोगे, अभी इसी वक्त और कोई तुम्हे रोक नहीं सकता. “क्या तुम ये बोल रहे हो कि मैं उड सकता हूँ “हाँ, मै कह रहा हूँ कि तुम फ्री हो जोनाधन बोला. किर्क ने अपने विंग्स स्प्रेड किये और फील किया कि वो ऊपर उठ पा रहा है. वो ऊपर उठता गया और 5000 फीट ऊपर जाकर वो हवा में चिल्लाया “आई केन फ्लाई! सुनो! आई केन फ्लाई!”

सारे सीगुल्स सोते सोते उठ गए थे. रात को जोनाथन ने फिर अपना लेक्चर स्टार्ट कर दिया था. उसका लेक्चर सुनने कई सारे यंग सीगुल्स आते थे. अब उन्हें पकडे जाने या आउट कास्ट होने का भी डर नहीं था. उन्हें तो बस जोनाधन की बाते सुननी थी. “सीगुल के लिए उड़ना एकदम नार्मल बात है.

फ्रीडम तुम्हारे नेचर में है और जो भी इस फ्रीडम के रास्ते में आयेगे तुम उसे पीछे छोड़ दो.” मतलब कि चाहे झुंड का कानून ही क्यों ना हो?” कुछ यंग सीगुल्स ने कहा,

“सच्चा कानून वही है जो तुम्हे फ्रीडम की और ले जाय”.

हम तुम्हारी तरह कैसे उड़ सकते है?” तुम तो स्पेशल हो, गिफ्टेड हो, डिवाइन हो”. फ्लेचर लेंड को देखो! टेरेंस लोवे! चार्ल्स रोलंड! ज्यूड ली! क्या वो सब स्पेशल है, गिफ्टेड या डिवाइन है?” नहीं! वो सब तुम्हारी तरह है. फर्क सिर्फ इतना है कि उन्हें ये रियेलाइज हो चूका है कि वो रियल में कौन है और उन्होंने इसकी प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है”

जोनाथन के स्टूडेंट्स डे बाई डे बढ़ते जा रहे थे. उनमें से कुछ ऐसे थे जो जोनाधन को अपना आइडियल समझते थे और कुछ सिर्फ मजाक उड़ाने के सेस में वहां आते थे. फ्लेचर ने इस बारे में एक दिन अपने मेंटोर को बताया “ये लोग बोलते है कि तुम ग्रेट गुल के बेटे नहीं हो! और ये भी बोलते है कि तुम अपन टाइम से हज़ारो साल आगे हो. सब लोग तुम्हें या तो डेविल समझते है या गॉड”.

जोनाथन ने एक आह भरी. उसे अपने बोलने की कुछ तो कीमत चुकानी थी.” तुम्हे क्या लगता है फलेच? क्या हम वाकई अपने टाइम से आगे चल रहे है?” “वेल, इस तरह की फ्लाईंग सिर्फ उसी के लिए है जो इसे डिस्कवर करना चाहते थे. इसका टाइम से क्या लेना देना? शायद हम औरो से हटकर है, बाकि क्योंकि हम बाकि सीगुल्स से डिफरेंट उड़ते है. “असल बात तो यही है पलेच. ये उतनी ही बुरी बात है जितनी कि अपने टाइम से आगे चलना” फिर जल्द ही पलेचर भी क्लास लेने लगा था. उसके पास भी कई यंग सीगुल्स सीखने आने लगे. एक दिन वो उन्हें हाई स्पीड फ्लाइंग सिखा रहा था. उसने सेवन फीट डाइव ली और पानी से कुछ इंच ऊपर ग्लाइड करने लगा. तभी अचानक एक छोटा सीगुल उसके सामने आया.

तो छोटा बच्चा रोते हुए अपनी माँ को ढूढ़ रहा था. टक्कर से बचने के लिए फ्लेचर ने अपने राइट साइड में काफी हार्ड स्नैप करके निकलने की कोशिश की. लेकिन उसका बेलेंस लॉस्ट हो गया और वो काफी स्पीड के साथ एक रॉक से टकरा गया. उसकी आँखों के सामने अँधेरा छा गया था. वो बुरी तरह डर गया था और काफी सेड भी फील करने लगा. अपनी इस हालत पर उसे बहुत दुःख हुआ, कुछ टाइम वो इसी तरह पड़ा रहा जो उसे सदियों की तरह लगे. तभी उसने वही सेम चौइस् सुनी जो जोनाथन से मिलने वाले दिन सुनी थी. “तो क्या मै जिंदा हूँ? पलेचर ने पुछा. “तुम्हारी मर्जी. तुम चाहो तो यहाँ इसी तरह पड़े रहो या जाकर अपने पलोक के साथ वापस प्रेक्टिस करो” आवाज़ ने जवाब दिया. “ऑफ़ कोर्स, मै अपने फ्लोक के पास लौटना चाहता हूँ. मैंने मुश्किल से न्यू ग्रुप को सिखाना शुरू किया है” ।

देरी वेल, फ्लेचर, याद रखो हमने बॉडी के बारे में क्या बोला था? ये सिर्फ एक आईडिया है और कुछ नहीं”. फ्लेचर जैसे नींद से उठा. वो खड़ा हुआ और देखा कि हज़ारो सीगुल्स उसके चारो तरफ खड़े है और जोनाथन उसके साइड में था, वो जिंदा है! मुर्दा पछी जिंदा हो गया। सारे सीगुल्स चिल्ला रहे थे,

“ग्रेट गुल के बेटे ने उसे जिंदा कर दिया!

‘नो! यो किसी गॉड को नहीं मानता! दो एक डेविल है! यो इस फ्लोक को तोड़ने आया है!”

क्राउड उनके और पास आता जा रहा था. हज़ारों डरावनी आंखे और शार्प बीक्स उन्हें किसी भी पल नोच खाने को तैयार थी. और तभी दोनों वहां से गायब हो गए. फ्लेचर को एक खाली बीच दिखा, होले-हौले हवा चल रही थी, समुंद्र की शांत लहरे किनारे की रेत को धीरे से छूकर लौट रही थी.

किसी बर्ड को उसकी फ्रीडम का एहसास दिलाना इस दुनिया का सबसे मुश्किल काम क्यों है? और क्यों उसे ये बात यकीन करने के लिए खुद को प्रेक्टिस का टाइम देना पड़ता है?” जोनाथन ने कहा, तुमने क्या किया ? हम यहाँ कैसे पहुंच गए? तुमने कैसे….”

औरो की तरह ही पलेचर, प्रेक्टिस से”

अगली सुबह हुई, फ्लेचर अभी भी हैरान था.

जोनाथन, याद एक तुमने बहुत पहले क्या कहा था, पलोक से प्यार करने के बारे में, झुंड में वापस लौटकर सबको सीखने में हेल्प करने के बारे में?”

“ऑफ़ कोर्स मुझे याद है”

मुझे समझ नहीं आता तुम बर्ड्स के ऐसे झुंड से कैसे प्यार कर सकते हो जिन्होंने तुम्हे जान से मारने की कोशिश की?’

“ओह, फलेच, तुम ईविल से लव नहीं करते. लेकिन तुम्हे हर सीगुल में कुछ अच्छाई देखनी होगी. तभी तुम उनकी हेल्प कर पाओगे. उन्हें वो दिखा पाओगे जो तुम देख पा रहे हो, लव से मेरा यही मतलब था. जोनाथन ने अपनी बात कंटीन्यू रखी.” “मुझे याद है एक यंग तेज़ बर्ड हुआ करता था, जिसका नाम था फ्लेचर. उसके दिल में बहुत गुस्सा और नफरत भरी थी. लेकिन एक दिन उसे अपना टू नेचर मिल गया उसने अपना हेवन क्रियेट किया और अब वो पूरे पलोक को लीड करने के लिए रेडी है.

ये सुनकर फ्लेचर की बोलती बंद हो गयी” मैं और लीडर? क्या मतलब? तुम यहाँ लीडर हो. तुम ऐसे छोड़ के नहीं जा सकते!” “नहीं जा सकता क्या?

सुनो, तुम्हें मेरी अब और ज़रूरत नहीं है. तुम्हे खुद को हूँढते रहना होगा, रियल और अनलिमिटेड फ्लेचर लेंड सीगुल को. वही तुम्हारा मेंटोर है. तुन्हें उसी को समझना होगा और उसे बनने की प्रेक्टिस करनी होगी. और इसी के साथ जोनाधन की बॉडी भी चमकने लगी. दो सर से पैर तक शाइन करने लगा और धीरे-धीरे ट्रांसपेरेंट हो गया. उन्हें मेरे बारे में बेकार की अफवाहे मत फ़ैलाने देना या मुझे गॉड मत समझने देना, ठीक है? फ्लेचर? मै बस एक सीगुल हूँ जिसे उड़ना बेहद पसंद है और इसके सिवा कुछ नहीं…शायद

जोनाथन!

फ्लेचर चिल्लाया लेकिन अब वहां कोई लाईट नहीं थी और जोनाथन भी. फ्लेचर कुछ देर वहां ऐसे ही चुपचाप खड़ा रहा और फिर चला आया. किनारे पर यंग सीगुल्स का एक नया ग्रुप उसका वेट कर रहा था,

सबसे पहले तो आपको ये समझना होगा कि एक सीगुल होने का मतलब है, अनलिमिटेड आईडिया ऑफ़ फ्रीडम, आपकी परी बॉडी, विंगटिप से विंगटिप तक कुछ नहीं है सिवा तुम्हारे ख्यालों के. ओके, चलो शुरू करते है”

कंनक्ल्यू जन Conclusion

आपने जोनाथन लिविंगस्टोन सीगुल की खूबसूरत स्टोरी पढ़ी, आपने इसमें सीखा कि फ्रीडम के साथ कैसे उड़ा जाता है, आपको अपने रास्ते की हर रुकावट को दूर करना होगा. तभी आप जो चाहे और जहाँ चाहे जब चाहे वो बन सकते है. आप चाहो तो खुद अपना हेवन इसी दुनिया में क्रियेट कर सकते हो, आप खुद के ही बेस्ट वर्जन बन सकते हो, यही तरीका है परफेक्ट बनने का, यही तरीका है फ्री होने का,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *